धरहरा प्रखंड के युवा नेतृत्व मिथिलेश कुमार के द्वारा पार्ट वन पार्ट 2 करो ना महामारी पर लगातार 39 दिन तक धरहरा रेलवे स्टेशन परिसर में खिचड़ी चावल दाल सब्जी की व्यवस्था किया गया और आने वाले राहगीरों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई और दवा की व्यवस्था भी की गई इस कार्यक्रम में धरहरा थाना अध्यक ्की भूमिका भी सम्मिलित है धरहरा प्रखंड की जनता के सहयोग से लगातार 39 दिन तक सेवा प्रदान की गई 40 वा दिन 300लोगो को पूरी सब्जी बुंदिया रतुआ खिलाया गया जब कि 55 लोगो पार्सल भोजन दिया गया पार्ट 2 की अंतिम तिथि को भोजन की व्यवस्था समाप्त की कर दी गई इस कार्यक्रम को लगातार 40 दिन तक सेवा प्रदान करने वाले मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में भोजपुरी एक्टर राज Max राहुल कुमार वीरू सरवन मुन्ना चिंटू उप मुखिया प्रतिनिधि रणविजय सिंह एवं चिंकू के सहयोग से इस कार्यक्रम को किया जा रहा था जो धरहरा प्रखंड में मानवता का विशाल कायम करते हुए एक इतिहास रचा गया धन्यवाद

कोरोना वायरस की महामारी को लेकर लाॅकडाउन से गरीब परिवारों के बीच उत्पन्न आर्थिक स्थिति को देखते हुए आईसीईसी नेट्रोडेम जमालपुर के द्वारा धरहरा प्रखंड में महादलित गरीब परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया।सिस्टर जेसी के निर्देश पर प्रखंड समन्वयक मनोरंजन मंडल ने ईटवा मांझी टोला में जरूरतमंद परिवारों के बीच 25 पैकेट सूखा राशन दिया।जिसमें 25 किलो चावल दो किलो दाल नमक सहित अन्य सामग्री शामिल था।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मोबाइल वाणी के खबर का हुआ असर।धरहरा से (संवाददाता) राहुल रंजन मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि धरहरा प्रखंड के ईटवा पंचायत के सुमेरिचक निवासी राजेश कुमार बीते दिनों मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित कराया था , जिम में उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली गैस-सिलेण्डर की राशि नहीं मिली थी ,परन्तु जब उन्होंने ये खबर मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया तो उनको ,उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली गैस-सिलेण्डर की राशि मिल गयी। राजेश कुमार मोबाइल वाणी का धन्यवाद् करते है, की उनकी खबर का असर हुआ और उन्हें उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली गैस-सिलेण्डर की राशि मिल गय।

धरहरा(संवाददाता):कोरोना वायरस की महामारी मे जहाँ गरीब समुदाय के लोगो के बीच से हरी सब्जी लुप्त हो गई, इसी को ध्यान मे रखते हुऐ नक्सल प्रभावित माताडीह पंचायत के कुदरतावाद वार्ड संख्या 12 के वार्ड सदस्य महेश यादव व धर्मपत्नी ने सैकडो़ परिवारो के बीच बन्धगोभी का वितरण किया।समाजसेवी महेश यादव ने कहा कि सरकार के कदम से कदम मिलाकर समाज के गरीब समुदाय के बीच मदद पहुँचाना हमारी दिनचर्या मे शामिल हो चुका है इसी कडी़ मे एक छोटा सा प्रयास के रुप मे वार्ड सहित अन्य समाज के बीच एक सौ से अधिक लोगो को हरी सब्जी के रुप मे बन्धागोभी का वितरण मैने अपनी धर्मपत्नी के साथ मिलकर किया ओर जो बन पडे़गा समाज के लोगो को मदद पहुँचाया जाऐगा ।

धरहरा(संवाददाता):लाँकडाउन मे राशन डीलरो के द्वारा उपभोक्ताओ को ससमय उपलब्ध कराने को लेकर सोमवार को जनवितरण प्रणाली विक्रेताओ के साथ धरहरा बीडीओ डाँ प्रभात रंजन ने विशेष बैठक आयोजित किया।बैठक मे मुख्य रुप से प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संदीप कुमार वर्णवाल मुख्य रुप से मौजूद थे।बीडीओ ने सभी डीलरो को निर्देश दिया कि कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुऐ सभी प्रखंड के डीलर सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा मे राशन वितरित कराना सुनिश्चित करे।आपूर्ति पदाधिकारी संदीप कुमार वर्णवाल ने बीडीओ को बताया कि प्रखंड के 55 डीलर मे से 44 डीलर को राशन दुकान तक पहुँच चुका है शेष 11 डीलरो के दुकानो तक तीन दिनो के अंदर राशन मुहैया कराई जाएगी।बीडीओ ने सख्त निर्देश देते हुऐ कहा कि जो डीलरो को खाद्यान्न की आपूर्ति हो चुकी है वे मंगलवार से उपभोक्ताओ को सरकार के निर्देश के आलोक मे निर्धारित दर पर राशन वितरित करे साथ ही जिन 36 डीलर को मुफ्त मे सरकार द्वारा राशन वितरित करने हेतु आवंटित राशन दी गई है वे डीलर लाभार्थियो को राशन कार्ड के अलावा सरकार द्वारा मुफ्त मे दी गई राशन को भी वितरित करना सुनिश्चित करे जो भी डीलर के विरुद्ध राशन वितरण मे धांधली करने का शिकायत मिलेगा वैसे डीलर के विरूद्ध संवंधित पदाधिकारी को कारवाई करने हेतु लिखा जाऐगा।बैठक मे पैक्स अध्यक्ष प्रद्यूमन सिंह,किशोर यादव सहित अन्य डीलर मौजूद थे ।

