धरहरा थाना क्षेत्र के सारोबाग पंचायत की मुखिया अमरीका देवी के पुत्र रणवीर कुमार उर्फ राणा यादव की गिरफ्तारी के बाद मुखिया अमरीका देवी ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके पुत्र रणवीर कुमार उर्फ राणा यादव सहित पाँच लोगो को पुलिस ने एक साजिश के तहत गिरफ्तार किया है और झूठी हथियार की बरामदगी दिखाई है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

धरहरा थाना क्षेत्र के सारोबाग पंचायत की मुखिया अमरीका देवी के पुत्र रणवीर कुमार उर्फ राणा यादव पर पूर्व से ही है कई हत्या के मामले।सनद रहे कि राणा यादव ने वर्ष 2009 मे रंगदारी नही देने के कारण रेलकर्मी बमबम तांती का अपहरण कर हत्या कर दी थी और शव को फुलका पुल के पास फेंक दिया था

हवेली खरगपुर के बेहरा पंचायत के मुसहरी टोला में 5 लोगों का करोना रिपोर्ट आया पॉजिटिव ग्रामीणों में दहशत का माहौल।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

धरहरा प्रखंड के ,शिवकुण्ड ,हेमजापुर ,बहाचौकी में गंगा नदी की उफान से बेचैन हैं । जमालपुर क्षेत्र के सिंघिया ,धरहरा मुख पथ जो धरहरा मुखयालय को जोड़ती है इस सड़क की भी कटाई शुरू है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सरकार जनवितरण प्रणाली को दुरूस्त करने के लिए जहाँ लाखो रुपये की लागत से धरहरा मे राज्य खाद्य निगम के गोदाम का निर्माण कराया परंतु विभाग की लापारवाही के कारण धरहरा गोदाम से खाधान्न का उठाव नही होकर खाद्य निगम गोदाम सफियासराय से अनाज का उठाव हो रहा है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मानगढ़ सिंघिया मुख्य पथ के ईट भट्टा सोती नदी से धरहरा पुलिस ने एक 65 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया है धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि मानगढ़ सिंघिया स्थित गिरिश यादव के ईट भट्टा स्थित सोती नदी मे एक शव पानी मे तैर रहा है।

मुगेंर जिले के विभिन्न प्रखंडो मे स्वतंत्रता दिवस के 74 वाँ वर्षगाँठ धुमधाम से मनाया गया।मुगेंर सदर की प्रखंड प्रमुख संजना कुमारी ने प्रखंड कार्यालय के प्रांगण मे झंण्डोत्तोलन किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

धरहरा (संवाददाता ):उपविकास आयुक्त संजय कुमार ने नक्सल प्रभावित बंगलबा खोप्पावर मे मनरेगा योजना के तहत वृक्ष लगाकर हरियाली योजना का शुभारंभ किया । नक्सल प्रभावित बंगलबा पंचायत के खोप्पावर के मुख्य सड़क से फुटबाँल मैदान के चारो तरफ काला शीशम, महुगनी ,कटहल ,शीशम ,शरीफा का वृक्ष लगाकर पौधारोपन कार्य का शुभारंभ करते हुए डीडीसी ने कहा कि सरकार जल जीवन हरियाली के तहत मजदुरो को रोजगार प्रदान करने के साथ ही हरियाली योजना को बढावा देने के लिए क्षेत्रो मे वर्षात के मौसम मे वृक्षो को ज्यादा से ज्यादा लगाने का कार्य कर रही है।उन्होने लोगो से प्रर्यावरण को शुद्ध रखने के लिऐ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना से लाभ लेकर क्षेत्र मे वृक्षारोपण कर आत्मनिर्भर बनने की बात कही । मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज प्रसाद ,सहित मनरेगा के कर्मी मौजुद थे ।

जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक मे प्रखंड विकास पदाधिकारी डाँ प्रभात रंजन एवं थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने धरहरा बाजार मे मास्क नही पहनने बाले लोगो से जुर्माना वसूला । पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि सार्वजनिक स्थानों एवं घर से बाहर निकलने पर मास्क प्रयोग अनिवार्य रूप से करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें किसी प्रकार की कोताही वर्दास्त नही की जाऐगी । गुरूवार को धरहरा मे घंटो सड़क पर खङे होकर मास्क नही पहनने बाले प्रत्येक लोगो से 50 रुपये की जुर्माना बसूला साथ ही लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर ही घर से बाहर निकलने की अपील किया।प्रखंड मुख्यालय से लेकर धरहरा बाजार,डाकबंगला ,दुकान सहित विभिन्न क्षेत्रो मे सघन अभियान के तहत मास्क नही लगाने के विरुद्ध आने-जाने बाले वाहनो की भी रोक कर बिना मास्क के सवार लोगो से जुर्माना वसूल किया गया ।