दुकानदारों से सीधी बातचीत फल विक्रेता मोहम्मद शाकिर मिठाई दुकानदार राजकुमार सब्जी विक्रेता जगत झालमुड़ी विक्रेता राजेश कुमार सिंह संजीव कुमार चार्मिंग विक्रेता अपनी राय दिया
धरहरा प्रखंड के लड़ाईया टार थाना क्षेत्र मुरकट्टा स्थान चबूतरे का निर्माण पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह के द्वारा किया जा रहा है जहां पर महिलाओं के द्वारा एवं रामेश्वर राम के नेतृत्व में कार्य बाधित कर दिया गया है इस कार्य में सही कार्य नहीं करने के कारण काम बंद कर दिया गया है
बिहार राज्य के जिला मुंगेर के प्रखंड धरहरा से मनोज कुमार ठाकुर मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की वे पंचायत के जनप्रतिनिधि और यहाँ माथा पंचायत में लोगो को कोरोना का टीकाकरण कराना है। लोग परेशान है पर स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध नहीं है। अत : सरकार से गुजारिश है कि कोरोना टीकाकरण की सुविधा आमजन के लिए उपलब्ध कराई जाय
Transcript Unavailable.
धरहरा (संवाददाता) :-धरहरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित माताडीह पंचायत के दरियापुर-बरमसिया मुख्य सड़क से 42 लीटर महुआ शराब के साथ एक स्कूटी को धरहरा पुलिस ने बरामद किया। स्कूटी सवार जब बरमसिया से शराब लेकर अपने गणतव्य की ओर जा रहा था कि शराब तस्कर पुलिस की गाड़ी को देख कर शराब और स्कूटी को सड़क पर ही छोड़कर भाग निकले। धरहरा थानाअध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बरमसिया की ओर से एक स्कूटी BR 10R 6983 पर अपने डिक्की मे पॉलिथीन में महुआ शराब को लेकर एक शराब तस्कर आ रहा था तभी पुलिस के वाहन को देखकर सड़क पर ही अपनी स्कूटी को छोड़ भाग निकला। पुलिस को संदेह होने पर स्कूटी की जांच की गई । जाँच क्रम मे स्कूटी के डिक्की से नौ पॉलिथीन में 42 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया। सनद रहे कि नक्सल प्रभावित माताडीह पंचायत के बरमन्नी,बिलोखर सहित जंगल एवं पहाड़ की तराई में अवैध महुआ शराब का कुटीर उद्योग धरल्ले से किया जाता है। पुलिस की भनक पाते ही ये लोग कुटीर उद्योग बंद कर देते हैं एवं पुलिस के जाते ही अपने अवैध महुआ शराब निर्माण में पुनः जुट जाते है जिससे आस-पास के लोगों को आसानी से अवैध महुआ शराब लोगो को मुहैया हो रही है।
धरहरा(संवाददाता) :-गुरूवार को धरहरा बीडीओ डाँ प्रभात रंजन ने नव पदस्थापित बीडीओ मृत्युंजय कुमार को धरहरा बीडीओ का प्रभार सौपा । नव पदस्थापित बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने प्रभार ग्रहण करने के पश्चात प्रखंड के कर्मीयो से परिचय प्राप्त कर कार्यालय की वस्तु - स्थिति से अवगत हुए ।नव-पदस्थापित बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि सरकार के विकास योजनाओ को धरातल पर पहुँचाना ही हमारी पहली प्राथमिकता है जिसे कर्मीयो एवं जनप्रतिनिधियो के सहयोग से पुरा किया जाएगा । बीडीओ ने साफ शब्दो मे कहा कि पंचायत से चुने जनप्रतिनिधि ही सरकार के कार्यो मे सहयोग करे ।धरहरा मे विकास कार्यो को ससमय पुरा कराना ही हमारा लक्ष्य है जिसे हर हाल मे पुरा किया जाएगा । प्रखंड मे बिचौलीयो की कोई जगह नही है । प्रखंड के लाभुको को अगर कोई भी समस्या हो तो सीधा प्रखंड कार्यालय से संपर्क करे । सरकार के कल्याणकारी योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाया जाएगा ।
