Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
सरकार भले ही आदिवासियों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चला रही हो लेकिन सरजमीन पर हकीकत कुछ और ही है विशेषकर आदिवासी समाज की महिलाओं की स्थिति आज भी सदियों पुरानी राह पर ही चलकर जीवन निर्वहन करने को मजबूर हैं गरीबी की चक्की में पिस रही ऐसी महिलाएं आज भी पत्ते चुनकर किसी तरह गुजर बसर कर रही हैं दिन भर जंगल में एक पेड़ से दूसरे पेड़ के नीचे शाल का पत्ता चुनकर दिवस व्यतीत कर रहे हैं जहां परिवार के बाल बच्चों के साथ बैठकर पत्तल बनाते हैं दिन भर में दो-तीन सौ पत्तल बना लेते है इतने के बाद भी बाजार की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण इन मेहनतकश महिलाओं को उचित दाम भी नहीं मिल पाता है। प्रखंड समद धपरी डांगरा आदि आदिवासी गांव की महिलाएं आज भी उपेक्षित हैं। डांगरा गांव के सीता देवी बनाते हुए बताया कि परिवार चलाने के लिए कुछ तो काम करना पड़ेगा। इस जंगली क्षेत्र में पत्तल बनाना एक मात्र रोजगार है। जिसमें परिवार के सभी लोग लगे रहते हैं। पत्तल बनाने के बाद बाजार से कई साइकिलवाले आते हैं और 25-30 रुपये सैंकड़ा के हिसाब से पत्तल खरीद कर ले जाते हैं। जिससे परिवार की गाड़ी किसी तरह चलती है।टेटिया बंपर प्रखंड के क्षेत्र के आदिवासी गांव की 20से अधिक महिलाएं अब पत्तल बना कर अपनी जिदगी संवार रही हैं। महिलाओं द्वारा तैयार किए गए पत्तल की शादी सहित अन्य समारोह में काफी डिमांड है। गांव की महिलाएं सुबह में जंगल से सखुआ का पत्ता चुन कर लाती हैं। इस कार्य में घर के पुरुष सदस्य भी मदद करते हैं। इसके बाद पत्ते से भोज में उपयोग किए जाने वाला पत्तल तैयार करती हैं। गांवों में पत्तल तैयार करने का काम आदिवासी समुदाय की महिलाएं करती हैं। महिलाएं बारीक सींक से सखुआ के पत्तों को एक दूसरे से टांक कर पत्तल तैयार करती हैं।
Transcript Unavailable.
नरेश आनंन्द की रिपोर्ट
टेटिया बंपर प्रखंड के टेटिया पंचायत में प्रखण्ड मे सरकार से नियुक्त कर्मीयो के उपस्थिति मे सामाजिक अंकेक्षण किया गया जिसमे मनरेगा ,आवास व पंचायत से संचालित योजनाओ के मानकता ,उपयोगिता व जनसरोकार की योजनाओ के बारे मे घर घर से प्राप्त टिपन्नीयो पर धर्मपाल सिंह के अध्यक्षता मे पवन भगत के देखरेख मे लाभुको ,मजदुरो,रोजगार सेवक रंजीत कुमार,मुखिया शारदा देवी ,संजय सिंह,रामदेव मंडल,भोजल मंडल,जयप्रकाश आर्य, सुखदेव सिंह,गुरूदेव सिंह और ग्रामीणों के समक्ष अंकेक्षण कार्य किया गया । उपस्थित लोगो ने आवास सहित काम की माॅंग किये जिससे पर्व, त्यौहार मे बच्चो को कपड़ा,मिठाई दे सके ।कुछ लोगो ने गोलियों,व पक्की नाला की मांग किये तो कुछेक लोगो ने सोकपिट की मांग किये ।
प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय टेटिया में शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजित किया गया बैठक की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाध्यापक सुमित मानकर के नेतृत्व में किया गया संपन्न हुआ बैठक में स्कूल के प्रधानाध्यापक समित मानकर ने कहा कि सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक शिक्षा का लाभ लेकर बच्चे अपना सर्वांगीण विकास करें जिससे समाज का सर्वांगीण विकास संभव हो सके उन्होंने अभिभावकों को यह बताया कि सरकार की योजना के तहत अब बच्चे लगातार अनुपस्थित रहेंगे तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा अतः बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का प्रयास करें शिक्षक उमाशंकर सिंह ने अभिभावकों से अच्छी शिक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक सुझाव भी मांगा एवं प्रत्येक गार्जियन से कहा कि आप लोग यदि कोई त्रुटि देखते हो या कमी देखते हो तो विद्यालय जाकर उसका अच्छा सुझाव अवश्य दें ताकि उसे पर अमल करके अच्छे ढंग से क्रियान्वित किया जा सके अर्धवार्षिक मूल्यांकन के बाद बच्चों के प्रगति विषयक बिंदुओं पर भी गहन चर्चा की गई एवं बच्चों को प्रगति पत्रक भी बांटा गया बैठक में प्रधानाध्यापक समित मानकर शिक्षक उमाशंकर सिंह अवनीश कुमार सिंह सुनील कुमार शाहनवाज खान शिक्षिका सोनी कुमारी रेणु कुमारी संध्या कुमारी शिक्षा सेवक मिथिलेश कुमार विमल कुमार सचिव प्रियंका देवी अभिभावक विकास कुमार विभूतिभूषण दीपक कुमार पूनम देवी काजल देवी गुड़िया देवी गीत देवी खुशबू कुमारी रीना देवी आदि लोग उपस्थित रहे।
Transcript Unavailable.
ब्रेकिंग मुंगेर: मुंगेर जिला के टेटिया बंवर प्रखंड धापरी गांव से बहने वाली नदी मस्कंदी बांध में डूबने से 12 वर्ष से छात्र की मौत,शव की हुई पहचान, टेटिया बंवर थाना क्षेत्र का मामला घटना की जानकारी देते हुए प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजीत कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने बताया कि युवक सोच के लिए गया था वहीं गहरी पानी में चले जाने के कारण युवक की मौत हो गई है इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दिया गया है वहीं मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है
बिहार राज्य के जिला मुंगेर से मोबाइल वाणी के माध्यम से संवाददाता अविनाश कुमार बता रहें हैं की टेटिया बंपर प्रखंड क्षेत्र के बनगामा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय लोहारा में मंगलवार को मध्यान भोजन खाने से 17 से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी वहीं परिजन के द्वारा जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेटिया बंपर में कराया गया था। इस खबर को संवाददाता ने 19.9.2023 को मोबाइल वाणी पर रिकॉर्ड करवाया था। खबर का असर यह हुआ की इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने एक जांच टीम का गठन किया। अधिकारियों ने विद्यालय पहुंचकर पीड़ित बच्चों एवं ग्रामीणों से बात कर एक-एक बिंदुओं पर गहनता से जांच किया और प्रधानाध्यापक को फटकार लगाया। वही जांच टीम के द्वारा सैंपल ले जाया गया और अधिकारी का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया और जांच के बाद डीएम को रिपोर्ट सौपा जायेगा