बिहार के जिला मुंगेर से सुबोध गिरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि भीषण गर्मी में आज एकाएक परिवर्तन हुआ तेज रफ्तार में हवा एवं बूंदा बूंदी बारिश से लोगों को बहुत बड़ी राहत मिली। भीषण गर्मी से जनता बहुत परेशान थी वहीं आंधी तूफान और बारिश की टपकी बूंदो से लोग राहत की सांस ले रहे हैं

बिहार राज्य के जिला मुंगेर के धरहरा प्रखंड से अनिल कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि ये राजमिस्त्री का कार्य करते है और बहुत कोशिशों के बावजूद मजदूर कार्ड बना पाए है।इन्हे कार्ड के मार्फत जनवरी 2019 में 3000 रूपया मिला है। लेकिन अभी भी कई ऐसे मजदूर है जो कार्ड बनवाने के लिए प्रयासरत है पर उनका कार्ड नहीं बना है।मुंगेर जिले के श्रम संसाधन विभाग के अधिकारियो द्वारा मजदूरों का शोषण किया जाता है ,कहा जाता है आज आवो कल आवो मजदुर कार्ड बन जायेगा पर वो नहीं बनाते है। इस तरह से मजदूर थक हार कर बैठ जाते है।बहुत से मजदूर का कार्ड बन भी गया है पर उन्हें किसी प्रकार का उस कार्ड के जरिये लाभ नहीं मिला है। कार्ड के अनुसार मजदूरों का वृद्धा पेंशन होना चाहिए या घर के मरम्मत के लिए जो राशि मिलनी चाहिए वो नहीं मिलता है । नहीं मिलने पर मजदूर कहते है कि कुछ मिलता ही नहीं तो कार्ड क्यों बनवाएंगे। मुंगेर क्षेत्र में कभी काम मिलता है कभी काम नहीं मिलता है मजदूर वर्ग किसी तरह अपना भरण-पोषण करते है।काम नहीं मिलने से बहुत से लोग दिल्ली और पंजाब चले जाते है।अत: बिहार सरकार को मजदूर वर्ग पर ध्यान देना चाहिए उनके लिए रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे वे अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके।

Transcript Unavailable.

धरहरा प्रखंड के धारा नंबर वन विद्यालय में रस अवैध रूप से रसोईया खाना बना रही थी जब रसोईया संघ को पता चला तब रसोईया कर्मी वहां पहुंचकर विद्यालय में बने चावल दाल सभी को फेंक डाला और पिटाई भी कर दिया रसोई कर्मी को s u c i के नेतृत्व में रसोइया संघ ने धरहरा काली स्थान से डाक बंगला चौक तक मार्च किया वापस आकर धरहरा थाना चोक पर नीतीश कुमार का पुतला जलाया ज्ञ

शहीद भवेश की याद में खेला गया फुटबॉल मैच

गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया धरहरा प्रखंड के प्रमुख श्रीमती गुंजन देवी थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी ने अपने अपने संस्थानों में झंडा तोलन किया जबकि वह बगीचा पंचायत के ग्राम कचहरी में रेखा देवी ने झंडा तोलन किया सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया