dharhara बाजार में फल सब्जी विक्रेताओं पडरौना का क्या हुआ असर सब्जी विक्रेता Mohan Mahato मोहम्मद रब्बान फल विक्रेता जगत सब्जी विक्रेता मुन्ना Gupta पान दुकानदार विपिन कुमार तंबाकू विक्रेता इन सभी ने करो ना समय में शांति दे अपने बल्ले बल्ले की बात एवं fal विक्रेता करो ना समाय ठोक दिया क्या

बिहार राज्य के जिला मुंगेर के धरहरा प्रखंड के मानगढ़ गांव के निवासी है रूणा देवी के पुत्र गंगा चौधरी सुभाष कुमार मीना देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इन्हे जो सरकारी राशन दिया जा रहा उसकी गुणवत्ता बेहद ख़राब है। राशन में मिलने वाला चावल बहुत ख़राब है खाने लायक नहीं है उसमे काले काले कीड़े लगे हुए है। इतना ही नहीं चावल में उसने चावल की जगह अरवा चावल दिया जा रहा है जिससे लोग खुश नहीं है। अरवा चावल की बड़े स्तर पर कालाबाजारी भी होती है अत : इसकी जाँच होनी चाहिए और गरीबो को सही राशन मिलना चाहिए।

धरहरा(संवाददाता):-भारतीय स्टेट बैंक देश के धरोहर को संजोए रखने के लिए हमेशा से विकास कार्यो मे सहयोग देकर देश एवं समाज की उन्नती के लिए मील का पत्थर साबित हुए है और इसी कडी़ का एक और उदाहरण विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण को संजोए रखने के लिए धरहरा स्टेट बैंक शाखा के कर्मचारियो ने धरहरा मे पाँच बेशकीमती पौधे लगाकर लोगो को वृक्षा रोपण के लिए प्रेरित किया । स्टेट बैक धरहरा के शाखा प्रबंधक प्रभाकर कुमार आर्य , दीपक कुमार , अभिषेक कुमार सिंह सहित अन्य कर्मचारीयो ने पाँच बेशकीमती पौधा लगाते हुए स्टेट बैंक के ग्राहको को कहा कि" जहाँ साँसे हो गई कम आए वृक्ष लगाए हम " जिससे पर्यावरण को संरक्षित करते हुए लोगो के जीवन को बचाया जा सके । बैंक कर्मीयो ने कहा कि स्टेट बैंक हमेशा अपने ग्राहको को बेहतर सुविधा देने के लिए कटिबद्ध है जिससे क्षेत्र एवं ग्राहको को हर मुमकिन सहायता की जा सके ।

आम दिनों की तरह dharhara बाजार अब खुलने लगा है फल सब्जी विक्रेता अंडा मछली मुर्गा में के बाद आप सभी प्रकार की दुकानें खुल चुकी है बाजार में अत्याधिक आदमी का आना जाना करो ना बढ़ सकता है सभी प्रकार की दुकानें रोजाना की तरह सज गई है जिससे आम जनता में भी डर सता रहा है

बिहार सरकार द्वारा संचालित सामुदायिक भोजनालय का औचक निरीक्षण dharhara प्रखंड के जदयू प्रखंड अध्यक्ष चिरंजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों जदयू कार्यकर्ता के साथ निरीक्षण दिया गया निरीक्षण करने के बाद चिरंजीव कुमार सिंह उर्फ मुंगेरी सिंह बड़े खुश दिखे सरकार की चल रही समुदाय किचन के रसोइया से बातचीत की

बिहार राज्य के मुंगेर जिले से संवादाता अमरनाथ गुप्ता बताते हैं कि धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के माटा के पंचायत के बड़ मनीपंचायत से बरमसिया गांव को जोड़े जाने वाली सड़क अत्यधिक जर्जर हो चुकी है जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों ने बताया कि आर ई ओ विभाग के द्वारा एक दशक पूर्व सड़क निर्माण कराया गया था जो कि अब पूरी तरह सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो चुकी है और सड़क पर नुकीले पत्थर भी निकल आए हैं जिससे आम लोगों को सड़क पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है स्थानीय ग्रामीणों ने डीएम रचना पाटिल से सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की है।