धरहरा(संवाददाता):-मंगलवार को धरहरा प्रखंड कार्यालय के सभागार मे प्रखंड विकास पदाधिकारी डाँ प्रभात रंजन का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह मे धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ,अंचल निरिक्षक सुनील कुमार ,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी इन्द्रदेव प्रसाद गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मुख्य रुप से मौजूद थे । विदाई सह सम्मान समारोह मे बीडीओ डाँ प्रभात रंजन ने अपने तीन वर्षो के कार्यकाल को रेखांकित करते हुए कहा कि धरहरा की यादे एक यादगार के रुप मे हमारे जेहन मे रहेगा । उन्होने प्रखंड के कर्मीयो का सहयोग की भूरि -भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि कर्मीयो के सहयोग से धरहरा के हर गली -मुहल्ले मे सरकार के विकास कार्यो को पहुँचाने के लिए हर संभव प्रयास किया । बीडीओ ने धरहरा के लोगो को हमेशा सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया । थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बीडीओ प्रभात रंजन के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि बीडीओ साहब ने सरकार के गाईड लाईन को बेखूबी धरातल पर उतारने के लिए हमेशा कृतसंकल्पित रहे । इनका सहयोग लाँ इन आँडर को लेकर हमेशा सकारात्मक रहा । विदाई सह सम्मान समारोह मे प्रखंड सह अंचल के कर्मी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।
धरहरा(संवाददाता) :-पुलिस अधीक्षक जे जे रेड्डी के निर्देश पर धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने दशरथपुर तीन बटिया चौक के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया ।वाहन चेकिंग अभियान के दौरान थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह थाना के अन्य पदाधिकारियों व पुलिस बलो के साथ खुद घंटो सड़कों पर खड़े होकर 26 वाहनों के कागजातों की जांच किया,जिसमे छह वाहनो के कागजातो के जाँच क्रम मे त्रूटि मिलने पर 55 सौ रुपया का जुर्माना कर चालान काटा गया । थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान लोगो को वाहन एक्ट की जानकारी देते हुए लोगो को सरकार के गाईड लाईन के अनुसार वाहन चलाने की भी हिदायत दिया गया ताकि वाहन चालक वाहन चलाने के क्रम मे एतिहात बरते ।
धरहरा (संवाददाता):-धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंगलवा पंचायत के कोठवा गांव में सोमवार को सत्यनारायण भगवान का प्रसाद खाने के बाद करीब सौ से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही एक घर में सत्यनारायण भगवान की पूजा का प्रसाद खाने के बाद करीब आधे घंटे के बाद सभी को उल्टियां होनी शुरू हो गई। रात करीब 9 बजे चिकित्सकों की टीम पहुंचकर बीमार की इलाज मे जुट गई है। वहीं लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद लोग उपस्वास्थ्य केंद्र बंगलवा गए किन्तु वहां ताला लटका देख सभी वापस गांव लौट गए।उपस्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटका देख ग्रामीण काफी आक्रोशित हुए।
धरहरा(संवाददाता):- नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंगलवा काली स्थान के प्रांगन में दिवंगत रामबिलास पासवान की जयंती समारोह आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता लोजपा प्रखंड अध्यक्ष गौतम पासवान ने किया।मुख्य अतिथि लोजपा के जिला उपाध्यक्ष डॉ नंदकिशोर यादव, युवा लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने दिवंगत रामबिलास पासवान के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।नेताद्वय ने कहा कि दिवंगत रामबिलास पासवान के एजेंडे बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के एजेंडे को आगे बढ़ाना है। लोजपा नेताओं ने कहा कि युवाओं के दिल की धर्कन सह जमुई के सांसद चिराग पासवान के नेतृत्व में बिहार में लोजपा का झंडा बुलंद होगा। मौके पर लोजपा नेता विनोद शर्मा, धर्मेंद्र पासवान,कृष्ण कुमार,दीपक पासवान, सुरेश साह,विनय मांक्षी, बिंदु देवी सहित अन्य लोजपा नेता मौजूद थे।