तीन घंटे तक होगा रेल चक्का जाम।
जमालपुर रेल कारखाना व शहर को बचाने के लिए एक दिवसीय महा धरना नगर राजद अध्यक्ष मंटू यादव के नेतृत्व में दिया गया। मौके पर मुख्य अतिथि जिला राजद अध्यक्ष देवकीनंदन सिंह,राज्य परिषद नरेश सिंह यादव जिला प्रधान महासचिव डॉ.बम बम यादव ,जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार सुमन,संजय पासवान,जिला प्रवक्ता मंटू शर्मा राजद नेता दीपक सिन्हा मौजूद थे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
इंड्रो पश्चिमी पंचायत के पैक्स उम्मीदवार संजय कुमार ने पंचायत का भ्रमण किया | विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
कारखाना को बचाने सड़कों पर उतरे संघर्ष मोर्चा कारखाना गेट समक्ष की प्रदर्शन। जमालपुर। रेल कारखाना व रेल नगरी के विकास को लेकर वर्षो से संघर्षरत विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों की संयुक्त आवाज जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा ने कारखाना के 160 वें स्थापना दिवस पर 21 सूत्री मांगों को लेकर ढोल-नगारे के साथ कारखाना गेट नंबर एक पर जोरदार प्रदर्शन किया हैं। मोर्चा के संयोजक पप्पू यादव के नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मारवाड़ी धर्मशाला से जुलुस निकाल सडकों पर गगनभेदी नारे लगाते हुए कारखाना गेट नंबर एक पर पहुँच आक्रोश पूर्ण प्रर्दशन करते हुए सरकार और अधिकारियों को कारखाना के भविष्य से खिलवाड़ नही करने की चेतावनी दी। प्रर्दशन स्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए मोर्चा के सयोजक सह पूर्व सपाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा की यहाँ के अधिकारी सरकार के शह पर कारखाना मे प्रदत्त कार्यभार को दूसरे जगह स्थानांतरण करने की साजिश कर नीजीकरण आऊटशोर्शिग एवं ठिकेदारी प्रथा में पूर्णतः कारखाना को ढकेलने कि साजिश कर रहे हैं। श्री यादव ने चेतावनी देते हुए कहा की सरकार जनप्रतिनिधि और अधिकारी कार्यभार के सवाल पर थोथडी दलिले देना बन्द कर साकारात्मक कदम उठाए अन्यथा आन्दोलन झेलने के लिए तैयार रहे। मोर्चा के सह संयोजक जदयू के वरिष्ठ नेता कन्हैया सिंह ने कहा कि जो जमालपुर कारखाना और यह रेल नगरी भारतीय रेल का दिशा और दशा तय किया है आज उसी को मिटाने की साजिश हो रही है। जो शहर वासियों के साथ धोखा है उन्होंने कहा कि मोर्चा की मांगे हमारा अधिकार है। जिसे हम लेकर रहेंगे। वहीं सीपीआई के जिला सचिव कामरेड दिलीप कुमार एंव माले नेता अशोक कुमार ने कहा कि मोर्चा कारखाना का स्वर्णिम भविष्य चाहती है जो रेल हित में राज्य और शहर हित में है। प्रदर्शन के दौरान ही डब्ल्यू पी ओ से गेट नम्बर एक पर आए और मोर्चा नेताओं से वार्ता किया जहाँ मोर्चा नेताओं ने 21 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा जो रेलवे मंत्री पीयूष गोयल के नाम था जिसमें कारखाना को निर्माण का दर्जा रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड मे तब्दील जमालपुर मॉडल स्टेशन का वाईलेग तक विस्तार सफियाबाद को हाल्ट का मुख्य रेलवे अस्पताल को एम्स का दर्जा स्टेशनों पर सुविधाएं नई रेलगाड़ी के परिचालन सहित अन्य मांगे शामिल थी। मौक़े पर राजद गौरेलाल सिंह, जाप के जिला अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव, मनोज कुमार मधुकर रामनाथ राय, अशोक भारत, गणेश पोद्दार मिथलेश यादव मो आजम अमरशक्ति मनोज क्रांति, कुमार प्रभाकर दिनेश साहू राजीव पटवा संजीवन सिह विजय रजक लखन यादव मस्उद्धिन छड्डपन मंडल नकुल यादव सुमित कुमार गौरव यादव सुरेन्द्र महतो रामानंद यादव हिमाशु यादव सत्यजीत पासवान रूपेश कुमार छोटू प्रेम यादव सुबोध ताती आशिष कुमार दिलिप राऊत, गोपाल वर्मा, दिपक साहू बमबम साहू, राजेश साहू प्रदीप कुमार गुंजन यादव अजय सिंह मदन गोपाल ललित तांती भोला ठाकुर शंभु शंकर राजेश साव अरविंद तांती चन्दन कुमार राजन सुरी सौरभ दास छोटू पासवान दुर्गा मंडल, सिपाही यादव विनोद पासवान देवन यादव कृष्ण आजाद मिठ्ठू यादव निरु यादव बिच्छी साहू सहित सौकडो लोग शामिल थे।
