एक सामान्य समझ है कि कानून और व्यवस्था जनता की भलाई के लिए बनाई जाती है और उम्मीद की जाती है कि जनता उनका पालन करेगी, और इनको तोड़ने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके उलट भारतीय न्याय संहिता में किये गये हालिया बदलाव जनता के विरोध में राज्य और पुलिस को ज्यादा अधिकार देते हैं, जिससे आभाष होता है कि सरकार की नजर में हर मसले पर दोषी और पुलिस और कानून पूरी तरह से सही हैं।

Transcript Unavailable.

गांव आजिविका और हम विषय पर बायोगैस संयंत्र पर विशेष बातचीत के तहत खादी ग्रामोद्योग से एस कुमार सिन्हा जी के साथ विशेष बातचीत

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के पूर्व सराय से विपिन कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनीता देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान सुनीता देवी ने बताया कि वे दूसरे घरों में मजदूरी का काम करती है। उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर तो लिया है लेकिन महंगाई के कारण सिलेंडर रिफिल नहीं करवा पाते हैं।दो साल में मात्र दो ही बार गैस भरवाई है। खाना ,लकड़ी पर ही बनाना पड़ता है। धुँवा से समस्या होती है।

अगर आपको प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से संबंधित और जानकारी चाहिए या फिर कोई सवाल और शिकायतें हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर 1906 और 18002333555 पर कॉल कर सकते हैं. दोस्तों, आप भी इस योजना का लाभ जरूर लें और अगर पहले से ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ ले रहे हैं तो अपना अनुभव बताएं. हमें बताएं कि आपको योजना का लाभ कैसे मिला? और किस तरह की दिक्कतें आईं? साथ ही ये भी बताएं कि क्या आपको नि:शुल्क सिंलेंडर मिल रहें हैं या फिर सरकार की ओर से सब्सिडी राशि मिलने में देरी हो रही है? क्या इस देरी के कारण आपने सिलेंडर खरीदना बंद कर दिया है?

बढ़ती महंगाई की वजह से गरीबों की जिंदगी मुश्किल में हाय रे हाय महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है हर दिन कुछ ना कुछ महंगा होता ही जा रहा है फिर चाहे वह पेट्रोल डीजल या रसोई गैस की कीमत हो या फिर कोई दूसरी वस्तु यदि बीते कुछ दिनों पर गौर करें तो डीजल और पेट्रोल की कीमतों में थोड़ा अंतर तो होता था लेकिन आज यह मामूली सी बात रह गई है जहां तक किसानों के लिए डीजल अनुदान की राशि होती थी वह भी आज के समय में किसानों को वक्त पर नहीं मिल रही है ऐसे में डीजल के दामों में बढ़ोतरी से सबसे ज्यादा किसान ही प्रभावित हो रहे हैं इसी तरह घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें वक्त बेवक्त बढ़ा दी जाती है जोकि रसोई गैस हर वर्ग के परिवारों की जरूरत है इसके बिना रसोई का काम संभव ही नहीं है रसोई गैस की कीमतों में निरंतर वृद्धि से आम लोगों का बजट दिन प्रतिदिन बिगड़ता ही जा रहा है घरेलू प्रयोग में आने वाले 1 सिलेंडर का मूल्य आज लगभग 1092 रुपए है। यह आम उपभोक्ताओं पर बुरा ही आर्थिक बोझ डालता ही जा रहा है गैस सिलेंडर की अनियंत्रित कीमत बड़ी चुनौती देती जा रही है इससे आम आदमी सबसे अधिक प्रभावित है बढ़ती महंगाई की वजह से गरीबों की जिंदगी मुश्किल में है ऐसे में केंद्र सरकार को आम उपभोक्ताओं को राहत देने की जरूरत है धन्यवाद

शरद पवार विचार मंच के प्रदेश संयोजक एनसीपी नेता संजय केशरी के नेतृत्व में बेतहाशा महंगाई के खिलाफ दर्जनों महिला कार्यकर्ताओं ने पुअर हाउस के समक्ष गैस सिलेंडर के साथ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में महिला कार्यकर्ता "रोको महंगी बांधों दाम नहीं तो होगा चक्का जाम", "और कितने अच्छे दिन दिखाओगे मोदीजी", "महंगाई घटाओ मोदीजी" आदि नारे लगा रही थी।आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए एनसीपी नेता संजय केशरी ने कहा कि बेतहाशा महंगाई सबसे ज्यादा परेशान महिलाओं को ही कर रही है और रसोई गैस का दाम ग्यारह सौ रुपए हो जाने से महिलाओं का आक्रोश चरम पर है। महिला नेत्री संयुक्ता कुमारी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि मोदीजी के अच्छे दिन का सबसे बड़ा शिकार हम महिलाओं को होना पड़ रहा है इसलिए मोदीजी से प्रार्थना है कि अच्छे दिन के जुमलेबाजी से हम महिलाओं को माफ कर दीजिए। सोनी सिन्हा एवं राधा देवी ने कहा कि रोज-रोज की महंगाई से हम महिलाएं बर्बाद हो रहीं हैं और हमारे घर का बजट लगातार घाटे में चल रहा है। शोभा देवी एवं बेबी देवी ने कहा कि रसोई गैस और खाने-पीने के सामानों के दामों में इसी तरह बढ़ोतरी होती रहेगी तो हम महिलाओं को सड़कों पर उतरना ही पड़ेगा।

बिहार राज्य के जिला मुंगेर से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि रसोई गैस हर वर्ग के परिवारों की जरूरत है इसके बिना रसोई का काम संभव नहीं है रसोई गैस की कीमतों में नियंत्रण वृद्धि से आम लोगों का बजट बिगड़ गया है घरेलू प्रयोग में आने वाले 1 सिलेंडर का मूल्य लगभग ग्यारह सौ रुपए है जबकि पिछले महीने ₹989 पर सिलेंडर था आज यह आम उपभोक्ताओं पर बड़ा आर्थिक बोझ है गैस सिलेंडरों की अनियंत्रित की कीमत बड़ी चुनौती दे रही है ऐसे में केंद्र सरकार को आम उपभोक्ताओं को राहत देने की जरूरत है.

हवेली खरगपुर के रघुनाथपुर निवासी दिलीप कुमार पासवान बताता है कि वह 1 सप्ताह पहले 19 केजी वाला गैस भरवाया था ग़ालिमपुर इंडियन गैस एजेंसी के पास लेकिन गैस सिलेंडर मात्र 1 सप्ताह में खत्म हो गया जबकि पहले भी उसी सिलेंडर को उसी के पास भरवाते तो एक महीना से ज्यादा चलता था लेकिन इस बार 1 सप्ताह में ही खत्म हो गया एजेंसी के मालिक को शिकायत करने के बाद भरोसा दिलाया है कि जांच पड़ताल के बाद करवाई किया जाएगा