अमारी पंचायत के अदलपुर गांव के बाहर पुल का निर्माण किया जा रहा है डेयरी के वजह से यहां कई बार हादसा हो चुका है कई गाड़ियां फंस चुकी है ठेकेदार लापरवाह दिख रहे हैं कारण बड़ी अनहोनी हो सकता है लेबल नहीं होने के कारण यहां गाड़ी लगातार फसती है धन्यवाद
धरहरा अंचल मैं आज विदाई समारोह का आयोजन किया गया विदाई समारोह में सीआई सुनील कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा बीना देवी कुशल और साहसी मित्र वासी महिला थी इन बातों को रखते हुए सीआई सुनील कुमार बड़े भावुक हो उठे इसी बात को दोहराते हुए पूर्व प्रमुख फूला देवी ने भी बीना देवी को मां की संज्ञा दे दी और वह भी रो पड़ी प्रधानाध्यापक कुमार रामानंद स्मारक प्लस टू विद्यालय धरहरा के द्वारका प्रसाद ने भी बीना देवी को साहसी महिला के रूप में देखा और उन्होंने कहा बीना देवी से सीख लेनी चाहिए सभी महिलाओं को दुख और सुख की घड़ी की बातें वे लगातार हमसे कहा करती थी 30 वर्षों से लगातार प्रखंड और अंचल में कार्यरत थी बीना देवी धरहरा प्रखंड में ज्वाइन की और धरहरा अंचल कार्यालय से रिटायर की अंचल पदाधिकारी अब्दुल रहमान प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन ने भी आए बीना देवी को सुख दुख में साथ देने की बात कही सम्मान में माला पहनाकर रेखा देवी ने किया हिंदू परंपरा के मुताबिक विदाई समारोह में गुलाल लगाने की परंपरा को बरकरार रखा गया सभी को गुलाल लगाया गया मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन अंचल पदाधिकारी मोहम्मद अब्दुल रहमान सीआई सुनील कुमार गुण प्रकाश प्रदीप यादव अनिल सिंह अनिल साव अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे धन्यवाद
5 पंचायत में पैक्स अध्यक्ष का चुनाव संपन्न होते ही सभी पैक्स अध्यक्षों को दिल का धड़कन बढ़ रहा है कौन जीतेगा कौन हारेगा इसकी चर्चा आपस में कर रहे हैं बताते चलें कि धरहरा प्रखंड में माता डीह पंचायत इटवा पंचायत अमारी पंचायत धरहरा दक्षिण और महागामा पंचायत ने पुलिस की कड़ी चौकसी के बाद मतदान करा लिया गया है और आज इन सब पैक्स अध्यक्षों का भाग्य का फैसला धरहरा प्रखंड मुख्यालय में होगा सभी पैक्स अध्यक्षों के द्वारा अपने-अपने दावे ठोकर जा रहे हैं मैं जीत रहा हूं लेकिन आज भाग्य का फैसला धराहरा मुख्यालय मैं होगा
प्रस्तावित 16 तारीख को होने वाली 200 युवाओं का चयन की जानकारी के मुताबिक युवाओं ने चयन प्रक्रिया के लिए धरहरा के गांधी मैदान में 60 आवेदकों ने आवेदन दिया जिसमें 5 को रिजेक्ट कर दिया गया 55 को चयनित कर लिया गया अरुण बरनवाल के मुताबिक उन्होंने बताया चयनित युवाओं को डाक के माध्यम से बुलाया जाएगा इन सभी युवाओं को 8 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी ट्रेनिंग होने के बाद सभी को किसी कंपनी या एयरपोर्ट या ट्राफिक पर लगाया जाएगा जिस दिन से लगाए जाएगा उस दिन से उनका वेतन चालू कर दिया जाएगा वेतन के रूप में 12 घंटे में ₹13500 से लेकर ₹16000 तक वेतन दिया जाएगा पीएफ ईएसआई का पैसा कट कर इन्हें 13500 से लेकर 16000 दिया जाएगा इस प्रकार बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए ग्रुप फोर सिक्योरिटी में भर्ती के लिए आए हुए लोग आनंदित महसूस कर रहे थे कुछ लोग बारी प्रदेश जाने से मुकर रहे थे इस कारण भी संख्या कम पड़ रही थी धन्यवाद
