धरहरा प्रखंड के महरना जगदीशपुर ग्राम के स्वर्गीय नंदलाल गुप्ता के पुत्र द्वारा चावल प्रति किलो 3 रुपए गेहूं 4 रुपए की दर अवैध वसूली कर रहा है बताते चलें लगभग डीलर इसी प्रकार का काम कर रहे हैं और नंदलाल गुप्ता के पुत्र के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है की जा रही है और वजन भी कम दिया जा रहा है
धरहरा :कुपोषण मुक्त समाज बनाने को लेकर बाल विकास परियोजना धरहरा की सीडीपीओ गुंजन मोली के नेतृत्व में रैली निकाली गई ।धरहरा दक्षिण पंचायत के सभी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका व बच्चे ने समाज को कुपोषण मुक्त स्वस्थ ओर मजबूत समाज बनाने के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्रों मे घुम -घुम कर नारे लगा रहे थे कि पोष्टिक आहार व साफ पानी पीऐगे कुपोषण को भगाऐगे ,हर धर पोषण देश हो रोशन ,सीडीपीओ ने ग्रामीण व पोषक क्षेत्र के लाभुको को कुपोषण से वचाव हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही अति महत्वाकांक्षी योजना से लाभ लेने के लिए महिलाओं को जागरूक किया ताकि स्वस्थ व मजबूत समाज बनाया जा सके ।इस मोके पर बाल विकास परियोजना की पयॅवेक्षिका करूणा कुमारी, सेविका वंदना सिंह, रीता कुमारी सहित सेविका सहायिका हर घर पोषण देश रोशन का नारा लगाते हुए लोगों को जागरूक किया ।
धरहरा प्रखंड मे बिजली विभाग के कर्मचारी के खिलाफ लगातार शिकायत एवं जनता के आक्रोश को देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम मुरारी प्रसाद ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता के खिलाफ साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी पटना के प्रबंध निदेशक को आवेदन मेल के माध्यम से दिया है।गियात हो कि धरहरा पावर ग्रिड के द्वारा लगातार बिजली आपूर्ति मे कमी एवं बिजली विभाग के कर्मचारीयो के द्वारा मीटर रीडिंग में लापरवाही करने से अनाप- शनाप बिजली बिल आने से धरहरा प्रखंड के लोग विभाग के खिलाफ काफी आक्रोशित थे,उन्होंने कर्मचारियों की लापरवाही की शिकायत बिजली विभाग के कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को दी थी,मगर वे लोग इस लापरवाही को नजरअंदाज कर दिये,जिसके बाद श्याम मुरारी प्रसाद एवं धरहरा की जनता ने मिलकर यह कदम उठाया।
पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ और उसके बाद एक के बाद एक नक्सलियों की गिरफ्तारी से नक्सलियों की बौखलाहट बढी हुई है।अब नक्सली किसी बङी घटना को अंजाम देने के फिराक मे है,हो सकता है कि नक्सली रेल को अपना निशाना बनाए,क्योंकि जमालपुर रेल सुरंग सहित कजरा एवं अभयपुर स्टेशन के पास के जंगलों में नक्सली गतिविधि की सूचना पुलिस महकमे को मिली है तथा खुफिया विभाग ने रेल प्रशासन को भी अलर्ट रहने को कहा है। पुलिस अगर सर्तक नही रही तो नक्सलियों के मंसूबे कामयाब हो जायेगा तथा वे किसी बङी घटना को अंजाम देने में सफल रहेंगे।विगत महीने मिली नक्सलियों के पर्चे में कहा गया था कि वे पुलिस- नक्सली मुठभेड़ में शहीद नक्सलियों का बदला लेगें।गियात हो कि विगत महीने ही पश्चिम बंगाल से गोरिल्ला दस्ता जमुई जंगल आया था।सूत्रों कि माने मारक दस्ता मे शामिल संगठन के बङे नक्सलियों ने स्थानीय नक्सलियों के साथ मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के चारो ओर पहाङ से घिरे जंगलो का मुआयना की,मुआयना के उपरांत नक्सलियों का एक दस्ता द्वारा सराधी पुलिस पिकेट, लङैयाटाङ थाना और धरहरा थाना की रेकी की गई।हाल के दिनों में बंगलवा के आसपास के इलाके में नक्सलियों के देखे जाने से यहाँ के ग्रामीण भी सहमे-सहमे से दिख रहे हैं।
धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित इलाका अंतर्गत घटवारी,बंगलवा,बिलोखर,बरमसिया,ईटवा आदि गाँवों में लगातार बिजली आपूर्ति ठप रहने से यहां के ग्रामीण बहुत ही नाराज हैं।जहाँ एक तरफ सिंह नछत्र की भयानक गर्मी से लोगो का बुरा हाल है वहीं दूसरी तरफ रोज कोई नया बहाना बनाकर बिजली की आपूर्ति को कम किया जा रहा है,जिससे ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जहाँ सखौल ग्रिड के द्वारा 12 से 13 घंटे बिजली की आपूर्ति को कम किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर धरहरा ग्रिड के द्वारा भी 9 से 10 घंटे लगातार बिजली गुम की समस्या देखने को मिल रही है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि वे जब ग्रिड को मोबाइल के माध्यम से लगातार 10 घंटे बिजली कटौती के बारे में पूछते हैं तो बिजली विभाग के कर्मचारी रोजाना कोई नई समस्या बताके निकल जाते हैं।ग्रामीणों का कहना है कि जब हमलोग बिजली बिल समय से भुगतान करते हैं तो बिजली की आपूर्ति मे कमी हमलोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम सभी ग्रामीण मिलकर बिजली विभाग के खिलाफ आन्दोलन करेंगे।
धरहरा प्रखंड के अमारी पंचायत के बाङीचक गाँव में स्थित आँगनबाड़ी केंद्र संख्या 53 की सेविका सुलोचना कुमारी ने डीआइजी मनु महाराज को आवेदन देते हुए बताया कि बाङीचक गाँव के युवक राजीव राज उनसे रंगदारी माँगता है तथा गाली-गलौज व अश्लील भाषा का प्रयोग करता है।आवेदन मे सेविका ने बताया कि राजीव राज केंद्र पर आकर टैक्स की मांग करता है जबकि राजीव राज गाँव का एक दबंग और रसूखदार ब्यक्ति है साथ ही गाँव के अन्य लोगो को भी मुंगेर के राजनेता का भय दिखाता रहता है।सेविका ने बताया कि बिरोध करने पर कयी बार जान से मारने की धमकी भी दे चुका है।
धरहरा थाना क्षेत्र के धरहरा दक्षिण पंचायत निवासी पुनीत सिंह को धरहरा गाँव से आ रहे टैम्पु ने धक्का मार दिया जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गऐ।टैम्पु के धक्का लगने के बाद धरहरा के ग्रामीणों ने धायल श्री सिंह को पीएचसी धरहरा लाया ।चिकित्सक ने बताया कि उनके दाहिने पैर टूट गऐ है जिसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल मुगेर रेफर किया गया ।ग्रामीणों ने बताया कि जब पुनीत सिंह अपने निजी आवास से धरहरा बाजार जा रहे थे कि धरहरा मुख्य सड़क से आ रहे नशे मे धुत टैम्पु चालक लफरा यादव ने धरहरा के पैक्स अध्यक्ष के धर के समीप टैम्पु से धक्का मार दिया जिससे उनका दाहिने पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया।ग्रामीणो ने बाइक से पीछा कर टैम्पू व टैम्पू चालक को धर दबोचा तथा पुलिस को सूचना दिया।ग्रामीणो ने बताया कि चालक नशे में धुत था। धरहरा पुलिस ने टैम्पु चालक सहित टैम्पु को अपने कब्जे में ले लिया ।
जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने दिये फर्जी एलपीसी मामले में संलिप्त कर्मियों पर कारवाई के आदेश। प्रखंड में चर्चित फर्जी एलपीसी नर्गत करने के मामले की सुनवाई के दौरान लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने धरहरा अंचल कर्मियों की घोर अनियमितता पाई है। इस संबंध में जिला स्तरीय नियंत्री पदाधिकारी अपर समाहर्ता मुंगेर ने धरहरा अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है कि आगामी 17सितम्बर को होने वाली अगली सुनवाई की तिथि को अनियमितता में संलिप्त कर्मियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कृत कारवाई करते हुए कार्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध करवाये।इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी मुंगेर,भूमि सुधार उपसमाहर्ता मुंगेर व धरहरा प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किये गए संयुक्त जांच के दौरान यह पाया गया है कि ओङाबगीचा पैक्स अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह का एलपीसी जमावन्दी में रकवा से अधिक है,साथ ही माताडीह पंचायत निवासी अंजू देवी पति प्रमोद यादव का एलपीसी एक ही वित्तीय वर्ष 2016-17 मे पति-पत्नी दोनो के नाम से अलग-अलग नर्गत हैं। गियात हो कि प्रखंड के सामाजिक कार्यकर्ता श्याम मुरारी प्रसाद ने फर्जी एलपीसी मामले को लेकर परिवाद दायर किया था,जिसके आलोक में सुनवाई के दौरान यह मामला उजागर हुआ था। गियात हो कि समय-समय पर विभिन्न अखबारों के माध्यम से धरहरा अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मियों व पदाधिकारियों पर भ्रष्टाचार व दलाली जैसे गंभीर आरोप लगातार लगते रहे हैं।
अंचल कार्यालय धरहरा में कर्मचारियों की मनमानी विगत कुछ महीनों से चरम पर है। बार-बार न्यूज में आने के बाद भी अंचल कार्यालय धरहरा के कर्मचारी भूमि नापी रसीद मे हजार दो हजार रुपये की वसूली कर रहे हैं मनमानी राशि नही देने पर महीनों अंचल का चक्कर लगाना पर जाता है। ऐसा ही एक मामला बुधवार अंचल कार्यालय में सुनने को मिला। धरहरा प्रखंड के दशरथपुर ईटवा निवासी आयुष कुमार सिन्हा ने बताया कि पिछले 20जुलाई को भूमि नापी के लिए अंचल कार्यालय धरहरा में उनके चाचा मदनमोहन प्रसाद सिन्हा ने आवेदन दिया था जो कि खुद जमालपुर अंचल के कर्मचारी है किन्तु एक महीनों से ऊपर हो चुका है फिर भी रसीद नहीं कटा है। पूछने पर आयुष कुमार सिन्हा ने बताया कि कर्मचारी के द्वारा दो हजार रुपये की मांग की गई थी किन्तु उसने 1200रूपये दे कर बांकी रकम रसीद कटने पर देने की बात कही।किन्तु एक सप्ताह से ज्यादा हो चुका है फिर भी रोज बुला कर कल आना कह दिया जाता है। बोलने पर कर्मचारी कहते हैं कि ज्यादा बोलोगे तो महीना दो महीना बाद ही काम होगी। इस बात से पता चलता है कि अंचल कार्यालय धरहरा में कितनी गुण्डागर्दी हो रही है।
धरहरा प्रखंड के पचरूखी गाँव के पास बसंती मोड़ के समीप मर्पा निवासी मोटरसाइकिल सवार युवक कुन्दन बिन्द तथा उसकी माँ बत्तीसा देवी घायल हो गयी।युवक अपनी माँ के साथ मुंगेर सदर अस्पताल से इलाज कराकर लौट रहा था। इस दौरान बसंती मोड़ के समीप उसके मोटरसाइकिल के सामने बकरी आ गई जिसे बचाने के क्रम में वो मोटरसाइकिल सहित गिर पड़ा जिस कारण माँ और बेटा दोनों बुरी तरह घायल हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।
