जमालपुर में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वट वृक्ष का पर्व बट सावित्री का पर्व आज गुरुवार को जिले भर एवं जमालपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में परंपरागत तरीके से मनाया गया सुहागिनों ने व्रत रखकर वटवृक्ष की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की इस दौरान ईश्वर से अखंड सौभाग्य एवं परिवार में सुख समृद्धि की कामना की गई जमालपुर के छोटी केशोपुर साईं धाम मंदिर मे बट वृक्ष की पूजा के लिए महिलाओं का ताता लगा रहा

धरहरा (संवाददाता):-जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ अजय कुमार सिंह के निर्देश पर धरहरा प्रखंड के ईटवा पंचायत के ईटवा महादलित टोला और ईटवा सुन्दरडीह महादलित टोला में मास्क का वितरण किया गया। मास्क वितरण के दौरान कांग्रेस के जिला युवा महासचिव बंकिम सिंह उर्फ कन्हैया,सारोबाग पंचायत के पंचायत अध्यक्ष सुकेश सिंह, कांग्रेस नेता सह समाजसेवी अनुज सिंह एवं कांग्रेस नेता ब्रजेश सिंह मौजूद थे। कांग्रेस नेताओ ने मास्क वितरण कर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि इस महामारी में घर पर रहना ही सबसे सुरक्षित रहना है, बेवजह घर से बाहर न निकले।समय-अवधि के अंदर ही अपने जरूरत के सामानों की खरीददारी कर जिला प्रशासन के द्वारा जारी गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन करें। नेताओं ने कोविड-19 के प्रति महादलित बस्ती के लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में अपना कोरोना जांच करवाएं तथा किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर तुरंत धरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर चिकित्सकों से मिलकर उचित सलाह लें। कांग्रेस नेताओ ने लोगों से यह भी कहा कि हम सबके विधायक डॉ अजय कुमार सिंह इस विपदा से भरी महामारी में हम सबके साथ है

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के जमालपुर से एक श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहतें है कि खेदी लाल नाम के एक मरीज 1 सप्ता से बीमार है उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है और उनका ऑक्सीजन लेवल 80 से 85 के बिच में रह रहा है।घर पर ही आइसोलेट कर के इलाज किया जा रहा है इसलिए ऑक्सीजन की बहुत आवश्यकता है क्यूंकि कही भी ऑक्सीजन मिल नहीं पा रहा है पैसे से भी ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है ना ही डॉक्टर मरीज को देख रहे है हॉस्पिटल की स्थिति बहुत खराब है।

डेढ़ वर्षों से राशन से वंचित मजदूर का परिवार। अपनी दर्द बंया करते पार्वती सुनें..

कलाकार की मौत से हिला कला जगत गंगा रजक । जमालपुर। कोरोना काल में लगातार कलाकार की मौत से कला जगत सन्न हैं और कलाकार मायूस। जानकारी के अनुसार मुंगेर जिले के प्रसिद्ध कलाकार चंद्रिका मिश्र उर्फ चंडी मिश्र की निधन की खबर मिलते ही सभी मायूस हो गए। चंद्रिका मिश्र मुंगेर जिले के नामी कलाकारों में शामिल थे। इनके पिता बुलबुल महाराज प्रसिद्ध तबला वादक थे। जिनका नाम राष्ट्रीय स्तर पर था। जानकारी के अनुसार चंडी को भारतीय रेल कला कोटे के तहत नौकरी दी गई।और वो भारतीय रेल गोरखपुर में अपनी सेवा दे रहे थे।ज्ञातव्य हो कि भारतीय ईस्टर्न रेल की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पा चुके हैं।जिसके बाद वो मुंगेर का गौरव बने। इनके थिरकते अंगलियों से दर्शकों श्रोताओं वाहवाही को मजबूर हो जाया करते थे। जिले के युवाओं में सबसे तेजतर्रार गिनती होती थी। इनके जाने के बाद बुलबुल महाराज का एक चिराग बुझ गया तथा बुलबुल महाराज हिन्दुस्तान में नामचीन हस्ति थे।राष्ट्र के नेमफेम के आर्टिस्ट इन्हें जानते थे। सुगम संगीत के प्रसिद्ध गायक निर्मल जैन ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा चंडी उम्र (50) युवा तबला सम्राट थे तथा देश के प्रसिद्ध मृदांग कलाकार बुलबुल महाराज के पुत्र थे। ये कथक परिवार एवं फारुखवाद घराने से आते थे। इन्हें संस्कार भारती,ईस्टर्न रेलवे सहित अनेकों कला संस्थानों ने मान सम्मान दिये। चंद्रिका उर्फ चंडी के आकस्मिक निधन से रेलनगर जमालपुर के कलाकारों,बुद्धिजीवी, पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

