धरहरा (संवाददाता):- धरहरा प्रखंड के ईटवा सुंदरडीह गांव में धारदार हथियार से वार कर चाचा ने अपने सगे भतीजे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। मृतक युवक जमालपुर हिल-व्यू होटल के मालिक कैलाश यादव का 38 वर्षीय पुत्र राकेश रंजन उर्फ रिंकू यादव है। बताया जाता है कि कैलाश यादव के सगे भाई विजय यादव जो पैसे से शिक्षक हैं और पूर्व में ईटवा पंचायत के उप मुखिया भी रह चुके हैं उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर अपने सगे भतीजे रिंकू यादव की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी है। आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी युवक को सदर अस्पताल मुंगेर ले जाया गया किंतु अत्यधिक खून निकल जाने के कारण रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई वहीं घटना की सूचना मिलने पर धरहरा एसएचओ रोहित कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच विजय यादव के परिवार के सदस्यों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर थाना ले गई है।
धरहरा (संवाददाता):- शुक्रवार की देर रात भाजपा के सक्रिय सदस्य सह आंगनबाड़ी सेविका के पति राज कुमार मंडल उर्फ राजू मंडल कि अज्ञात अपराधियों ने गला दबाकर हत्या कर दी। आंगनबाड़ी सेविका प्रतिमा देवी ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 9:00 बजे कमलदह के आदमियों ने फोन पर सूचना दी की उनके पति की स्कूटी दशरथी-कमलदह के बीच मुसनहार के पास सड़क पर पड़ी है। सूचना मिलने पर परिजन मुसनहार पहुंचे और आसपास के बहियार में खोजबीन करने लगे तो वहीं सड़क से कुछ ही दूरी पर राजकुमार मंडल का शव पड़ा मिला। परिजन आनन-फानन में राजकुमार मंडल को सदर अस्पताल मुंगेर ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेज दिया है। राजकुमार मंडल के हत्या की खबर सुनकर परिवार सहित गांव में मातम छा गया है। वहीं पुलिस हत्या से जुड़े हर बिंदु की छानबीन कर रही है।
धरहरा (संवाददाता):- धरहरा प्रखंड कांग्रेस एवं मुंगेर जिला युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित उनके साथ शहीद हुए सभी 11 सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। धरहरा प्रखंड स्थित लक्ष्मी नाट्य कला परिषद के मंच पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित शहीद हुए जवानों के तैलीय चित्र पर फूल माला पहनाकर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। मौके पर मुख्य रूप से धरहरा प्रखंड अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, जिला महासचिव डॉक्टर कारेलाल यादव,प्रखंड सचिव अनुज कुमार सिंह, जिला युवा कांग्रेस के कन्हैया सिंह, युवा जिला कार्यकारी अध्यक्ष विकास सिंह, अनमोल मिश्रा ,अभिनव आनंद ,प्रशांत राय ,शीलवंत कुमार, वरुण कुमार, विपुल ,रंजीत, कन्हैया ,हिमांशु, ज्ञानी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
