बिहार राज्य के मुंगेर जिला के धरहरा प्रखंड से राजीव कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की वह दिल्ली में काम करते है। इनका राशन कार्ड नहीं बना है जिसकारण इन्हे काफी परेशानी हो रही है
धरहरा के गांधी मैदान में आज शौक सभा का आयोजन किया गया जिसके मुख्य् अतिथि । रोहित कुमार सिंह थे समाजसेवी झल्लु यादव । वारा बगीचा पंचायत के पूर्व मुखिया । पूर्बेन्दु नारायण सिंह ,उदय यादव ,रणविजय सिंह संजीव सिंह उर्फ़ जीवन सिंह सहित दर्जो युवा ने इस कार्यकर्म मे । शामिल होकर 2 मिनट के लिए। मौन व्रत रखा गया
अमारि गांव क सतीश कुमार दास । आज जमालपुर रेलवे स्टेशन टिकट कंफर्म होने के लिए देखने के लिए टेंपो से गया हुआ था टेंपो से वापस आया द्सरथपुर हटिया पार करने के लिए। रेलवे स्टेशन पार् करना चाह रहा था इसी क्रम मेंअप् से आने वाली। विक्रमशिला एक्सप्रेस गाय सामने आ रही थी से बचाने के लिए दास बहुत प्रयास किया गाय कट गया । सतीश कुमार की भी मौत । जगह पर ही हो गया । हजारों लोगों की जान बचा कर सतीश दास एवं गाय बचाने के लिए सतीश दास जान की कुर्बानी कर दी.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मुंगेर जिला के धरहरा प्रखंड में शुक्रवार की शाम को धरहरा BDO डॉ प्रभात रंजन के द्वारा मार्क्स चेकिंग और रोको टोको का अभियान चलाया गया इस अभियान में शिक्षक प्रवीण कुमार गोस्वामी एवं शिक्षक किशन कुमार ने सहयोग किया रोको टोको अभियान में बिना मार्क्स के सफर करने वाले और आम राहगीरों को रोक कर मार्क्स पहनने की सलाह दी साथ ही बिना मार्क्स के दर्जनों आम लोगों सहित वाहन सवार लोगों से ₹50 जुर्माना वसूली कर मार्क्स दिया गया
पठानंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन के द्वारा रोको टोको अभियान के अंतर्गत बाजार मेंमोटरसाइकिल वाहन सेमास्क ना पाने वाले व्यक्ति से जुर्माना वसूला गया
धरहरा(संवाददाता):- मंगलवार को धरहरा थाना क्षेत्र के दशरथी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना में एक पक्ष के लाला विंद एवं नरेश विंदू सहित दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी का इलाज धरहरा सीएचसी में कराया जा रहा है। जख्मी लाला विंद ने थाना को आवेदन के माध्यम से बताया कि जमीनी विवाद में मेरे सगे भाई एवं पड़ोसी के बीच बहस चल रहा था। इसी बीच मैं उधर से गुजर रहा था तभी पड़ोसी कार्तिक विंद एवं उसके पुत्र संजीव विंद, राजीव विंद, राकेश विंद ने लोहे के रड से सिर पर वार कर दोनों भाइयों को लहूलुहान कर दिया। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही इसमें नामजद दो अभियुक्त कार्तिक विंद एवं संजीव विंद को गिरफ्तार कर लिया गया है।
धरहरा(संवाददाता):-लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के भीखाकीता गांव से पुलिस ने एक धंधेबाज को 5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भीखाकीता निवासी अधिक मांझी गांव में सड़क किनारे अवैध शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस भीखाकीता गांव पहुंची। पुलिस को देखते ही धंधेबाज भागने लगा। तभी पुलिस ने खदेड़ कर धंधेबाज को 5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की।
धरहरा(संवाददाता):-कोरोना काल मे अपने फर्ज का सही निर्वहन किये जाने पर रविवार को धरहरा थाना परिसर मे पुलिस -प्रशासन व पत्रकारो को काँग्रेसी नेताओ ने कोरोना वारियर के रूप मे सम्मानित किया । काँग्रेस के जिला महासचिव डाँ कारेलाल यादव ,युवा जिला महासचिव बंकिम कुमार सिंह ,काँग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ,प्रखंड सचिव अनुज सिंह ,किशोरी सिंह ने धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ,एस आई राजेन्द्र सिंह , तुफानी पंडित ,सुनील कुमार यादव ,अरविन्द कुमार ,सरिता कुमारी ,शिवानी सहित अन्य पुलिस कर्मीयो एवं पत्रकार आशीष कश्यप , सुमित कुमार सिंह ,राहुल रंजन को फुल माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र भेटकर कोरोना वारियर के रूप मे सम्मानित किया । काँग्रेसी नेताओ ने कहा कि धरहरा के जाँबाज पुलिस पदाधिकारीयो व पत्रकारो ने जो कोरोना काल मे अपने फर्ज का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन किया वह काबिले तारिफ है ।धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व मे धरहरा के पुलिस -पदाधिकारी ने कोरोना महामारी मे जो धरहरा के लोगो को मदद पहुँचाने मे अपनी अहम भूमिका निभाई जो हमेशा लोगो के जेहन मे रहेगा ।थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य धरहरा मे अमन -चैन स्थापित करना है जिसके लिए प्रखंड के लोगो से अमन -चैन स्थापित करने मे सहयोग की अपील किया ।
धरहरा प्रखंड के युवा नेता नीरज यादव ने मोबाइल पानी के माध्यम से बताया भ्रष्टाचार अंचल कार्यालय में हैं इसको लेकर जल्द ही नीरज यादव के दवारा पुतला का दानपुतला का दान अंचल पदाधिकारी का होगा एवं तालाबंदी भी होगा कार्यालय में
धरहरा प्रखंड के मोहनपुर गांव वार्ड संख्या 10 में थोड़ी सी बारिश में ही नरक रूप ले लेता है 10 नंबर वार्ड के बमबम यादव ने बातचीत में कहा हम लोगों को बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है पानी लेने के लिए भी चापाकल पर जाना पड़ता है तो पानी से चल कर चल जाना पड़ता है