बरियारपुर प्रखंड के चौक बाज़ार में आज देर शाम तक ए एस आई शिकेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में संघन वाहन जाँच अभियान चलाया गया।जहां आने जाने वाले दो पहिया वाहनों की कागजात,हेलमेट व मास्क आदि की जांच की गई।जाँच के क्रम में दो बाइक चालक बिना हेलमेट के बाइक चलाते पड़के गए।जिनसे दंडस्वरूप ₹1000 जुर्माना वसूल कर उन्हें मुक्त किया गया।वही वाहन चालकों को प्रशासन द्वारा सलाह दी गई कि सड़क सुरक्षा का पालन करते हुए वाहन चलाये।

बिहार राज्य के मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड के उत्तरी पंचायत से अंकित चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से ग्रामीण वासुदेव सहनी से सरकार के लगये गए नए कोविड गाइड लाइन पर बातचीत की। जिसमें ग्रामीण वासुदेव सैनी जो विकलांग है वह ई रिक्शा चालक हैं जो ई रिक्शा चला कर अपना गुजारा करते हैं उन्होंने बताया सरकार के नियम से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। लॉकडाउन से पूर्व पूरे दिन का ₹1000 प्रतिदिन कमाई करते थे परंतु अब इसका आधे भी नहीं हो पाता है।

बरियारपुर:एसबीआई रामपुर कलान शाखा के एक अधिकारी सहित बरियारपुर के 12 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। एसबीआई रामपुर कलान शाखा के प्रबंधक ने बताया कि एक अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने की सूचना आने पर शाखा को सैनिटाइज करा दिया गया है। वहीं बरियारपुर पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच में बरियारपुर के 11 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसमें रघुनाथ 70 वर्षीय रघुनाथपुर की महिला एवं 56 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। इसके अतिरिक्त आशा टोला के 25 वर्ष का युवक, महदेवा की एक 45 वर्षीय महिला सहित अन्य शामिल थे।

बीते मंगलवार को बरियारपुर रेलवे स्टेशन के समीप दानापुर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्रियों के साथ हुई भीषण लूट कांड के बाद शुक्रवार को ईस्टर्न रेलवे के आईजी ए एन मिश्रा बरियारपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां से वह पैदल दलबल के साथ लोहा पुल घटनास्थल पर गए। उन्होंने घटना के बारे में स्थानीय रेल पुलिस के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली घटना कितने बजे हुई, घटना में शामिल अपराधियों की उम्र क्या रही होगी। क्या अपराधियों ने चेन पुलिंग कर लूटपाट की। इसके अलावा और कई बिंदुओं पर पूछताछ की गई आईजी श्री मिश्रा ने कहा ट्रेन में लूटपाट करने वाले अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे। जगह-जगह छापेमारी की जा रही है गौरतलब है कि मंगलवार की रात दानापुर भागलपुर इंटरसिटी लोहा पुल के पास चेन पुलिंग कर अपराधियों ने यात्रियों से लूटपाट तथा मारपीट किया गया था। घटना को लेकर यात्रियों में आक्रोश था। रेल के आईजी ने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था मिलेगी कहां की तत्काल बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बल को बढ़ाया गया है। यात्रियों को हर संभव मदद मिलेगी इसके बाद रेल आईजी ने स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार से भी घटना के बारे में जानकारी ली। स्टेशन पर मौजूद सुरक्षा व्यवस्था के बारे में पूछा। इस अवसर पर ए एस सी एके सिन्हा कमांडेंट राहुल राज आदि लोग मौजूद थे।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद परिसर बरियारपुर में आज शिवर के माध्यम से 245 लोगों की कोविड जाँच हुई।जिसमें एंटीजन 150,आरटीपीसीआर 85 व ट्रूनेट 10 के सैम्पल लिए गए।जो जाँच के लिए पीएमसीएच पटना व सदर अस्पताल मुंगेर को भेजा गया।इस आशय की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने दी।

बरियारपुर प्रखंड के ब्रह्मस्थान गांव आज भावी जिला परिषद उम्मीदवार सुजाता कुमारी के करकमलों द्वारा ब्रह्मस्थान क्रिकेट क्लब का शुभारंभ उनके द्वारा फीता काटकर किया।इस अवसर पर उनके समर्थकों द्वारा उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर उनके साथ उनके ग्रामीण व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।वहीं बीएसबी ब्रह्मस्थान व बीसीसी विजयनगर के बीच क्रिकेट का मैच खेला गया।

जहाँ जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलो में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। विभिन्न तरह के नियम व शर्ते लागू किए गए हैं। वही बरियारपुर प्रखंड के कालीस्थान सब्जी मंडी में इस नियम व गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही है। स्थानीय प्रशासन अभी तक अलर्ट नहीं हुआ है। यहां बिना मास्क के लोग खूले आम घूम रहे हैं। शारीरिक दूरी का कोई पालन नहीं हो रहा है।

मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग 80 पर आज ब्रह्मस्थान मंदिर के सामने मुंगेर की ओर से बरियारपुर आ रहे BR 08C 4463 हीरो होंडा बाइक के चालक दिलीप कुमार घर दलहत्त्ता निवासी जो स्वतः अनियंत्रित होकर एनएच पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए।जिससे उनके सिर में काफ़ी चोट लग गई।जिसे ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर में इलाज के लिए ले जाया गया।

अंकित चौधरी

अंकित चौधरी