जदयू महिला सेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बबीता राय को बनाया गया बताते चलें धरहरा प्रखंड के बबीता राय जो विगत 1994 से समता पार्टी से लेकर जदयू के पार्टी तक सुख और दुख में भाग लेकर आज जिला अध्यक्ष के पद पर सुशोभित किया गया है जदयू महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पद मिला है बबीता राय लगातार 1994 से लेकर आज तक जदयू के लिए काम कर रही है जदयू जिला अध्यक्ष बनने के बाद उनके पतिदेव सुरेश मंडल ने इस बात की जानकारी दी
धरहरा प्रखंड के औरा बगीचा वार्ड संख्या 3 मैं 11000 बोल्ट तार 440 वाल्ट के ऊपर गिरने से 1819 घर का मीटर जल चुका है और विद्युत विभाग के द्वारा बिल अत्याधिक भेजा जा रहा है जिससे विद्युत उपभोक्ता परेशान हैं
धरहरा प्रखंड के ओरा बगीचा ग्राम में वार्ड संख्या 3 विगत 3 माह पूर्व 11000 वोल्ट की तार 440 वोल्ट के तार पर गिरने के कारण सभी घर के विद्युत यंत्र खराब हो गया जिसकी सूचना स्थानीय विद्युत विभाग धरहरा को दिया गया बताते चलें 3 माह बीत जाने के बाद भी इस पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है ट्रांसफार्मर भी डायरेक्ट है जिससे एक बहुत बड़ी समस्या है कभी भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता है सभी घर के मीटर जल चुके हैं उन्हें अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया है नाही बदली किया गया है
बिहार सरकार द्वारा निर्धारित उचित मूल्य की दुकान में अब अनुचित ढंग से काम किया जा रहा है बताते चलें धरहरा प्रखंड के मात्र इकलौता डीलर पैक्स अध्यक्ष हुसैनपुर घटवारी अजीमगंज के ललन राय के द्वारा सरकारी नियमों को पालन करते हुए 13रुपये में दिया जा रहा है मोबाइल कार्यकर्ता संवाददाता द्वारा जांच पड़ताल में इटवा पंचायत के कुछ डीलर के द्वारा ₹13 पर यूनिट दिया जा रहा बाकी जगह ₹18 पर यूनिट के हिसाब से लूटने का काम डीलर के द्वारा पैक्स अध्यक्ष के द्वारा किया जा रहा है धन्यवाद
धरहरा प्रखंड में पैक्स अध्यक्ष का नामांकन शुरू हो गया है नामांकन की प्रक्रिया कल से हुई है आज भी चलेगी और कल भी चलेगी उसके वाद चुनाव निर्धारित तिथि को की जाएगी हमारी पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष परशुराम सिंह ने किया पूर्व में भी परशुराम सिंह अध्यक्ष रह चुके अपने सहयोगियों के साथ प्रस्तावक धर्मेंद्र मोर्चा अजय कुमार पंडित के साथ अन्य सहयोगियों के साथ दल बल के साथ नामांकन किया नरेश गुप्ता सदस्य प्रदीप सिंह छेदी शर्मा प्रीतम tatti सुरेश सिंह अजय पंडित बाबूलाल सिंह मौजूद थे
धरहरा प्रखंड के बंगाल बा पंचायत में स्वास्थ्य उप केंद्र के पास लक्ष्मण सा एवं उसके भाई के द्वारा नाली का भराई कर दिया गया है जिससे पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है और सड़क पर पानी आ रहा है जिसे बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकता है धन्यवाद
