Transcript Unavailable.

ज्योति कुमारी राजेश सिंह binku सिंह ने अपनी बात रखा

धराहरा से मोबाइल वाणी के लिए योग चैतन्य का रिपोर्ट

धरहरा(संवाददाता) :- तीन दिन पूर्व धरहरा बाजार के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हुई चोरी कांड का धरहरा पुलिस ने शुक्रवार को उद्धभेदन किया। विदित हो कि धरहरा पुलिस के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर कांड में शामिल तीनों चोर को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोर शिवकुंड निषाद चांय टोला निवासी सकलदेव महतो का पुत्र गिरीश कुमार, टेरिल महतो का पुत्र सिंटू कुमार एवं सुधीर महतो का पुत्र बब्लू कुमार है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 18 पीस चोरी हुई एंड्रायड स्मार्टफोन बरामद किया। थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने नई तकनीकों का इस्तेमाल कर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो चोर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जबकि तीसरा चोर को उसके बहन के ससुराल बरियारपुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में तीनों चोर ने बताया कि बाढ़ में उनलोगो का घर डूब गया है जिस कारण से तीनों गांव के एक स्कूल में शरण लिए हुए था। स्कूल में ही सोने के दौरान तीनों ने चोरी की योजना बनाई। घर से एक लोहे का सांवल लेकर पैदल ही धरहरा बाजार के लिए निकला। मोबाइल दुकान पर नजर पड़ते ही तीनों ने उसमें चोरी करने का मन बनाया और लोहे की औजार से शटर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया। चोरी के सामान को तीनों ने आपस में बांट लिया। उसमें से एक युवक ने चोरी के एक मोबाइल को पड़ोसी के पास छह हजार रुपए में बेच दिया। पुलिस अभी सीसीटीवी कैमरे में कैद तीनों युवकों को तलाश ही रही थी कि इसी बीच चोरी हुई मोबाइल फोन के एक्टीवेट होने की सूचना मिली। थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित किया गया। जिसमें हेमजापुर ओपी पुलिस को भी शामिल किया गया। टीम में एएसआई संजीव कुमार, राज कुमार राम, सुनील कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे। सनद रहे कि धरहरा के सूरज इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से मंगलवार की देर रात्रि तीन युवकों ने मिलकर एक दर्जन से अधिक एंड्रायड स्मार्टफोन की चोरी कर ली थी। विरोध में स्थानीय दुकानदारों ने सड़क जाम कर दिया था। घटना में पुलिस को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा था।

धरहरा प्रखंड के सभी क्षेत्रों में झंडोत्तोलन का कार्य पूरा कर लिया गया है कल यानी 15 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस इस बार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा पिछले वर्ष झंडोत्तोलन का काम या गया था लेकिन वीरवार पर नियंत्रण रखा गया था इस बार दिल खोलकर लोग झंडोत्तोलन का आनंद लेंगे धन्यवाद

धरहरा प्रखंड के तीन पंचायत शिव कुंड हेमजापुर बहा चौकी यह तीन पंचायत बाढ़ के समय बाढ़ ग्रस्त हो जाता है जिसके द्वारा सरकार के द्वारा भोजन की व्यवस्था किसी विद्यालय में किया जाता रहा है जान माल की सुरक्षा हेतु सभी को एकत्रित कर किसी विद्यालय में रखा जाता है आज जमालपुर विधानसभा के विधायक अजय कुमार सिंह के द्वारा तीनों पंचायत मैं दौरा किया गया और सभी व्यक्तियों से मिलकर दुख दर्द समझने का कोशिश किया धरहरा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार अंचल पदाधिकारी पूजा कुमारी वरीय लिपिक अजय कुमार प्राण बल्लभ सिंह सतीश कुमार अन्य कर्मियों के साथ प्रखंड एवं अंचल अधिकारी मौजूद थे साथी आरजेडी के कार्यकर्ता युवा प्रखंड अध्यक्ष संदीप यादव कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रभाकर अन्य साथियों के साथ तीनों पंचायत का भ्रमण कर रहे थे

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के धरहरा प्रखंड के अजीमगंज पंचायत वार्ड संख्या 4 में मांझी एवं दास समुदाय को पीएचइडी विभाग के द्वारा जल पूर्ति करना है जल मीनार लग चुका है टंकी नहीं चढ़ने के कारण डायरेक्ट पानी सभी को दिया जा रहा था कुछ दिन बाद मोटर जल गया मोटर जलने के बाद एचडी विभाग लापरवाह है और लापरवाही के कारण आज तक मांझी समुदाय एवं दास समुदाय को पानी एक एक बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है पानी लाने के लिए अन्य जगह जाना पड़ रहा है जिससे वार्ड संख्या 4 की जनता परेशान है

धरहरा प्रखंड के अजीमगंज पंचायत वार्ड संख्या दो में सड़क नहीं बनाने को लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया सड़क नहीं निर्माण कर सिर्फ नाली का निर्माण किया गया जिससे महिला उग्र दिखी और महिलाओं ने विरोध करते हुए मुखिया पर ठीकरा फोड़ा

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के धरहरा से मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रोता बताते हैं कि वह मजदूरी का काम करते हैं, महीने में उन्हें केवल 10 काम मिलता है, बाकी के 20 दिन वे बेरोजगार रहते हैं। न ही अब तक उनका अभी तक राशन कार्ड बन पाया है। इसलिए उन्होंने मोबाइल वाणी के माध्यम से राशन कार्ड बनवाने की अपील की है।

धरहरा (संवाददाता) :- नक्सल प्रभावित महगामा पंचायत मे सरकारी जमीन के भू - भाग को अतिक्रमण किये जाने के मामले मे धरहरा की अंचलाधिकारी पुजा कुमारी ने अतिक्रमणकारीयो को नोटिश निर्गत कर सरकारी भू-भाग को खाली करने का फरमान जारी किया है । अंचलाधिकारी पुजा कुमारी ने अपने अंचल कार्यालय के ज्ञापांक - 1195 दिनांक 19 जुलाई 2021 के खास नोटिस के माध्यम से बिहार सार्वजनिक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 1956 की धारा - 3 के अधीन नोटिश का प्रपत्र प्रेषित कर नक्सल प्रभावित लडै़याटाँड़ थाना क्षेत्र के महगामा पंचायत के 62 लोगो को खास नोटिश निर्गत कर 28 जुलाई को 1 बजकर 30 मिनट पर दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाने का फरमान जारी किया है । सीओ पुजा कुमारी ने साफ शब्दो मे कहा है कि जिन 62 लोगो को नोटिश जारी की गई है वे निर्धारित तारीख व समय पर उपस्थित होकर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाए अन्यथा समय व दिनांक को उपस्थित नही होने बाले अतिक्रमणकारीयो के विरूद्ध प्रशासन निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगी ।सनद रहे कि नक्सल प्रभावित महगामा पंचायत मे सरकारी भूमि पर अतिक्रमण से अतिक्रमणकारीयो मे कोहराम मचा हुआ है ।