धरहरा (संवाददाता):- बिहार पुलिस के दरभंगा में पदस्थापित जवान ने अपने वर्क स्थल दरभंगा से जदयू के प्रदेश सचिव सह जदयू नेत्री बबीता राय मंडल के शिक्षक पति सह अधिवक्ता सुरेश मंडल को मोबाईल पर जान मारने की धमकी दिया । धरहरा थाना क्षेत्र के मानगढ़ निवासी सुरेश मंडल ने इस मामले मे धरहरा थाना को लिखित आवेदन देकर जगदीशपुर निवासी सह बिहार पुलिस के दरभंगा के जवान सत्यनारायन मंडल के विरुद्ध न्याय संगत कारवाई करने की माँग की है । शिक्षक सह अधिवक्ता सुरेश मंडल ने बताया कि जगदीशपुर निवासी सह बिहार पुलिस मे कार्यरत दरभंगा के जवान सत्यनारायन मंडल का धरहरा टाल क्षेत्र मे तीन बीघा लगभग खेत होगा उसी के बगल मे मेरा भी खेत है । ये लोग अपना खेत पहले जुताई कर फसल लगाया मैने भी अपने खेत की जुताई कर फसल लगाया हूँ । बिहार पुलिस के जवान दबंग एवं मनबढु किस्म के है।जवान सत्यनारायण मंडल ने मेरे मोबाइल पर झुठा आरोप लगाते हुए धमकी देते हुए कहा कि तुम मेरा जमीन ज्यादा जोत लिया है अगर धरहरा पहुँचे तो तुम्हे गला दबाकर जान मार देगे एवं भद्दी- भद्दी गाली दिया एवं पुरे परिबार को जान मारने एवं बर्बाद करने की बात कही जिससे मेरा परिवार दहशत मे है । इस मामले मे धरहरा पुलिस ने कहा कि जाँचोपरांत कारवाई की जाएगी ।
धरहरा (संवाददाता):-धरहरा प्रखंड के ईटवा में कांग्रेस के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष अनमोल मिश्रा ने चलाया कांग्रेस का सदस्यता अभियान। सदस्यता अभियान के दौरान युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर युवा कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष अनमोल मिश्रा ने कहा कि जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक डॉ अजय कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर हमलोग काम करते हुए अधिक से अधिक युवा को कांग्रेस की सदस्यता दिलाकर राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि धरहरा प्रखंड के हर पंचायत के हर वार्ड से कम से कम 10 युवा को कांग्रेस की सदस्यता दिलाना है और युवाओं को जागरूक करना है की कांग्रेश ही हमारे भविष्य को उज्जवल की ओर ले जा सकती है।
डीएम तथा एसडीओ सदर के आदेशानुसार सदर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने शनिवार को दियारा क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि माह सितंबर का वितरण हो चुका है। उपभोक्ताओं से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि कुछ विक्रेताओं द्वारा राशन का पर्चा नहीं दिया गया है इस हेतु प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने उपभोक्ताओं को पर्चा एवं सही मात्रा सही दर पर खाद्यान्न लेने हेतु जागरूक किया तथा जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं को सही मात्रा एवं दर पर खाद्यान्न की आपूर्ति करें तथा पोस मशीन से निकले पर्ची अनिवार्य रूप से देना सुनिश्चित करें
बिहार राज्य के जिला मुंगेर के धरहरा प्रखंड से राहुल रंजन मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि धरहरा प्रखंड के विभिन्न मंदिरो मे महाअष्टमी मे भक्तजनो ने माँ दुर्गा की पूजा भक्तिपूर्ण वातावरण मे किया । वहीं महिलाएं मां के चरणों में डलिया भर अपने पति-बच्चे सहित पूरे परिवार की रक्षा के लिए मां शेरावाली से प्रार्थना किया। धरहरा प्रखंड मुख्यालय के समीप बडी़ दुर्गा मंदिर,प्राचीन काली स्थान स्थित दुर्गा स्थान ,मोहनपुर स्थित दुर्गा स्थान ,ईटवा में अवस्थित बडी़ दुर्गा स्थान, भलार स्थित दुर्गा स्थान , शिवकुण्ड स्थित दुर्गा स्थान सहित विभिन्न मंदिरो मे हजारों हजार महिला एवं पुरुषो ने भक्तिपूर्ण वातावरण मे माँ के प्रतिमा का दर्शन के साथ-साथ मां के चरर्णो मे श्रृंगार व फल - फूल चढा़कर मन वांछित फल माँगा ।
