12 संगठनों ने दिया समर्थन निकाला जुलूस।
धरहरा(संवाददाता):जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित काँग्रेस विधायक डाँ अजय कुमार सिंह ने अपने धन्यवाद यात्रा के दौरान जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवो का दौरा किया।काँग्रेस विधायक ने अपने धन्यवाद यात्रा के दौरान पचरुखी,अदलपुर,अमारी सहित विभिन्न गाँवो का दौरा क्रम मे ग्रामीणो से रू-ब-रु होते हुऐ कहा कि आपने जो हमे दायित्व सौपी है उसके लिए मै आपका सदैव ऋणि रहुँगा जिसके लिए मै आपको कोटी -कोटी धन्यवाद देता हूँ।हमे जो दायित्व विधायक के रूप मे सौपी है उसे ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का प्रयास करूगा।बिहार मे महागठबंधन को भारी जीत दिलाने एवं काँग्रेस को मजबुत जनाधार देने के लिए लोगो को धन्यवाद दिया।धन्यवाद यात्रा के दौरान जमालपुर विधायक डां अजय कुमार सिंह का लोग फूल-माला पहनाकर बहुत ही गर्मजोशी के साथ स्वागत भी कर रहे है।सपथ ग्रहण के तुरंत बाद क्षेत्र के लोगो से इस तरह मिलना और जनता का शुक्रिया अदा करना यह बात लोगो को बहुत ही भा रही है।धन्यवाद यात्रा मे जिला युवा काँग्रेस के बंकिम सिंह उर्फ कन्हैया,जमालपुर नगर काँग्रेस अध्यक्ष साई शंकर,प्रोफेसर देवराज सुमन, कॉंग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी शीलवन्त कुमार सिंह,डाँ कारेलाल यादव,धरहरा राजद प्रखंड अध्यक्ष रामबालक यादव,युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार,मुन्ना झा,अनुज सिंह,अनमोल मिश्रा,केशव मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
धरहरा(संवाददाता):ऐतिहासिक रेल इंजन कारखाना जमालपुर में वर्क लोड बढ़ाने के साथ-साथ रेल कारखाना तथा रेल क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं तथा रेल कर्मियों की मांगों के समाधान की दिशा में पहल करने को लेकर जमालपुर विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने मुख्य कारखाना प्रबंधक एस विजय से मुलाकात की।विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने मुख्य कारखाना प्रबंधक को 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए रेल इंजन कारखाना स्थित डीजल पीओएच शॉप को इलेक्ट्रिक पीओएच वर्कशॉप में परिवर्तित करते हुए इलेक्ट्रिक इंजन पीओएच का कार्यभार दिए जाने,रेल मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा रेल इंजन कारखाना जमालपुर को दिए गए एमू तथा मेमू का कार्यभार संपन्न कराने की दिशा में आधारभूत संरचना के लिए फंड उपलब्ध कराने,रेल इंजन कारखाना के अधीन रेलवे उपक्रम के रूप में जमालपुर नया स्थापित रेलवे डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में परिवर्तित किए जाने,ट्रेड अप्रेंटिस तथा एक्ट अप्रेंटिस के लंबित पड़े मामलों की यथाशीघ्र निष्पादन कर बहाली सुनिश्चित करने,रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर को सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का दर्जा देते हुए अस्पताल में पुनः मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर पदाधिकारी, स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की रिक्त पदों पर नियुक्तियां,सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के योग्य सभी चिकित्सीय उपक्रमों से अस्पताल को लैस कराते हुए सभी रेलवे कॉलोनियों में पहले से मौजूद स्वास्थ्य केंद्रों का जीर्णोद्धार कराते हुए वहां योग्य चिकित्सकों की नियुक्ति सुनिश्चित कर नियमित ओपीडी की सेवा आरंभ करने,दिवंगत रेल कर्मियों के आश्रितों की यथाशीघ्र बहाल करने,सीआरआरआई के कार्य के दौरान लापरवाही की वजह से रेलवे से सटे नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 एवं 7 में जलजमाव की जो स्थिति पैदा हो चुकी है और इस जलजमाव के वजह से इन क्षेत्रों में भूमिगत जल भी दूषित हो रहा है।जलजमाव को दूर करने के लिए इन क्षेत्रों में ड्रेनेज सिस्टम निर्माण करने की दिशा में नगर परिषद जमालपुर को एनओसी के माध्यम से अनुमति प्रदान करने,रेलवे बड़ी पुल पर चल रहे निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूरा करते हुए नेशनल इंस्टिट्यूट से गोल्फ ग्राउंड पर सड़क का निर्माण कराने,रेलवे के क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले सभी संपर्क पथों के अलावा नाले का मरम्मतीकरण करते हुए उनका जीर्णोद्धार के साथ-साथ रेलवे के सभी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मांग उठाई है।वहीं सीडब्ल्यूएम से मुलाकात के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि सीडब्ल्यूएम ने आश्वासन दिया है कि सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाया जाएगा।इस दौरान कांग्रेस नेता प्रो देवराज सुमन,कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश महामंत्री ब्रह्मदेव चौरसिया,नगर अध्यक्ष साईं शंकर,वरिष्ठ कांग्रेसी भूपेंद्र सिंह,अरुण मंडल,आर के मंडल एससी-एसटी एसोसिएशन के सचिव चांदसी पासवान सहित राजद नेता विरंजन मंडल, युवा राजद नगर अध्यक्ष राज गुप्ता महासचिव चंदन पासवान मौजूद थे।
धरहरा(संवाददाता):जमालपुर के वर्तमान विधायक डां अजय कुमार सिंह ने धन्यवाद यात्रा के दौरान जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के माताडीह, रघुनाथपुर, सारोबाग, दरियापुर, बरमन्नी, बिलोखर,ईटवा,भलार आदि क्षेत्रो मे जाकर लोगों का धन्यवाद किया।डां अजय कुमार सिंह ने जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा उन्हें पुरा करने का भी आश्वासन दिया।अजय कुमार सिंह जनता से कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से तथा सहयोग के कारण मुझे जमालपुर विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है आपने जो मुझपर विश्वास दिखाया है मै उसे हर संभव पूरा करने का प्रयास करूँगा।मैंने जो चुनाव प्रचार के दौरान जो क्षेत्र के लोगो से वादा किया है उसे धरातल पर उतारूगा।उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के दौरान सभी लोगों से एक ही बात कहा कि मै आपलोगों का प्रतिनिधित्व अवश्य कर रहा हूँ पर आप हमारे मालिक है क्योंकि लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है।धन्यवाद यात्रा के दौरान जनता ने कई समस्याओं से विधायक जी को अवगत कराया।जैसे कि हर घर नल का जल का टंकी का हाथी का दाँत बनकर रह जाना।मौके पर राजद के धरहरा प्रखंड अध्यक्ष रामबालक यादव,युवा राजद अध्यक्ष संदीप कुमार यादव,जमालपुर नगर कॉंग्रेस अध्यक्ष साई शंकर, प्रोफेसर देवराज सुमन,डां कारेलाल यादव,मुंगेर जिला युवा कॉंग्रेस के बंकिम सिंह उर्फ कन्हैया जी,पूर्व जिला पार्षद मनोज पासवान,अनुज सिंह,अनमोल मिश्रा,केशव मिश्रा, किशोरी सिंह आदि उपस्थित थे।
