पंकज कुमार सिह

बिहार राज्य के मुंगेर जिले के वार्ड नंबर 18 से रवि कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहते हैं कि उनका नया राशन कार्ड बन गया है। लेकिन वार्ड नंबर 18 के राशन डीलर राशन देने में आना कानी कर रहे हैं

बिहार राज्य के मुंगेर जिले के नवागढ़ी उत्तरी पंचायत से अजित कुमार चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतें है,कि 22 मार्च से लॉक डाउन में फसे हुए थे सूरत में और 22 मई को अपने गांव वापस आये हैं।उनका अभी तक ना जॉब कार्ड नहीं बना है, ना ही काम की कोई सुविधा मिली है ,जिस कारण उनके परिवार को रोजी रोटी की समस्या हो रही है

क्या आप जानते हैं लॉक डाउन में विद्यालय बंद है, लेकिन मध्याह्न भोजन योजना बंद नहीं बल्कि कुछ बदलावों के साथ अब भी हैं संचालित।लेकिन कुछ खामियों और जागरूकता की कमी के कारण कई विद्यार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा। लेकिन बड़ी ही सरलता से इन कमियों को दूर कर आप मध्याह्न भोजन योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना से संबन्धित विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी जानकारी को और उठायें योजना का लाभ।

22 मार्च को पहला लाउड डॉन से 1 जून से शुरू हो रहे पांचवें चरण के लॉग डॉन के बीच आम जिंदगी की परेशानियों को देखते हुए खाद्य सुरक्षा कानून 2013 के आलोक में रोजी-रोटी अधिकार अभियान के तहत कला रामपुर के मुखिया छविनाथ पासवान से विशेष बातचीत को सुनने के लिए मोबाइल वाणी पर बने रहे और सुनते रहे आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल सबसे आगे सबसे पहले हर पल पल की खबरें सुनें 92787 01369 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और तीन नंबर का बटन दबाकर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करें यदि आप स्मार्टफोन उपयोग करता है तो मोबाइल वाणी ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी-बड़ी खबर को ऐप पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबाकर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकॉर्ड करें

धरहरा (संवाददाता):दुसरे राज्यो से अपने घर पहुँचे लोगो को अपने राज्य मे ही मिलेगा काम।उक्त बाते ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री सह जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक शैलेश कुमार ने ग्रामीणों से रू-ब-रू होते हुए कहीं।मंत्री ने धरहरा मे कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में कोरोना वायरस की महामारी को लेकर लम्बी अवधि तक चली लाकडाउन के कारण मै अपनी क्षेत्र की जनता से नही मिल पाया लेकिन लाकडाउन मे रहकर भी मैने अपने दायित्वों का निर्वहन करने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अथक प्रयास से सोलह लाख प्रवासियों को ट्रेन मार्ग से अपने घर वापसी किया गया साथ ही बारह लाख प्रवासी अन्य सुविधाओं के माध्यम से अपने घर बिहार पहुचे। जिसकी सम्पूर्ण ब्यवस्था को लेकर हर संभव प्रयास कर उनके भोजन की ब्यवस्था की गई ताकि किसी को भी कोई प्रकार की दिक्कत न हो।उन्होंने धरहरा बीडीओ डां प्रभात रंजन व सीओ अब्बुल हुसैन को अपने-अपने कर्तव्यों के निर्वहन करने का निर्देश दिया।ग्रामीणों की मांग पर धरहरा बीडीओ को नया राशन कार्ड बनाने हेतु 5 एवं 6 जून को प्रखंड कार्यालय में विशेष काउंटर के माध्यम से राशन कार्ड का आवेदन लेने का निर्देश दिया ताकि कोई भी गरीब लोग सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे।उन्होंने सीओ को सरकारी कार्यो मे जाँचोपरान्त एन ओ सी अविलंब देने का भी निर्देश दिया जिससे कि सरकारी कामो मे रूकावट पैदा न हो।ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री ने लोगों को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के आलोक में दूसरे राज्यों से अपने घर लौटे बिहार के लोगो को रोजगार मुहैया कराई जाएगी।जिसको लेकर सरकार ने जल-जीवन हरियाली,हर घर जल का नल योजना,ग्रामीण कार्य विभाग सहित अन्य विभागों से लोगो को रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है,ताकि लोग अपने घरों मे रहकर ही अपनी जीविका को चला सके।मंत्री ने सभी उद्योगपतियों से बिहार में अपने-अपने उद्योग लगाने का आह्नान किया एवं उद्योगपतियों को आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा हर प्रकार से सुरक्षा प्रदान की जाएगी।क्षेत्रीय दौरे मे जदयू नेता पारस कुमार ,नवीन सिंह ,नीरज यादव ,आदेश आनंद, बाहाचौकी पंचायत के पूर्व मुखिया राजीव रंजन उर्फ डब्लु ,अजय राय ,सरपंच संघ के अध्यक्ष अजय चंद्रवंशी ,भाजपा नेता प्रवीर सिंह ,कंतलाल मंडल ,राहुल यादव, पप्पु यादव सहित जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे ।