धरहरा(संवाददाता):- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के छठे चरण मे होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए 212 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र में सभी छह पदों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1231 तक पहुंच गई है। सनद रहे कि धरहरा प्रखंड मुख्यालय में 13 पंचायतों के मुखिया, सरपंच ,पंचायत समिति पद,वार्ड सदस्य और पंच सदस्यों के नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सोमवार को काफी भीड़ उमड़ पडी़।भीड़ को संयंमित करने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि नामांकन के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार एवं अंचलाधिकारी पुजा कुमारी के नेतृत्व मे शांतिपूर्ण वातावरण मे प्रत्याशीयो ने नामांकन दाखिल किया । सुरक्षा की दृष्टि से प्रखंड मुख्यालय मे चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था थी। सुबह 10 बजे से ही प्रखंड मुख्यालय के मुख्य गेट पर प्रत्याशियों एवं समर्थकों का जमावड़ा लगने लगा। सभी नामांकन काउंटर पर एक दूसरे से पहले पहुंचने को बेताब दिख रहे थे। प्रत्याशी जैसे ही नामांकन प्रपत्र जमा कर बाहर निकलते समर्थकों द्वारा उसे माला एवं अबीर से लाद दिया जा रहा था। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 18 उम्मीदवारो ने अपना नामांकन दाखिल किया जिसमे धरहरा दक्षिण पंचायत से मनोज कुमार सिंह उर्फ मनोहर सिंह ,महरना पंचायत से मीनु मिश्रा ,निर्वतमान मुखिया ललिता देवी ,माताडीह से अर्चना देवी , सरपंच पद के लिए 07 महिला 05 पुरुष जिसमे ईटवा पंचायत से आईसा देवी सहित 12 उम्मीदवारो ने नामांकन किया । पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 07 महिला 06 पुरुष जिसमे धरहरा महरना पंचायत से पत्रकार आशीष कश्यप, औडा़बगीचा पंचायत से योगेन्द्र साह,गौरेलाल मंडल सहित 13 उम्मीदवारो ने नामांकन कराया, वार्ड सदस्य पद के लिए 95 तथा पंच पद के लिए 74 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया है। सनद रहे कि प्रखंड के 13 पंचायतो में मुखिया पद के कुल 102 उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वही पंचायत समिति पद के लिए 97 , सरपंच पद के लिए 70, वार्ड सदस्य पद के लिए 95 ,पंच पद के लिए 275 नामांकन दाखिल किये गए। विदित हो कि 12 अक्टूबर को प्रखंड मुख्यालय मे संवीक्षा होगी तथा नाम वापसी की तिथि मुकर्रर की गई है वही प्रतीक चिन्ह आवंटन की तिथि 18 अक्टूबर निर्धारित है।मतदान की तिथि 3 नवंबर और मतगणना की तिथि 13 और 14 नवंबर को होगी। नामांकन मे प्रतिनियुक्त पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी,प्रखंड कृर्षि पदाधिकारी बीसीओ राजाराम शर्मा ,मनोज कुमार , मनरेगा पीओ,दुर्गेश कुमार ,कृष्ण कुमार ,इन्द्रदेव प्रसाद गुप्ता , कृष्ण आसरे सहित अन्य कर्मी मौजूद थे ।
धरहरा(संवाददाता):- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के छठे चरण मे धरहरा प्रखंड मे होने वाले चुनाव को लेकर शनिवार को पाँचवे दिन विभिन्न पदो के लिए 322 महिला एवं पुरुष वर्ग के उम्मीदवारो ने अपना-अपना नामांकन का पर्चा भरा। प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि धरहरा प्रखंड मे विभिन्न पदो पर होने बाले चुनाव को लेकर 179 महिला एवं 143 पुरुष उम्मीदवारो ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया । मुखिया पद के लिए 18 अभ्यार्थियो ने अपना नामांकन दाखिल किया जिसमे 09 महिला एवं 09 