बिहार राज्य के मुंगेर जिला के धरहरा प्रखंड के ओरा बगीचा पंचायत के मोहनपुर निवासी दशरथ यादव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे एक किसान है। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके धान की खरीदारी नहीं कर रहे हैं पैक्स अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह।
धरहरा (संवाददाता):- धरहरा प्रखंड के माताडीह पंचायत अंतर्गत दशरथी गांव के महादलित लोगों को जिलाधिकारी नवीन कुमार के द्वारा बसोबास पर्चा देकर रहने के लिए जमीन मुहैया कराया गया था। बसोवास पर्चा मिलने के पश्चात दशरथी गांव के दर्जनों महादलित समुदाय के लोग एकत्रित होकर शनिवार को कमलदह बहियार में अवस्थित पईन के ऊपर बॉस बल्ला गाड़ कर जमीन को सीमांकित करने लगे जिसके बाद आसपास के भू-मालिक वहां पहुंच इसका विरोध किए तो कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोगों के बहकावे में आकर महादलित समुदाय के लोग उग्र हो गए एवं मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसके बाद इसकी जानकारी भू-मालिक संजय कुमार व अन्य के द्वारा धरहरा थाना को दी गई जानकारी मिलने पर धरहरा पुलिस तत्काल विवादास्थल पर पहुंची अगर ऐन मौके पर पुलिस नहीं पहुंचती तो हो सकती थी बड़ी घटना। धरहरा पुलिस ने पहुंचकर हो रहे विवादों के कारणों का पता लगाने में जुट गई तथा जिलाधिकारी के द्वारा दी गई बसोबास पर्चा की मांग की गई जिसके बाद कागजात की जांच करने के बाद इसकी जानकारी अंचलाधिकारी को दी गई तत्पश्चात अंचलाधिकारी ने सीआई सुनील कुमार को विवादास्थल पर भेजा। विवादास्थल जमीन पर सीआई पहुंच धरहरा पुलिस सहित महादलित समुदाय के लोगों को बताया कि आप लोगों को जो जिलाधिकारी के द्वारा जमीन मुहैया कराई गई है वह खसरा पईन से करीब 200 मीटर दूर सड़क के किनारे है।वही कमलदह पईन के आसपास के भू-मालिक का कहना है कि धरहरा पुलिस व अंचलाधिकारी अपने सामने में महादलित समुदाय को बसोबास पर्चा में वर्णित खसरा की पैमाईश कर सीमांकित कर दे जिससे कि भविष्य में किसी तरह का कोई विवाद उत्पन्न ना हो।
टोटो के साथ दो शराब माफिया गिरफ्तार। धरहरा (संवाददाता):- धरहरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित माताडीह पंचायत के कमलदह-दशरथी के पास से धरहरा पुलिस ने नौ लीटर अवैध महुआ शराब के साथ दो शराब धंधेबाज को टोटो के साथ गिरफ्तार किया। धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज केशोपुर जमालपुर निवासी लूटन पासवान का पुत्र मनीष कुमार एवं फुलका गुमटी निवासी सहदेव शर्मा का पुत्र अजीत शर्मा है। दोनों शराब धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
धरहरा (संवाददाता):-लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित अजीमगंज पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुड्डू हत्याकांड में संलिप्त नक्सली विरेंद्र कोड़ा का एनकाउंटर में मौत हो गई है। सनद रहे कि 23 दिसंबर की रात अजीमगंज पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुड्डू की मथुरा गांव में घर से महज 100 मीटर की दूरी पर गला काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी जिसके बाद लड़ैयाटांड़ थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर के बयान पर 21 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था जिसके बाद एसटीएफ एवं जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से धरहरा के पहाड़ी जंगलों में लगातार कॉम्बिंग आपरेशन चलाया था और पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया था, जिसमें अजीमगंज पंचायत के पूर्व मुखिया योगेंद्र कोड़ा की भी गिरधारी हुई है।
