धरहरा (संवाददाता):राज्य के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री सह स्थानीय विधायक शैलेश कुमार की पहल पर राशन कार्ड से वंचित लाभुको के लिए शुक्रवार को आवेदन प्राप्ति हेतु दो विशेष काउंटर खोले गए।धरहरा प्रखंड मुख्यालय परिसर में विशेष काउंटर के माध्यम से राशन कार्ड से वंचित गरीब समुदाय के लोगों के लिए आवेदन प्राप्ति हेतु दो दिनो के लिए दो विशेष काउंटर बनाये गये है।धरहरा बीडीओ डां प्रभात रंजन ने बताया कि दो विशेष काउंटर के माध्यम से वैसे लाभुको का आवेदन लिया जायेगा जो अपने क्षेत्र की जीविका दीदी को राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन नही दिये है ।वैसे लाभुक शुक्रवार व शनिवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में बनाये गये दो दिनो के लिए विशेष काउंटर पर अपना-अपना आवेदन जमा कर दे ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ जरुरतमंदो तक पहुँच सके।बीडीओ ने लोगो से अपील किया कि अपनी सुरक्षा का ख्याल रखते हुऐ घर से बाहर निकलने के पश्चात मास्क अवश्य पहने जिससे इस कोरोना वायरस की महामारी से बचा जा सके ।
धरहरा प्रखंड में बिहार सरकार के निर्देशानुसार जीविका के माध्यम से गरीब तक के लोगों को राशन बनाने का काम सौंपा गया लेकिन जीविका के माध्यम से या काम सराहनीय नहीं रहा वह अपने कार्यों को बखूबी से नहीं निभा सका गरीब तबके के लोग के पास आज भी कार्ड नहीं है राशन कार्ड नहीं होने से विशेषकर महामारी कर्बला में यह परिवार तितर-बितर हो गया है जिसे सरकार ने अविलंब राशन कार्ड देकर उनकी मजबूरी समझने का काम किया जा रहा था लेकिन जीविका के सी एम के द्वारा लिखित दी गई चिन्हित की गई राशन कार्ड धारी अमीर परिवार से बिलॉन्ग करते हैं ना कि गरीब परिवार से गरीबों को जीविका दीदी के माध्यम से शोषण करने की बात सामने आ रही है और यह राशन कार्ड योजना जो कम समय में बनी जो सरकार की सोच थी उसे दबा दिया गया इस तरह से गरीबों का काम नहीं हो पाया और राशन कार्ड से वंचित रह गए गरीब
धरहरा (संवाददाता):लाँकडाउन के सफल संचालन को लेकर प्रखंड के पदाधिकारीयो के साथ समीक्षात्मक बैठक धरहरा बीडीओ डाँ प्रभात रंजन की अध्यक्षता मे आयोजित की गई।समीक्षा के क्रम मे बीडीओ ने पदाधिकारीयो को सरकार के निर्देश के आलोक मे कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए अपने -अपने दायित्वो का निवर्हन करने का निर्देश दिया।उन्होने कहा कि स्वास्थ्य ,आईसीडीएस सहित सभी प्रखंड के कर्मीयो व प्रशासनिक विभाग के कर्मीयो ने जो तन -मन के साथ दुसरे राज्यो से आए प्रवासी मजदुरो व अन्य जिले से आने-बाले लोगो का माँनिटिरिंग किया है जिससे धरहरा प्रखंड मे कोरोना महामारी पर विराम लग पाया।बीडीओ ने क्वारेंटीन सेन्टर मे रह रहे प्रवासी लोगो के सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा का भी समीक्षा किया ।समीक्षा बैठक मे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डां महेन्द्र कुमार,सीडीपीओ गुंजन मौली,सीओ अब्बुल हुसेन, थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजुद थे ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