धरहरा (संवाददाता):धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित गाँव बंगलवा मे प्रसाशन के बार-बार समझाने के बाबजूद लोग नही हो रहे जागरूक।लोग ये समझने को तैयार नहीं हैं कि किसी एक की गलती का खामियाजा कई लोग को भुगतना पड़ सकता है।जबकि धरहरा प्रखंड विकास पदाधिकारी डां प्रभात रंजन,धरहरा अंचलाधिकारी अबुल हुसेन,धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह व लङैयाटाङ थाना अध्यक्ष मजहर मकबूल लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगो के बीच राहत सामग्री वितरित कर लोगों को लाकडाउन का शतप्रतिशत पालन करने की गुजारिश कर रहे हैं,फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं।पदाधिकारी लोगों को सोशल डिस्टेन्शिग बनाये रखने के लिए भी स्वयं प्रखंड क्षेत्र के दुकानदारों को बैंक कर्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे जाकर समझा रहे है,किन्तु कैनरा बैंक बंगलवा मे ऐसा कुछ भी नियम देखने को नही मिल रहा है।यहाँ के लोगो के साथ-साथ यहाँ के बैंक कर्मियों की भी लापरवाही यहाँ देखने को मिल रही है।

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के धरहरा प्रखंड से राहुल रंजन मोबाइल वाणी के खबर के असर को बता रहे है कि बीते दिनों उनके द्वारा धरहरा प्रखंड के बंगलवा पंचायत के लकङकोला गाँव का एक खबर 'कोरोना मे भूखमरी से है परेशान 'मोबाइल वाणी पर प्रसारित की गई थी। जिसमे बताया गया था ग्रामीणों को प्रशासनिक मदद के तौर कुछ भी राहत सामग्री नहीं वितरित की गई है तथा गाँव में कोई डीलर भी नही है। मोबाइल वाणी पर इस खबर के प्रसारण के बाद इस खबर को संबंधित पदाधिकारियों को फॉरवर्ड किया गया थ। जिसके बाद असर देखने को मिला कि बंगलवा पंचायत के मुखिया द्वारा मास्क-साबुन व बिस्कुट का पैकेट ग्रामणो के बीच वितरित किया गया। इस सम्बन्ध में गावं के ही ग्रामीण बता रहे है की मोबाइल वाणी पर खबर के चलने के बाद कल शमा पांच बजे मुखिया द्वारा ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरित की गयी साथ ही ब्लीचिंग के घोल का छिड़काव भी किया गया। जिससे ग्रामीणों में हौसला बढ़ा है इस महामारी से लडंने के लिए।

धरहरा प्रखंड के बंगलवा पंचायत के लकङकोला गाँव मे नही वितरित हो रही है कोई राहत सामग्री,और न ही पदाधिकारी वहाँ की वस्तु-स्थिति का जायजा ले रहे है। विस्तार पूर्वक सुनने के लिए क्लिक करें आडियो पर और सुने पूरी बातचीत।

बिहार राज्य के जिला मुंगेर के धरहरा पंचायत के अबोध गोस्वामी मोबाइल वाणी के माध्यम से पंकज कुमार से साक्षात्कार ले रहे है जिसमें उनका कहना है कि धराहरा महाराणा पंचायत के जगदीशपुर ग्राम में मांझी समाज को पानी पीने के लिए बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।इस समस्या को मोबाइल वाणी पर तीन बार प्रसारित कराया गया था। उसके परिणामस्वरूप उस परेशानी को देखते हुए ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार के द्वारा दो बोरिंग मुहैया कराया गया।इससे अब ग्रामीणों की परेशानी ख़त्म हो गई है।

आज फस्ट जनवरी पर लोग आनंद लेने के लिए ,अलग अलग बयन्जन बनाया जा रहा है ,कहीं खाया जा रहा है , कहि d j तो कहि ठुमके लगा कर आनंद ले रहे है लोग,सभी लोग अपने मन मुताबिक जगह जाकर आनंन्द ले रहे है ।नव वर्ष की खुशियां की बधाइयाँ भी दे रहे हैं