बिहार राज्य के मुंगेर जिला के धरहरा प्रखंड से राहुल रंजन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सरकार अपनी विकास योजनाओं को प्रत्येक घर तक पहुंचाने के लिए जहां खजाना खोल रखी है तथा अपने खजाना के हिसाब किताब के लिए वार्ड सचिव की नियुक्ति करती है इसी आलोक में धरहरा प्रखंड के ईटवा पंचायत के प्रत्येक वार्ड में वार्ड सचिव का चुनाव लोगों के द्वारा चुनाव के माध्यम से किया गया जहां वार्ड नंबर 6 में दो प्रत्याशि मनोज साव व राजा कुमार ने वार्ड सचिव के लिए अपने नाम का प्रस्ताव पेश किया। जिसमें राजा कुमार ने 46 मत लाकर वार्ड सचिव चुने गए तथा वार्ड नंबर 7 में भी दो प्रत्याशी बंटी मिश्रा एवं राम कुमार मंडल ने वार्ड सचिव के लिए अपने नाम का प्रस्ताव पेश किया जिसमें राम कुमार मंडल 75 मत लाकर बहुमत से वार्ड सचिव चुने गए। मौके पर ईटवा पंचायत सरकार भवन के कार्यपालक अनिल कुमार मुखिया प्रतिनिधि सुधीर साह , महेश यादव सहित वार्ड नंबर 6 एवं 7 के दर्जनों मतदाता महिला पुरुष उपस्थित थे।
धरहरा प्रखंड में नव निर्माण सड़क एवं नाली निर्माण का कार्य शुरू किया गया है नाली निर्माण में मापदंड के हिसाब से कार्य नहीं किया जा रहा है जिससे नाली निर्माण ध्वस्त हो गया इस पर बातचीत करने के लिए राजीव कुमार से बातचीत
धरहरा (संवाददाता):- कोरोना महामारी जैसे त्रासदी से मानव जीवन को बचाने के लिए धरहरा प्रखंड के ईटवा के ब्राह्मण टोला स्थित बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में चौबीस घंटे का अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया है। रामायण पाठ का आयोजन मंगलवार दोपहर 12 बजे से विधिवत श्रीरामचन्द्र जी की पूजा कर शुरू किया है। वहीं पंडित मदन मिश्रा कहते हैं कि वेदशास्त्रों के अनुसार हनुमानजी अमर है वह इस पृथ्वी लोक पर रहकर मानव के कर्मो के अनुसार फल प्रदान करते हैं। इसलिए हनुमानजी को अगर प्रसन्न करना है तो उनके प्रभु श्रीराम की आराधना करनी चाहिए।श्रीराम की आराधना करने वालों पर हनुमानजी की कृपा सदैव बनी रहती है। वहीं कांग्रेस के युवा प्रखंड अध्यक्ष अनमोल मिश्रा ने कहा कि हम और हमारे ब्राह्मण समाज के युवा साथ मिलकर इस चौबीस घंटे के अखंड रामायण पाठ को कर रहे जिससे कोरोना रूपी संकट मानव जीवन से दूर हो सके। चौबीस घंटे के इस अखंड रामायण पाठ का वाचन मुख्य रूप से नित्यानंद मिश्रा,मदन मोहन मिश्रा, युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अनमोल मिश्रा,केशव मिश्रा,छोटू मिश्रा, पंकज मिश्रा,पिंटू पाठक,आदर्श कुमार,बिट्टू मिश्रा सहित ब्राह्मण समाज के अन्य महिला एवं पुरुष मिलकर कर रहे हैं।
धरहरा (संवाददाता):- बुधवार को धरहरा प्रखंड के अमारी पंचायत के फुलवरिया कालीस्थान के प्रांगन में अमर शहीद मास्टर दा सूर्यसेन की 88वां शहादत दिवस मनाया गया। एसयूसीआई के प्रखंड कमिटी धरहरा के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रखंड सचिव कामरेड कामेश्वर कुमार रंजन ने की।अमर शहीद मास्टर दा सूर्यसेन की तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। एसयूसीआई के कार्यकर्ताओं ने मास्टर दा सूर्यसेन की तस्वीर लेकर अमारी गांव में जुलूस मार्च निकाला। मार्च में शामिल कार्यकर्ताओ ने शहीद मास्टर दा अमर रहे के साथ ही सूर्यसेन के संदेशों को गांव -गाँव एवं शहरों में फैलाने के नारे लगाए।एआईडीआईओ के विशाल कुमार ने कहा कि अमर शहीद मास्टर दा सूर्यसेन का भारतीय इतिहास में एक अलग ही स्थान है। शहीदों ने जो आजाद भारत के बाद का सपना देखा था उसपर आज की सरकार मौन धारण की हुई है। नेताओ ने एक स्वर मे देश पर प्राण न्योछावर करने बाले शहीदो के बलिदान दिवस को राजकीय दिवस घोषित करने का सरकार से आहवान किया। मौके पर कमलेश्वरी पासवान, भीम पासवान, शिव कुमार ,रामवरण विन्द, भोजन साव सहित अन्य एसयूसीआई एवं ग्रामीण मौजूद थे।
