रेल कारखाना के 160 वाँ स्थापना पर जमालपुर विकास मंच का तिरंगा पदयात्रा। जमालपुर।जमालपुर विकास मंच के बैनर तले मारवाड़ी धर्मशाला के प्रांगण से जमालपुर रेल कारखाना की स्थापना दिवस पर तिरंगा पदयात्रा जागरूकता अभियान निकाल शहर भ्रमण किया गया। नेतृत्व सरदार मन्नी ने की उन्होंने कहा रेल कारखाना के विकास से ही जमालपुर शहर का विकास है इसलिए जमालपुर रेल कारखाना को निर्माण कारखाना घोषित किया जाए, जमालपुर इरिमी को रेल विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाए तथा जमालपुर डीजल शेड को इलेक्ट्रिक सेट में तब्दील किया जाए, इन सभी नारों के साथ जमालपुर विकास मंच के साथ आज एक ही तिरंगे झंडे के नीचे व्यवसाई , मजदूर युवा अप्रेंटिस, बुद्धिजीवी ,किसान एवं महिलाओं ने अपनी चट्टानी एकता का मुजायरा पेश की है। बजरंगी साह ने कहा तिरंगा पदयात्रा ने जनता को जमालपुर रेल कारखाना के विकास के प्रति जागरूक की हैं।आगे कहा मारवाड़ी धर्मशाला से निकलकर बराट चौक, सदर बाजार, सदर फाड़ी ,जनता मोड़, गुरुद्वारा मोड़, भारत माता चौक , 6 नंबर गेट, स्टेशन मोड़, जुबली वेल, वंशीधर मोड़, होते हुए पुनः श्री मारवाड़ी धर्मशाला में आकर सभा में तब्दील की गई। पार्षद सुदेश मंडल ने कहा मंच द्वारा 14 फरवरी को बराट चौक पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। पदयात्रा में शामिल लोगों ने अपने हाथों विभिन्न तरह के नारे लिखे तख्तियां थे जिसमें जमालपुर की जनता एक हो, युवाओं की चट्टानी एकता जिंदाबाद,व्यवसायियों की चट्टानी एकता जिंदाबाद, जमालपुर रेल कारखाना को निर्माण कर खाना घोषित करना होगा, जमालपुर डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील करना होगा, हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है , आदि गगन भेदी नारे गूंज रहे थे इस पदयात्रा में व्यवसायियों की ओर से साईं शंकर, संजीव कुमार उर्फ बबलू ,संदीप गांधी उर्फ सरदार मनी सिंह, विनय कुमार, विनोद कुमार, कुंदन कुमार, किशोर कुमार, धीरज कुमार, दानेश्वर उर्फ बजरंगी, राज गुप्ता उर्फ चिंटू आदि शामिल थे तो वही जमालपुर तथा मुंगेर के चेंबर ऑफ कॉमर्स के दर्जनों सदस्य जैसे कृष्णा कुमार अग्रवाल, मनोज जैन, अभिषेक साव, वासुदेव पूरी, पूरणमल पंसारी , बंटी कुमार आदि उपस्थित थे वहीं दूसरी तरफ जमालपुर वार्ड पार्षद की ओर से सुदेश कुमार मंडल, बबलू पासवान, राकेश तिवारी, गौतम आजाद, शैलेंद्र तांती, राजेश मंडल, पंकज पासवान उर्फ पंकु, रोहित सिन्हा ,जुम्मन आलम आदि उपस्थित थे तो वही महिलाओं बुद्धिजीवियों तथा युवाओं की ओर से चंदा यादव, ब्रह्मदेव चौरसिया, राजीव नयन, विनय यादव, कृष्णा कुमार, विक्की आनंद, शंकर सिंह, चंदन पासवान ,बम बम यादव ,राजू रमन, प्रमोद पासवान, बंकिम सिंह उर्फ कन्हैया, डॉक्टर कारे लाल, मोहम्मद अनुल, मोहम्मद नौशाद आलम, संजीत पासवान आदि उपस्थित थे।