Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के मुंगेर जिला के तेतियाबम्बर से गोरीलाल मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि बी.एस.एन.एल का नेटवर्क़ खराब रहता है जब भी कॉल लगाया जाता है कुछ सेकंड के बाद कॉल कट जाती है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।
नरेश आनंन्द कि रिपोर्ट
दोस्तों , अगर आप लोग चाहते हैं कि परिवार में सभी मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहें तो अपनी सोच सकारात्मक रखो. भरपूर नींद लोग और योग, ध्यान जैसी गतिविधियां करनी शुरू करो. और एक बात का ध्यान रखना... शराब, तम्बाखू या किसी भी प्रकार के नशे से खुद को और परिवार को दूर रखना. ये चीजें शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करती हैं. साथ ही मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर करेंगी. जिससे कोविड के प्रति लड़ना मुश्किल हो जाएगा. ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें .
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
हवेली खरगपुर के बहिरा पंचायत के भदौरा ग्राम मैं पिछले कई वर्षों से जिओ का टावर लगा हुआ है आंधी और तूफान के साथ-साथ बिजली की चमक बहुत तेज थी jio टावर पर गिरने के बाद कई टावर का पार्ट्स खराब हो चुका है विभाग के कई कर्मचारी बीते रात्रि से ही टावर में काम कर रहे हैं उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द जिओ टावर का नेटवर्क सेवा शुरू कर दिया जाएगा
हवेली खड़गपुर के बहिरा पंचायत के सरकार भवन में आज 2:00 बजे से किसान निधि योजना के तहत जिन किसानों को ₹2000 या प्रत्येक 4 महीना में साल में 6000 पहिया मिला है उन्हें सूचित किया जा रहा है कि वह अपने आधार कार्ड मोबाइल नंबर लेकर आएं और के kyc करा लें जिससे कि उनका खाता पर आने वाले राशि किसान निधि योजना के तहत बंद नहीं होगा यह जानकारी सीपीएस सुमित कुमार ने दिया
सदर प्रखंड के कई गांव में अग्निशमन विभाग द्वारा गुरुवार को आग लगने के बाद कैसे बचाव करें पर जागरूकता अभियान चलाया गया। गांव के लोगों को आग से सुरक्षा एवं बचाव के उपाय को लेकर बफ्टा के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किए। इस नाटक के माध्यम से गांव के लोग आग से बचाव पा सकते हैं। अग्निशमन प्रभारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि आप लोग आज बताए गए जानकारी को अच्छी तरह से समझ लें । यदि आग लगने की घटना घटित हो जाये तो तुरंत 101 पर डायल कर इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दें। मौके पर अग्निक राकेश कुमार, मुकेश शर्मा ,दयाराम यादव ,शैलेश पंडित ,बफ्टा कलाकार परमानंद परोपकारी, विनोद साह ,लवली ,ऋतुराज सुनील कुमार आदि उपस्थित थे। बताते चलें कि आज बस स्टैंड तौफिर ,हाजी सुभान एवं नौवागढ़ी में जागरूकता अभियान चलाया गया।
Transcript Unavailable.