समाज के हर वर्ग के लिए जनजागरण का कार्य कर रही है मोबाइल वाणी - अधिवक्ता मधुकर गायकवाड़

Transcript Unavailable.

अनियंत्रित ट्रक ने मारी मवेशी घर में ठोकर एक की मौत दो की हालत नाजुक

धरहरा :- धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गौरैया के जंगल से दो दिन पूर्व स्थानीय लकड़हारो ने भालू के नवजात बच्चे को उठाकर गांव ले आए थे इस बात की जानकारी जब वन विभाग की टीम को मिली तो तत्काल वन आरक्षी के द्वारा भालू के बच्चे को कब्जे में लिया गया।भालू के बच्चे को जंगल से लेकर आने की सूचना जब आस-पास के गांवों में फैली तो गांव में दहशत जैसा माहौल बन गया है। ग्रामीणों की मानें तो भालू अपने बच्चों नहीं देख कर काफी उग्र हो गई होगी जो जंगल जाने वाले स्थानीय लकड़हारो के लिए समस्या है। आसपास के ग्रामीण वन विभाग से अनुरोध की है कि जल्द से जल्द भालू के बच्चे को जंगल में छोड़ दिया जाए जिससे स्थानीय लकड़हारो के साथ साथ ग्रामीण भी सुरक्षित रह सके। गौरैया गांव के बूढ़े-बुजुर्गो की मानें तो वर्षों पूर्व इसी तरह बाघ के बच्चे को लकड़हारे उठा ले आए थे तब महीनों तक बाघ गांव में उत्पात मचाया था।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

अधेड़ को बंदर ने काट कर किया जख्मी इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती

नगर परिषद् क्षेत्र में मुरली मनोहर ठाकुर

मच्छरों के जैसा दिखने वाला एक मक्खी है जो कि धान का प्रमुख कीट माना गया है जिसके चलते अधिकतर धान की फसलें मैं उपज की कमी पाई गई है इसका पता सबसे पहले बिहार राज्य के मुंगेर मुंगेर जिले में देखा गया उसके बाद पूरे बिहार में इस कीट का प्रकोप बढ़ता चला गया सुनिए खगरिया जिले से पवन कुमार पासवान की यह रिपोर्ट.....

ऑटो से पशु बरामद मामले में चालक एवं उप चालक को पुलिस ने भेजा जेल