बिहार राज्य के जिला खगरिया के गोगरी प्रखंड से रविंद्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि खगरिया जिला के गोगरी जमालपुर प्रखंड के कुछ हिस्सों के बगीचों में जाकर जब देखा गया तो बगीचा में लगे आम के पेड़ो में इन दिनों काफी मंजर देखने को मिल रहा है जिससे किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं। ऋतुराज बसंत का शुभागमन होते आम के टहनियों मंजर से लगने लगी है। आम की मंजर बसंत के मंद बयार पर झूमकर एहसास दिला रही है। कि इस बार आम की फसल शानदार होगी जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी झलक रही है। दूसरी तरफ आम का मंजर प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लगा रही है ।बसंत राज में बसंत पंचमी शिवरात्रि तथा होली मनाया जाता है। संगीत में ही एक विशेष राग बसंत के नाम पर बनाया गया है जिसे राग बसंत कहते हैं ।लेकिन इस मौसम में किसान इस बात से भी डर होते हैं कि बदमस्त बसंती बयार आंधी में बदली तो मंजर का धरती पर आ जाएगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।