धरहरा(संवाददाता):- एसटीएफ एवं जिला पुलिस की विशेष अभियान के दौरान नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के आजीमगंज पंचायत के सखौल गांव से एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली आजीमगंज पंचायत के पूर्व मुखिया योगेंद्र कोड़ा का भाई धनेश्वर कोड़ा बताया जाता है। नक्सल अभियान के एएसपी कुणाल कुमार ने बताया कि 23 दिसम्बर की रात आजीमगंज पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सह मथुरा गांव निवासी परमानंद टुड्डू की नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला काट कर निर्मम हत्या कर दी थी जिसमें लड़ैयाटांड़ थाना अध्यक्ष के लिखित आवेदन पर योगेंद्र कोड़ा सहित 20 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था, जिसमें एसटीएफ एवं जिला पुलिस ने छ: नक्सलियों को गिरफ्तार कर मंडल कारा मुंगेर भेज दिया है। एसटीएफ के नेतृत्व में धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार विशेष कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है जल्द ही मुखिया हत्याकांड में संलिप्त सभी नक्सलियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। सनद रहे कि डीआईजी संजय कुमार ने मंथुरा गांव पहुंच कर मृतक मुखिया के परिजनों से मिलकर नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ ही परिजनों को हर संभव मदद एवं सरकारी सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया था , जिसके आलोक में बुधवार की अहले सुबह एसटीएफ की विशेष कांबिंग ऑपरेशन के दौरान पहाड़ की तराई सखौल से एक नक्सली को गिरफ्तार किया है जिसपर जिले के कई थानों में नक्सली वारदात का मामला दर्ज है।
धरहरा (संवाददाता):- होटल संचालक हत्याकांड में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की हुई किरकिरी को ध्यान में रखते हुए मुंगेर डीआईजी संजय कुमार एवं जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर मुख्य आरोपी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। सनद रहे कि धरहरा थाना क्षेत्र के ईटवा पंचायत के सुंदरडीह में विगत 10 जनवरी की शाम जमीनी विवाद को लेकर जमालपुर स्थित होटल हिल व्यू के मालिक राकेश रंजन उर्फ रिंकू यादव की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई थी। हालांकि इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी ईटवा पंचायत के पूर्व उप मुखिया सह शिक्षक विजय यादव के मौका-ए-वारदात से फरार हो जाने के बाद पुलिस उनकी दो बेटियों व उनकी पत्नी को ही गिरफ्तार कर पाई थी। गांव और आसपास के इलाकों में इस निर्मम हत्याकांड के मुख्य आरोपी के मौका-ए-वारदात से फरार हो जाने की बात की चर्चा हर जुबान पर थी। पुलिस की हुई किरकिरी को ध्यान में रखते हुए मुंगेर डीआईजी संजय कुमार एवं जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर मुख्य आरोपी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। कई थानों की पुलिस के सहयोग से चलाए गए इस छापेमारी अभियान के दौरान धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि इस हत्याकांड के फरार अभियुक्त विजय यादव नया राम नगर थाना के समीप पेट्रोल पंप के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस ने पेट्रोल पंप के समीप के क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया और विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मुख्य आरोपी का कोरोना जांच धरहरा पीएचसी में कराया गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त विजय यादव का कहना है कि मैंने किसी की हत्या नहीं की है ।मेरा कोई अपराधिक इतिहास भी नहीं है । आरोपी ने न्यायालय से न्याय मिलने की उम्मीद जताई है।