रेल कारखाना के 160 वाँ स्थापना पर जमालपुर विकास मंच का तिरंगा पदयात्रा। जमालपुर।जमालपुर विकास मंच के बैनर तले मारवाड़ी धर्मशाला के प्रांगण से जमालपुर रेल कारखाना की स्थापना दिवस पर तिरंगा पदयात्रा जागरूकता अभियान निकाल शहर भ्रमण किया गया। नेतृत्व सरदार मन्नी ने की उन्होंने कहा रेल कारखाना के विकास से ही जमालपुर शहर का विकास है इसलिए जमालपुर रेल कारखाना को निर्माण कारखाना घोषित किया जाए, जमालपुर इरिमी को रेल विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाए तथा जमालपुर डीजल शेड को इलेक्ट्रिक सेट में तब्दील किया जाए, इन सभी नारों के साथ जमालपुर विकास मंच के साथ आज एक ही तिरंगे झंडे के नीचे व्यवसाई , मजदूर युवा अप्रेंटिस, बुद्धिजीवी ,किसान एवं महिलाओं ने अपनी चट्टानी एकता का मुजायरा पेश की है। बजरंगी साह ने कहा तिरंगा पदयात्रा ने जनता को जमालपुर रेल कारखाना के विकास के प्रति जागरूक की हैं।आगे कहा मारवाड़ी धर्मशाला से निकलकर बराट चौक, सदर बाजार, सदर फाड़ी ,जनता मोड़, गुरुद्वारा मोड़, भारत माता चौक , 6 नंबर गेट, स्टेशन मोड़, जुबली वेल, वंशीधर मोड़, होते हुए पुनः श्री मारवाड़ी धर्मशाला में आकर सभा में तब्दील की गई। पार्षद सुदेश मंडल ने कहा मंच द्वारा 14 फरवरी को बराट चौक पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। पदयात्रा में शामिल लोगों ने अपने हाथों विभिन्न तरह के नारे लिखे तख्तियां थे जिसमें जमालपुर की जनता एक हो, युवाओं की चट्टानी एकता जिंदाबाद,व्यवसायियों की चट्टानी एकता जिंदाबाद, जमालपुर रेल कारखाना को निर्माण कर खाना घोषित करना होगा, जमालपुर डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील करना होगा, हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है , आदि गगन भेदी नारे गूंज रहे थे इस पदयात्रा में व्यवसायियों की ओर से साईं शंकर, संजीव कुमार उर्फ बबलू ,संदीप गांधी उर्फ सरदार मनी सिंह, विनय कुमार, विनोद कुमार, कुंदन कुमार, किशोर कुमार, धीरज कुमार, दानेश्वर उर्फ बजरंगी, राज गुप्ता उर्फ चिंटू आदि शामिल थे तो वही जमालपुर तथा मुंगेर के चेंबर ऑफ कॉमर्स के दर्जनों सदस्य जैसे कृष्णा कुमार अग्रवाल, मनोज जैन, अभिषेक साव, वासुदेव पूरी, पूरणमल पंसारी , बंटी कुमार आदि उपस्थित थे वहीं दूसरी तरफ जमालपुर वार्ड पार्षद की ओर से सुदेश कुमार मंडल, बबलू पासवान, राकेश तिवारी, गौतम आजाद, शैलेंद्र तांती, राजेश मंडल, पंकज पासवान उर्फ पंकु, रोहित सिन्हा ,जुम्मन आलम आदि उपस्थित थे तो वही महिलाओं बुद्धिजीवियों तथा युवाओं की ओर से चंदा यादव, ब्रह्मदेव चौरसिया, राजीव नयन, विनय यादव, कृष्णा कुमार, विक्की आनंद, शंकर सिंह, चंदन पासवान ,बम बम यादव ,राजू रमन, प्रमोद पासवान, बंकिम सिंह उर्फ कन्हैया, डॉक्टर कारे लाल, मोहम्मद अनुल, मोहम्मद नौशाद आलम, संजीत पासवान आदि उपस्थित थे।
14 को करेगें रेल चक्का जमाम - पप्पू।
Transcript Unavailable.
मुंगेर से अबोध ठाकुर की रिपोर्ट
जमालपुर नगर पंचायत का वार्ड नंबर 16 में बिहार सरकार का नल जल योजना ग्रामीणों के सामने हुआ टाईटाई फिश
जमालपुर नगर पंचायत का वार्ड नंबर 16 में बिहार सरकार का नल जल योजना ग्रामीणों के सामने हुआ टाईटाई फिश
किसान सलाहकार ने किसान चौपाल का आयोजन कर किसानों के उन्नत खेती की जानकारी दी खगड़िया जिला के गोगरी प्रखंड के जमालपुर पंचायत के कटारी गांव में किसान कृषि सलाहकार के द्वारा एक किसान चौपाल का आयोजन किया गया इस किसान चौपाल आयोजन में खड़ा पंचायत के तमाम किसानों को आमंत्रित किया गया और सभी उपस्थित किसानों को उन्नत खेती की बारीकी से जानकारी दी गई तथा किसान अपने खेत से पैदावार के माध्यम से किस तरह अधिक से अधिक मुनाफा कमा सके इस पर बारीकी से जानकारी दिया गया मैं मोबाइल बानी न्यू से रविंद्र कुमार धन्यवाद