जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने मुंगेर जिले मे कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए समाहरणालय स्थित सभी कार्यालय के प्रधान को निर्देश दिया कि किसी भी कार्यालय में अगले एक सप्ताह तक अति आवश्यक कार्य को छोङकर आम जनता का प्रवेश वर्जित रहेगा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
धरहरा प्रखंड के सुंदरपुर गांव में कोरोना का मरीज मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है इसकी पुष्टि धरहरा प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद की ने की है। धरहरा बीडीओ ने बताया कि अब सुंदरपुर में कंटेनमेंट जोन जल्द ही बनाया जाएगा। बहरहाल आसपास के पंचायतों में भी सनसनी फैल गई है।
प्रवासी मजदूरों के बच्चों को विद्यालय से जोड़ने की मुहिम बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा चलाई जा रही है। जिसे नामांकन पखवारा अभियान नाम दिया गया है लेकिन शिक्षकों की विद्यालयों में लेट लतीफ होने की वजह से नामांकन पखवारा अभियान प्रभावित हो रहा है कई विद्यालयों में शिक्षक विलंब से आते हैं और तब बदोपहर बाद बशुरू होता है घर-घर जाकर सर्वे का कार्य।
धरारा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पुस्तकालय तो हैं लेकिन उनमें किताबों की कमी है। सुविधाओं की भारी कमी के चलते देश के नौनिहाल पुस्तकालय की ओर से विमुख होने लगे हैं।
इंदापुर चौक के विभिन्न वार्डों में बिजली की निरंतर और समानता की वजह से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही थी। लोग लो वोल्टेज से काफी परेशान थे।
बिहार राज्य के मुंगेर जिला से त्रिभुवन चौधरी बताते हैं कि धरहरा प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में गोताखोरों की नियुक्ति कर दी गई है। यह गोताखोर धरहरा प्रखंड के गंगा तटवर्ती इलाकों का लगातार निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही किसी अनहोनी की दशा में ऐसी गोताखोरों को कार्य में लाया जाएगा।
धरहरा (संवाददाता ):धरहरा बीडीओ डाँ प्रभात रंजन एवं थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से कोरोना वायरस से आवाम को सुरक्षित करने को लेकर रोको - टोको अभियान चलाया।संयुक्त रूप से दोनो पदाधिकारीयो ने कोरोना वायरस से लोगो को सुरक्षित करने के लिऐ रोको टोको अभियान के तहत धरहरा बाजार से डाक बंगला तक लोगो को मास्क पहनने के लिऐ जागरूक किया।पदाधिकारीयो ने महिला,पुरुष एवं आने-जाने बाले वाहनो को रोक कर मास्क पहन कर ही घर से निकलने को कहा जिससे कोरोना जैसे महामारी से घर ,समाज को कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके।बीडीओ डाँ प्रभात रंजन व थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह के रोको-टोको अभियान से लोगो मे जागरुकता आई ओर जो लोग मास्क नही पहने थे वे रूमाल पहनकर पदाधिकारीयो की बातो का समर्थन किया ।मौके पर सैफ जवान भी मुस्तैदी के साथ लोगो को मास्क पहनने के लिऐ सरकार का आदेशो का पालन कर समाज को कोविड 19 के खतरनाक वायरस से लोगो को सुरक्षित रहने के लिऐ पदाधिकारीयो के निर्देशो का पालन आने -जाने बाले राहगीरो को कराने मे तत्पर दिखे ।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।
धरहरा(संवाददाता):आजादी के वर्षोवाद भी धरहरा प्रखंड मुख्यालय का एक मात्र गाँधी मैंदान का स्टेडियम बनाने का सपना जंगलराज की समाप्ति के बाद भी सपना ही बनकर रह गया है।प्रखंड मुख्यालय के मनमोहक वादियो मे स्थित गाँधी मैदान धरहरा मे शंकर स्पोर्टिंग क्लव धरहरा का जिला से लेकर राज्यस्तर मे फुटबाँल खेल मे अपना ही इतिहास रहा है।इस गाँधी मैदान से कई खिलाडि़यो ने अपने खेल के बल पर कई विभागो मे नौकरी प्राप्त की है। इसी मैदान मे आईपीएस अधिकारी शहीद के सी सुरेन्द्र बाबु अन्तरराज्य महिला फुटबाँल टुनामेन्ट का आयोजन भी हुआ,लेकिन आज यह मैंदान ज्यो -का-त्यो है।इसी मैदान मे कई मुख्यमंत्रीयो ने अपने उड़न खटौला से आकर जनता से लोक-लुभावन वादे किये लेकिन यह मैदान जंगलराज की समाप्ति के वाद भी अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है।ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री व जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक शैलेश कुमार ने विधायक बनने के वाद इस मैंदान के विकास के लिऐ सरकार द्वारा राशि भी प्रदान कराई गई,परंतु स्थानीय राजनीति के कारण मैदान का विकास नही हो पाया और मैदान के विकास की राशि आवंटित होने के बावजूद राशि वापस हो गई प्रखंड के सुप्रसिद्ध खिलाडी़ चन्द्रशेखर सिंह,सुबोध सिन्हा,रतन यादव,ओमप्रकाश मंडल,अनुज सिंह,प्रवीण सिंह,रबिश सिंह,सिनोद चौधरी सहित अन्य खिलाडी़यो ने मंत्री सह स्थानीय जदयू विधायक शैलेश कुमार से प्रखंड मुख्यालय मे स्टेडियम निर्माण कराने की माँग की है सनद रहे कि धरहरा प्रखंड मे कुल तेरह पंचायत है जिसकी कुल आबादी लगभग दो लाख के करीब है जहाँ स्टेडियम निर्माण होने से लोगो मे खेल भावना का विकास होगा ओर बालिकाऐ भी अपनी प्रतिभा का विकास कर पाऐगी।इस मैदान मे सरकार द्वारा प्रदत कई कार्यक्रम प्रखंड स्तरीय होता आया है स्टेडियम का निर्माण होने से विधालय की बालिका भी अपना प्रतिभा कौशल का अभ्यास कर सकेगी ओर प्रखंड से लेकर जिला व राज्यस्तर पर अपना राज्य का नाम रौशन करेगी ।
धरहरा (संवाददाता):धरहरा प्रखंड के दशरथपुर ईटवा मे लगने वाला हटिया मे सामाजिक दूरी का पालन नही होने तथा लोगों के द्वारा मास्क का प्रयोग न करने से ग्रामीणो मे दहशत का माहौल है।सनद रहे कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने सामाजिक दुरी बनाकर हर जरुरी कार्यो को निष्पादन करने का फरमान जारी किया था ताकि लोगो को कोरोना वायरस की महामारी से बचाया जा सके।लेकिन आज मंगलबार को दशरथपुर ईटवा मे हटिया लगने के बाद हटिया मे सामाजिक दुरी का कोई पालन नही होने से ग्रामीणो मे दहशत का माहौल व्याप्त है।आपको बता दें कि दशरथपुर मे हटिया मंगलवार और शनिवार को लगता है।सप्ताह मे दो दिन हटिया लगने से जमालपुर ,अभयपुर ,कजरा से व्यापारी आते है और व्यवसाय करते है।आज मंगलवार को दशरथपुर सहित पाँच पंचायतो के ग्रामीणो की अत्यधिक भीड़ से हटिया मे मेला जैसा दृष्य दिखाई देने लगा जिससे लोगो मे कोरोना वायरस की महामारी की आशंका से भय ब्याप्त है ।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।