सड़क निर्माण कार्य होने से पसराहा के एनएच 31 पर जाम का पर नजारा ************************************* खगरिया जिला के गोगरी प्रखंड के पसराहा के एनएच 31 पर इन दिनों सड़क निर्माण कार्य होने से भारी वाहनों का आवागमन काफी बाधित देखा जा रहा है बताया जा रहा है कि एनएच 130 के जर्जर स्थिति को सही करने के कारण एक तरफा रोड निर्माण कार्य होने से एक ही तरफ रोड का आवागमन सुचारू रूप से चालू होने के कारण इस एनएच 130 पर आने जाने वाले बड़े गाड़ियों का जमावड़ा देखा जा रहा है बताया जा रहा है कि एक तरफ रोड सही होने के कारण वाहनों का एक तरफ से दूसरे और आने जाने में बड़े गाड़ियों को शायद नहीं मिलने के कारण यहां पर जमावड़ा का स्थिति देखने को मिल रहा है मैं रविंद्र कुमार
मुश्कीपुर कोठी कब्रिस्तान के पास जमाल बाबू बगीचा बना जुआरियों का अड्डा खगरिया जिला के गोगरी प्रखंड के जमालपुर मुश्कीपुर कोठी के कब्रिस्तान के बगल में जमाल बाबू बगीचा में इन दिनों जुआरियों का एक समूह देखने को मिल रहा है बताया जा रहा है कि इन दिनों जुआरी ताश के बहाना इस बगीचे में जुआ खेलने का काम कर रहे हैं कई बार प्रशासन को इसकी भनक लगा जिसके कारण गोगरी प्रशासन के द्वारा कई बार इस बगीचे का गस्ती भी किया गया लेकिन गश्ती के दौरान किसी ने किसी बहाने से यहां के जुआरियों को इनके आने की भनक लग जाती है और सभी भागने में सफल रहते हैं अभी तक कोई भी ठोस करवाई इसके विरूद्ध नहीं हो पाया है मैं खैरियत रविंद्र कुमार मालवणी धन्यवाद
खगरिया के गोगरी जमालपुर में सब्जी विक्रेताओं का अतिक्रमण ************************************* खगरिया जिला के गोगरी प्रखंड में इन दिनों सब्जी विक्रेताओं का अतिक्रमण जबरदस्त देखा जा रहा है बताया जा रहा है कि गोगरी के जमालपुर बाजार जमालपुर रामपुर बाजार में इन दिनों सब्जी विक्रेताओं के द्वारा अपना निजी ठेला और टोकरी में लेकर के सड़कों के बीच सब्जी बेचने का कार्य किया जाता है और पुलिस प्रशासन के कई बार हिदायत करने के बाद भी वाज नहीं आ रहे हैं और सड़कों के बीच सड़कों पर सभी बेचने का काम कर रहे हैं बता दें कि यह सड़क जमालपुर से महेशखूट एनएच 31 होकर गुजरता है और इधर अगवानी सुल्तानगंज में जाता है वही 14 नंबर रोड से मिलता है मुख्य मार्केट होने के बाद भी यहां जाम का नजारा हर दिन आपको देखने को मिल सकता देखा जा रहा है मैं मोबाइल वाणी न्यूज़ खगरिया से रविंद्र कुमार धन्यवाद
ब्रेकिंग न्यूज़ जमालपुर थाना के फुल्का निवासी मनोज यादव के 20 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार को उनके अपने चाचा ने दौड़ा दौरा कर जान ले ली। घटना जमीनी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेजा है।इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
जमालपुर में त्रिकोणीय नहीं चतुष्कोणीय मुकाबला सवर्ण नेता पर रहे भारी। चतुष्कोणीय मुकाबले में शैलेश कुमार अजय कु. सिंह, दुर्गेश सिंह,सुबोध ताँती शामिल हैं। मुंगेर। जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय नहीं बल्कि चतुष्कोणीय मुकाबला होने की संभावना बढ़ गई है और इस मुकाबले के बीच जदयू नेता अपना ही राग अलाप रहे हैं। जो लिंक से हटकर हैंं। मुंगेर जिला क्षेत्र में 28 अक्टूबर को मतदान हुआ। दुर्गा पूजा को लेकर हुए गहमागहमी की स्थिति थी तथा शासन प्रशासन एवं नागरिकों में ऊहापोह की स्थिति थी । इस बीच प्रत्याशी