धरहरा (संवाददाता):धरहरा प्रखंड के ईटवा गाँव में लगने वाला हटिया लाकडाउन के कारण लगना बंद हो गया है,जिससे हटिया के द्वारा अपने और अपने परिवार की जीविका चलाने वाले कईयों व्यवसायी की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो गई है।आपको बता दे कि सप्ताह के दो दिन मंगलवार और शनिवार को दशरथपुर ईटवा मे लगने वाला हटिया मे कजरा से धनौरी गाँव तक के ब्यवसायी ट्रेन मार्ग से दाल-चावल से लेकर मसाले को बेचने के लिए आते थे,लेकिन इस कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई इस विषम परिस्थिति में बेचारे ब्यवसायी जो कल तक खाद्य सामग्री हटिया मे बेचकर दूसरो की जीविका को चलाते थे आज वहीं ब्यवसायी दूसरो पर निर्भर हो गये है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
जिला राजद अध्यक्ष डा.देवकीनंदन सिंह,राज्यपरिसद सदस्य नरेश सिंह यादव ,उपाध्यक्ष संजय सिंह उर्फ मुन्ना ,जिला महासचिव सह मीडिया प्रभारी गजेंद्र कु हिमांशु उर्फ अरविंद ने बिहार की डबल इंजन सरकार एवं मुंगेर जिला प्रशासन पे निशाना साधते हुए कहा कि अगर वास्तव में सरकार प्रवासी बिहारी मजदूरों की हितैषी है ,उनके लिए यहीं पर रोजगार सृजन की इच्छा रखती है तो मुंगेर में ही क्यों नहीं नए सिरे से रोजगार की अपार संभावनाओं पर विचार कर रही है। *अनेकों खनिज सम्पदाओं से लैस धरहरा प्रखंड में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं जो कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी विकास का बाट जोह रहे हैं।धराहरा के पहाड़ी इलाकों में कागज बनाने के घास भरपूर मात्रा में यूँ ही बेकार परे हुए हैं। जिसका सदुपयोग कर सरकार चाहें तो यहां कागज की फैक्ट्री लगाकर हजारों लोगों को रोजगार दे सकती है। धरहरा के पहाड़ी इलाके बंगलवा में वर्षों पहले बड़े पैमाने में भेड़ पालन कर कम्बल बनाने का काम होता था। जिससे हजारों लोगों को रोजगार भी मिल रहा था ।,जो कि सरकार के उपेक्षा तथा सहयोग नहीं मिलने के कारण बंद हो गया है। सरकार चाहें तो पुनः भेड़ पालन को बढ़ावा एवं प्रोत्साहित कर कम्बल उधोग को शुरू करवा सकते हैं।धरहरा क्षेत्र में ही शिलेट के पटिया का पहाड़ है ।सरकार शिलेट की फैक्ट्री लगाकर हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
धरहरा (संवाददाता):लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के बंगलवा गांव से बाइक चोरी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि भागलपुर में लगातार बाइक चोरी की घटना से पुलिस परेशान थी। इसी दौरान सीसीटीवी फुटेज से सुल्तानगंज का विनोद कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ के पश्चात उसकी निशानदेही पर बंगलवा गांव में छापेमारी की गई। हालांकि छापेमारी के दौरान एक मुख्य आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। स्थानीय पुलिस के सहयोग से भागलपुर के आदमपुर थाना पुलिस ने बंगलवा के अनिल कुमार एवं कटहरा के फूटूस यादव को चोरी के एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस दोनों युवकों को गिरफ्तार कर भागलपुर अपने साथ ले गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनिल कुमार बाइक मिस्त्री है। चोरी के सभी बाइक का पार्ट्स उलटफेर कर ठिकाने लगाने का काम करता था। पुलिस गिरफ्तार लोगों से कड़ी पूछताछ कर रही है। इस बाबत लड़ैयाटांड थानाध्यक्ष मजहर मकबूल ने चोरी की बाइक बरामद होने की पुष्टि भी की है।
Transcript Unavailable.