हाथी का दांत बना जमालपुर रेलवे माल गोदाम। जमालपुर। पूर्व रेलवे जमालपुर माल गोदाम इन दिनों कचरा खाना में तब्दील होते जा रहा है । एक वक्त था। यहां कभी आयात-निर्यात सामानों से गुलजार हुआ करता था और अब वक्त ऐसा आया कि गोदाम अब कचरों में तब्दील होने लगा हैं। प्रवेश द्वार पर इसका नजारा साफ देखा जा सकता है। सन् 1862 ईस्वी में कारखाना स्थापना के साथ ही यहां माल गोदाम की स्थापना की गई थी। जहां से कारखाना सहित अन्य स्थानों पर माल ढुलाई किया जाता था। बदलते व्यवस्था में यह हाथी का दांत साबित हो रहा है।

नयागांव का 5 गली सील। लोगों का संपर्क टूटा। जमालपुर । नयागांव क्षेत्र का वार्ड 13-14 में कोरोना इस कदर हावी हो गया है कि प्रशासन को पाँच गली को सील करना पड़ा । जिससे गांव वासी सकते में हैं। स्थिति ये है कि कोरोना संभल नहीं रहा है । जानकारी के अनुसार नयागांव ठाकुरबारी रोड पास का काली मंदिर गली एवं वद्दीपाड़ा रोड और वार्ड पार्षद आलोक कुमार बगल के गली को सील कर दिया गया। सील किये जाने के बाद दो दर्जन घरों से लोगों का संपर्क टूट गया हैं,तथा आमजन मानष परेशान हैं। जानकारी के अनुसार एक नर्स, दो रेलकर्मी, एवं एक दर्जन से अधिक लोग संक्रमित हैं।वहीं हरिसभा एवं वद्दीपाड़ा में दो मरने की सूचना हैं।जिसमें एक रेलकर्मी भी शामिल हैं।जबकि डीडीसी तुलसी रोड से रेलवे सिनेमा मेन रोड सील नहीं किया गया हैं।जबकि इस रोड में भी किरायेदार व मालिक संक्रमित हैं।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला खगरिया के गोगरी प्रखंड से रविंद्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि खगरिया जिला के गोगरी जमालपुर प्रखंड के कुछ हिस्सों के बगीचों में जाकर जब देखा गया तो बगीचा में लगे आम के पेड़ो में इन दिनों काफी मंजर देखने को मिल रहा है जिससे किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं। ऋतुराज बसंत का शुभागमन होते आम के टहनियों मंजर से लगने लगी है। आम की मंजर बसंत के मंद बयार पर झूमकर एहसास दिला रही है। कि इस बार आम की फसल शानदार होगी जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी झलक रही है। दूसरी तरफ आम का मंजर प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लगा रही है ।बसंत राज में बसंत पंचमी शिवरात्रि तथा होली मनाया जाता है। संगीत में ही एक विशेष राग बसंत के नाम पर बनाया गया है जिसे राग बसंत कहते हैं ।लेकिन इस मौसम में किसान इस बात से भी डर होते हैं कि बदमस्त बसंती बयार आंधी में बदली तो मंजर का धरती पर आ जाएगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

जमालपुर थाना क्षेत्र के धरहरा रोड स्थित छोटी केशोपुर काली अस्थान के निकट मलिक साह के पुत्र रामू शाह के दो मंजिला मकान में मंगलवार को आग लग गई जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया आग पर काबू पाने में स्थान लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा हालांकि बाद में फायर बिग्रेड की टीम भी वहां पहुंची लेकिन स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था बताया जाता है कि रामू साह ने फिंगर चिप्स की एजेंसी लिया था जिसके कारण दो मंजिला मकान में भारी मात्रा में चिप्स के 166 बोड़े रखे गए थे वही बगल में पूजा रूम को स्टोर रूम बनाया गया था परिजनों ने बताया कि पूजा घर में अगरबत्ती या दिए की लौ के कारण वहां रखे चिप्स के बोरों में आग पकड़ लिया जिसके कारण या हादसा हुआ है