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं जिसमे धरहरा महरना पंचायत से रुकमणि कुमारी,किरण देवी , औडा़बगीचा पंचायत से निशा कुमारी ,सरोजनी देवी, सारोबाग पंचायत से प्रशांत कुमार,राकेश रंजन गोप ,आजीमगंज पंचायत से इन्द्रदेव कौडा़,महगामा पंचायत से दिलीप कुमार,ईटवा पंचायत से दिलीप रजक ,इन्द्रदेव माँझी , अमारी पंचायत से गिरीश विन्द , बंगलवा पंचायत से बबीता देवी रूबी देवी ने अपना-अपना नामांकन कराया । पंचायत समिति सदस्य पद से प्रखंड के 21 महिला एवं 13 पुरुष अभ्यार्थियो ने अपना -अपना नामांकन कराया । वहीं सरपंच पद हेतु 07 महिला एवं 16 पुरुष अभ्यार्थियो ने नामांकन करावाया।महगामा पंचायत के निर्वतमान सरपंच अजय कुमार चंद्रवंशी सहित 23 लोगो ने नामांकन दाखिल किया ।ग्राम पंचायत सदस्य के लिए धरहरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतं से 171 उम्मीदवारो ने अपना नामांकन कराया जिसमे महिलाओ की संख्या 108 एवं पुरुष प्रत्याशी की संख्या 63 थे । वहीं पंच पद हेतु 76 उम्मीदवारो ने अपना नामांकन का पर्चा भरा जिसमे 34 महिला एवं 42 पुरूष लोगो ने नामांकन कराया । नामांकन मे प्रतिनियुक्त सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ पुजा कुमारी , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी , प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय ठाकुर , प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजा राम शर्मा ,मनोज कुमार , सहायक दुर्गेश कुमार ,कृष्ण कुमार ,कृष्ण आसरे , पंचायत सचिव इन्द्रदेव प्रसाद गुप्ता , विधानंद यादव सहित अन्य कर्मी नामांकन प्रक्रिया मे अपने फर्ज का पालन करते दिखे ।
धरहरा(संवाददाता):- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के छठे चरण मे धरहरा प्रखंड मे होने बाले चुनाव को लेकर शुक्रवार को चौथे दिन विभिन्न पदो के लिए 326 महिला एवं पुरुष वर्ग के उम्मीदवारो ने अपना-अपना नामांकन का पर्चा भरा । प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि धरहरा प्रखंड मे विभिन्न पदो पर होने बाले चुनाव को लेकर 177 महिला एवं 149 पुरुष उम्मीदवारो ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया । मुखिया पद के लिए 28 अभ्यार्थियो ने अपना नामांकन दाखिल किया जिसमे 13 महिला एवं 15 पुरुष प्रत्याशी शामिल थे । वही सरपंच पद हेतु 07 महिला एवं 06 पुरुष अभ्यार्थि सहित 13 लोगो ने नामांकन दाखिल किया ।पंचायत समिति पद से 29 प्रत्याशी ने नामांकन कराया जिसमे जिसमे 15 महिला एवं 14 पुरुष शामिल थे। ग्राम पंचायत सदस्य के लिए धरहरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतं से 189 उम्मीदवारो ने अपना नामांकन कराया जिसमे महिलाओ की संख्या 109 एवं पुरुष प्रत्याशी की संख्या 80 थे ।वही पंच पद हेतु 67 उम्मीदवारो ने अपना नामांकन का पर्चा भरा जिसमे 33 महिला एवं 34 पुरूष लोगो ने नामांकन कराया । नामांकन मे प्रतिनियुक्त सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ पुजा कुमारी , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी , प्रखंड कृर्षि पदाधिकारी अजय ठाकुर , प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजा राम शर्मा ,मनोज कुमार , सहायक दुर्गेश कुमार ,कृष्ण कुमार ,कृष्ण आसरे ,पंचायत सचिव इन्द्रदेव प्रसाद गुप्ता , विधानंद यादव सहित अन्य कर्मी नामांकन प्रक्रिया मे अपने फर्ज का पालन करते दिखे ।