धरहरा(संवाददाता):प्रखंड मुख्यालय धरहरा मे राशन कार्ड से वंचित लोगो ने अपने हक व अधिकार को लेकर किया प्रदर्शन।धरहरा दक्षिण पंचायत के अनुसूचित जाति ,अल्पसंख्यक समाज की महिलाओ ने राशन कार्ड की माँग को लेकर प्रदर्शन के क्रम मे कहा कि कोरोना वायरस ने जहाँ हर वर्ग व समुदाय के लोगो के बीच आर्थिक समस्या उत्पन्न कर दी है और सरकार लोगो को मदद करने के लिए अपना तिजौरी खोल कर जरुरत मंद लोगो को मदद कर रही है परंतु हमलोगो को राशन कार्ड नही रहने के कारण सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजना से वंचित रहना पड़ रहा है । अल्पसंख्यक समुदाय की महिला रूबाना खातुन ,जरीन खातुन ,मुस्कान खातुन, सुनीता देवी, प्रियंका देवी, मीणा देवी ,उमा देवी सहित अन्य महिलाओ ने कहा कि कोरोना जैसी खतरनाक महामारी मे जहाँ सभी काम कार्य बंद है और हमलोगो को लाँकडाउन के तहत घरो मे रहना पड़ रहा है।मजबुरन राशन कार्ड के लिए हमलोगो को अपने अधिकारो के लिए घर से निकलकर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करना पडा़।महिलाओ ने कहा कि संबंधित एक नम्बर वार्ड की जीविका दीदी को राशन कार्ड बनाने हेतु माँगे गए संबंधित कागजात दिये है परंतु राशन कार्ड नही बना।वहीं महिलाऐ अबिलम्ब कार्ड बनाने की माँग कर रहे थी।प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संदीप कुमार ने लोगो को आश्वस्त किया कि अबिलम्ब राशन कार्ड से वंचित लोगो को राशन कार्ड बनाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ दिलाया जाएगा ।
धरहरा(संवाददाता):सरकार के नौकरशाह की उदासीनता के कारण धरहरा दक्षिण पंचायत के वार्ड नम्बर एक की मसोमात नुरजहाँन खातुन अपनी पुत्री के साथ विधवा पेशन के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगातार लगा रही है ।धरहरा निवासी नुरजहाँन खातुन ने बताया कि जुलाई माह 2019 तक सरकार द्वारा हमे पेंशन राशि मिली परंतु लगभग एक वर्ष होने को है लेकिन आज तक पेंशन राशि हमे नही मिल पाया जबकि मुखिया के दरबाजे से लेकर बीडीओ आफिस तक अपने पेंशन राशि के लिए कितने दिन चक्कर लगाने व बीडीओ के समक्ष फरियाद करने के साथ ही सभी कागज देने के बाद भी हमे पेंशन राशि का भुगतान एक वर्ष होने के बावजूद राशि का भुगतान नही होने से हमारे घर मे भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है । आर्थिक समस्या से जुझ रही नुरजहाँन खाँतुन ने बताया कि राशन कार्ड से भी हमलोग वंचित है।अगर राशन कार्ड भी बन जाता तो हमे कम कीमत पर चावल, गेहूँ भी सरकार द्वारा मिलता पर दुर्भाग्य कहे कि इस भ्रष्टाचारी युग मे गरीबो को दो जुन की रोटी भी भ्रष्ट नौकरशाह ने छीन कर सामर्थवान लोगो को देकर गरीबो को और कमजोर करने पर तुले है।असहाय महिला ने जिलाधिकारी राजेश मीणा से इस कोरोना वायरस की महामारी मे निजात दिलाने हेतु विधवा पेशन भुगतान के साथ ही राशन कार्ड बनवाने की गुहार लगाई है ।
महागामा पंचायत के सरपंच एवं धरहरा प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष ने 55 गरीब लोगों के बीच जाकर 2 केजी 500 ग्राम चावल 2 केजी 500 ग्राम आटा 500 ग्राम दाल एक नमक पैकेट 1 किलो गरीबों के बीच वितरण किया गया इस कार्यक्रम में धरहरा प्रखंड में मात्र एक सरपंच एवं सरपंच संघ अध्यक्ष अजय चंद्रवंशी के सहयोग से गरीबों के बीच और असहाय के बीच करो ना महामारी मी घर घर जाकर लोगों को अन्य दान दिया धन्यवाद