मुंगेर क्षेत्र के मय पंचायत का मुखिया अनीता देवी का जनप्रतिनिधि संतोष कुमार से विशेष बातचीत को आप सुन सकते हैं मोबाइल वाणी के मुंगेर की आवाज पर विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक कर पूरी खबर को सुने और बने रहे मोबाइल वाणी के साथ आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल सबसे आगे सबसे पहले हर पल पल की खबरें सुने 92787 01369 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी-बड़ी खबर सुने और तीन नंबर का बटन दबाकर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करें यदि आप स्मार्टफोन उपयोग करता है तो मोबाइल वाणी एप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी-बड़ी खबर को ऐप पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबाकर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकॉर्ड करें धन्यवाद

धरहरा प्रखंड में बिहार सरकार के निर्देशानुसार जीविका के माध्यम से गरीब तक के लोगों को राशन बनाने का काम सौंपा गया लेकिन जीविका के माध्यम से या काम सराहनीय नहीं रहा वह अपने कार्यों को बखूबी से नहीं निभा सका गरीब तबके के लोग के पास आज भी कार्ड नहीं है राशन कार्ड नहीं होने से विशेषकर महामारी कर्बला में यह परिवार तितर-बितर हो गया है जिसे सरकार ने अविलंब राशन कार्ड देकर उनकी मजबूरी समझने का काम किया जा रहा था लेकिन जीविका के सी एम के द्वारा लिखित दी गई चिन्हित की गई राशन कार्ड धारी अमीर परिवार से बिलॉन्ग करते हैं ना कि गरीब परिवार से गरीबों को जीविका दीदी के माध्यम से शोषण करने की बात सामने आ रही है और यह राशन कार्ड योजना जो कम समय में बनी जो सरकार की सोच थी उसे दबा दिया गया इस तरह से गरीबों का काम नहीं हो पाया और राशन कार्ड से वंचित रह गए गरीब

रोजी-रोटी अभियान के तहत मोहली पंचायत के मुखिया बांके विहारी से साक्षात्कार लिया गया उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों के लिए विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक कर पूरी खबर को सुनें और बने रहे मोबाइल वाणी के साथ आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल सबसे आगे सबसे पहले हर पल पल की खबरें सुने 92787 01369 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी सुनें और तीन नंबर का बटन दबाकर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करें यदि आप स्मार्टफोन उपयोग करता है तो मोबाइल वाणी ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी-बड़ी खबर को ऐप पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबाकर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकॉर्ड करें धन्यवाद

धरहरा( संवाददाता): नक्सल प्रभावित महगामा पंचायत के एक दर्जन महादलित परिवारो को पंचायत के सरपंच ने सुखा राशन वितरित किया।महगामा पंचायत के सरपंच अजय कुमार चंद्रवंशी व नौ नम्बर वार्ड की पंच दनमा देवी ने बताया कि खराँट गाँव मे आर्थिक स्थिति से कमजोर लोगो के एक दर्जन परिवार के बीच सुखा राशन के तहत चावल ,मसुर का दाल ,नमक एवं सब्जी खरीदने हेतु राशि दी गई। सरपंच ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी के कारण सभी काम -काज बंद रहने के कारण खराँट के महादलित परिवार दाने- दाने को तरसने लगे जिसको संज्ञान मे लेते हुए नौ नम्बर वार्ड के पंच के पहल पर एक दर्जन परिवारो को चिन्हित कर सुखा राशन वितरिण किया गया ।