जमालपुर विधान सभा क्षेत्र के जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी महेश यादव के लिए चुनावी प्रचार के लिए जन अधिकार पार्टी के राषटीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने धरहरा प्रखंड मतादिह पंचायत के मैदान में चुनावी सभा को सम्बोधित किया ।मात्र 3 माह में गुंडा तंत्र को हटाना पहला प्राथमिकता,बड़े पदाधिकारी से लेकर छोटे पदाधिकारी तक भरस्टाचार समाप्त कर्ण
जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू उम्मीदवार शैलेश कुमार ने धरहरा मे एनडीए पार्टी कार्यालय का उदघाटन के क्रम मे कहा कि विकास ही मेरी पहचान है अपार मत देकर जीताए ताकि मै आपका सदैव ऋणि रहूँ।उन्होने क्षेत्र की जनताओ से कहा कि मैने हर वर्ग के लोगो को सम्मान देकर क्षेत्र का चहुमुखी विकास करने का काम किया है।स्वास्थय, शिक्षा,सड़को का जाल विछाकर बिहार का मान-सम्मान बढाया है। शैलेश कुमार ने कार्यकर्ताओ से आहवान किया कि प्रगति रिपोर्ट के माध्यम से क्षेत्र की जनता से वोट माँगने का काम करे ताकि अन्य विपक्षी दल जनता को दिग्यभ्रमित करने का प्रयास न करे।उन्होने क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओ से क्षेत्र मे हुए विकास कार्यो को जन-जन तक पहुचाने की अपील की,ताकि विपक्षी को जनता को दिग्यभ्रमित करने का मौका नही मिल सके।मौके पर जदयू नेता पारस कुमार,महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष बबीता राय,पुनम देवी, नवीन सिंह,लीलामणि सिंह उर्फ केरलाबाली,आदेश आनंद ,सोनु मंडल,प्रवीण सिह उर्फ डब्बु ,भाजपा के राजेश कुमार सिंह,गरीब ताँती ,सहित जदयू-भाजपा के सैकडो़ कार्यकर्ता मौजूद थे ।
हवेली खरगपुर के जमालपुर विधानसभा के अंतर्गत सभी बूथों पर माननीय नीतीश कुमार का प्रचार प्रसार किया जा रहा है | हर बूथ पर जाकर गाड़ी पर एलईडी के द्वारा 15 साल का कामकाज दिखाया जा रहा है | विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
जमालपुर विधानसभा क्षेत्र मे चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए धरहरा लड़ैयाटांड़ थाना पुलिस अभी से ही सजग हो गई है।धरहरा थाना पुलिस के द्वारा धरहरा थाना क्षेत्र में अवैध महुआ शराब के निर्माण एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
जमालपुर के टैक्स मुद्दा से दिलाऐगें राहत- दुर्गेश। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मंत्री शैलेस कुमार को टक्कर देने के लिए दुर्गेश सिंह मैदान में क्षेत्रभ्रमन किये और जनसंपर्क में बटोर रहे जनता का जन समर्थन।
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने दी रामविलास को श्रद्धांजलि | वंचितों दलितों के मसीहा थे रामबिलास पासवान | विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि धीरेंद्र मंडल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में कूदने जा रहे हैं | 8 अक्टूबर को भरेगें नामांकन। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मामला जमालपुर थाना क्षेत्र का।
फ्लाइंग स्क्वायड मजिस्ट्रेट सह अंचलाधिकारी शंभू मंडल ने थाना में दो लोगों पर दर्ज कराया मामला।