अपनी जीत का दावा अलग-अलग ढंग से कर रहे हैं । जदयू नेता गोपाल मंडल ने कहा कि विधायक शैलेश कुमार 15 से 20 हजार वोट से जीत रहे हैं। जो कई लोगों के गले नहीं उतर रहा हैंं। क्योंकि वोट जिस हिसाब से हुआ है। जीत का आंकड़ा काफी कम होगा। पिछले साल शैलेश कुमार करीब 15000 वोट से जीते थे । उस वक्त जदयू व राजद गठबंधन में थी। वहीं दूसरी ओर भाजपा व लोजपा गठबंधन के प्रत्याशी हिमांशु कुवंर दूसरे नंबर थे। वही सवर्ण वोट भी काफी संख्या में जदयू को दिया गया था। उस वक्त ललन सिंह मजबूत थे और अच्छी पकड़ थी। साथ ही ताँती जाति के लोग जदयू के साथ थे। ठीक विपरीत परिस्थिति के बीच चुनाव हुआ है और कई खेल वेल भी देखने को मिले हैं। इनडायरेक्ट वे में देखा जाए तो कई प्रत्याशी के चेहरे की मुस्कान और दर्जनों वार्ड आयुक्त के चेहरे की मुस्कान फीकी पड़ गई हैंं। जो अलग ही इशारा कर रहा हैंं। चुनाव समीक्षा को देखा जाए तो जमालपुर विधानसभा 2020 के चुनाव में कुल 19 प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें शैलेश कुमार के साथ प्रतिद्वंदी में दो सवर्ण जाति के प्रत्याशी उतरे थे। जिसमें लोजपा प्रत्याशी दुर्गेश सिंह एवं कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार सिंह शामिल है। इन दोनों में दुर्गेश के समर्थक तो खुलेआम जीत का दावा भी ठोंक रहे हैं। जो जदयू को जरा सा भी नहीं भा रहा है। वही कांग्रेस के प्रत्याशी अजय कुमार सिंह मौन है। इन दोनों सवर्णों के बीच वोट बटना तय हैं। जो वोट जदयू का ही कटेगा। वही अनेकों भाजपा के ऐसे नेता थे । जो खुलकर तो नहीं अप्रत्यक्ष रूप में दुर्गेश सिंह के साथ थे और वोटिंग में लोजपा को समर्थन किया। वहीं दूसरी ओर सबसे अहम बात यह रही कि अपने ही घर के लोग बागी हो गए। बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुबोध ताँती चुनाव मैदान में थे। जो पहले राजद में थे।यह वोट 2015 के चुनाव में जदयू को मिला था। इसबार 35 हजार जो ताँती जाति के वोट सुबोध ने सेंधमारी कर दी और खुलेआम जीत का दावा कर रहे हैं ।क्योंकि इस जाति के यही एकमात्र उम्मीदवार थे, साथ ही समाज के लोकप्रिय नेता भी। इस जाति के वोट का नुकसान होने की उम्मीद है। यदि इन्हें ताँती जाति के लोगों ने वोट किया तो किसी के भी जीत का आंकड़ा ज्यादा नहीं होगा। वैसे शैलेश कुमार का कई जगह विरोध भी किया गया। इसके बावजूद वह चुनाव में डटे रहे। अच्छी सफलता मिलने की भी उम्मीद है। लेकिन जमालपुर का यह इतिहास रहा है कि जिसे हराया फिर गले नहीं लगाया भले ही प्रत्याशी को स्वर्ग क्यों नही सिधारने पड़े। वही यह भी चर्चा बाजार में गर्म है कि एक प्रत्याशी के ठेकेदार वोटिंग कराने के लिए घर से नहीं निकले। जिसका हिसाब बाद में किया जाएगा । यह भी चर्चा जोरों से गर्म हैं। शहर में सौ मुँह-सौ बात हो रही है। जिधर जाओ अपने जीत का डंका पीट रहे हैं। मतदाता भी उतने ही तेज और तर्रार है जिधर की हवा देखते हैं। उधर की बात करते हैं। प्रत्याशी के पसीने छूट रहे हैं । वही एक प्रत्याशी ने यह बात कहा कि मैं जीतूंगा तो ताज का सेहरा होगा। ओर यदि वो हारेंगे तो क्या होगा।वहीं जीत का दावा करने वाले प्रत्याशियों में धीरेंद्र कुमार,इन्द्र देव दास, महेश यादव,पप्पु यादव कपिल देव मंडल सहित अन्य भी शामिल हैं।
नप जमालपुर द्वारा जजिया कर 32℅ होल्डिंग टैक्स पर न्याय संगत कार्रवाई करूंगा -अजय सिंह।