धरहरा(संवाददाता):- हल्की बारिश से ही नक्सल प्रभावित ईटवा की सड़क नालों में तब्दील हो गया । धरहरा प्रखंड के ईटवा महादलित टोला के पास दशरथपुर-बंगलबा मुख्य सड़क नालों के गंदे पानी से नरक की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीण बताते हैं कि ईटवा के महादलित टोला के घरों का पानी बहाने के लिए दशरथपुर-बंगलबा मुख्य सड़क के किनारे-किनारे नालों का निर्माण किया गया था, परंतु जनप्रतिनिधि की उदासीनता के कारण यह नाला निर्माण के समय ही टुटने लगा ।नालों के उपर स्लेप न होने के कारण नाला कचड़ों से भर गया, जिससे हल्की बारिश मे ही नाला का सारा गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा । आज आलम यह है कि ग्रामीणों सहित राहगीरों को इस नरक से होकर गुजरना पड़ता है। ईटवा के समाजसेवी अनमोल मिश्रा ने बताया कि नाला बनाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है,क्योंकि ईटवा महादलित बस्ती से लेकर ईटवा हटिया चौंक तक जगह-जगह नाला कुछ ही महीनों में टूटना शुरू हो गया था किन्तु इस मार्ग से प्रखंड के पदाधिकारियों का भी आना-जाना लगा रहता है किन्तु इस पर किसी का भी नजर नहीं गया है। ग्रामीणो ने महादलित बस्ती ईटवा मे जीर्णशीर्ण पडे़ नाला का निर्माण व साफ - सफाई कराने की माँग धरहरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी डाँ प्रभात रंजन से किया है ।

धरहरा(संवाददाता):-विधि - व्यवस्था को शतप्रतिशत लागू कराने के लिए धरहरा बीडीओ डाँ प्रभात रंजन ने लाँकडाउन होने के बावजूद नुकछुप कर एक कपडा़ दुकान को दुकान खोलने पर दुकान को सील कर दिया । धरहरा बाजार मे नुकछुप कर सोमवार को लाँकडाउन का उल्लंधन करने वाले कपडा़ व्यवसायी संजय गुप्ता का दुकान सील करते हुए धरहरा बीडीओ ने कहा कि सरकार के निर्देश के बावजूद लाँकडाउन मे दुकान खोलकर व्यवसाय करने बाले को बख्सा नही जाएगा । उन्होंने लोगो से सरकार के निर्देश का पालन करने को कहा ताकि कोरोना महामारी से प्रखंड के लोगो को बचाया जा सके ।बीडीओ ने साफ शब्दो मे कहा कि जिला प्रशासन का सहयोग करे यह आपका दुश्मन नही दोस्त है ।हमारा दायित्व लोगो की जिंदगी बचाना है इस जिन्दगी बचाने मे आपका सहयोग बहुमुल्य है । उन्होने लोगो से दो गज की सामाजिक दूरी के साथ जरुरी कार्य मे ही घर से बाहर निकलने को कहा अन्यथा घरो मे रहने व सुरक्षित रहने की बात कही । विदित हो कि प्रखंड विकास पदाधिकारी डाँ प्रभात रंजन जब धरहरा बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय धरहरा जा रहे थे कि धरहरा बाजार मे नुकछुप कर एक कपडा़ व्यवसायी कपडा़ दुकान खोले हुए था जिस क्रम मे बीडीओ की नजर दुकान पर पड़ गई ।बीडीओ ने कपडा़ व्यवसायी को लाँकडाउन का उल्लंधन मे दोषी पाते हुए दुकान को सील करवा दिया,जिससे बाजारो मे लाँकडाउन के उल्लंघन करने वाले व्यवसाइयो मे भय व्याप्त है ।सनद रहे कि कुछ दिन पूर्व ही सील हुए कपड़ा दुकान से महज दस कदम की दुरी पर ही एक मनिहारी दुकान को सील किया गया था ।

धरहरा(संवाददाता):-शुक्रवार को धरहरा थाना क्षेत्र के ईटवा चौक पर चाय दुकानदार ने पचरुखी निवासी प्रकाश शर्मा को मारकर जख्मी कर दिया । घायल पचरुखी निवासी प्रकाश शर्मा ने मारपीट के मामले मे तीन लोगो के विरुद्ध धरहरा थाना मे लिखित आवेदन दिया है । पीडि़त ने बताया कि जब मै सुबह अपने घर पचरुखी से चलकर जमालपुर दवाई लेने के लिए चला तो ईटवा चौक पर स्थित चाय दुकानदार जितेन्द्र चौधरी ने मेरे साथ गाली -ग्लौज करने लगा । गाली -ग्लौज का विरोध किया तो ईटवा निवासी जितेन्द्र चौधरी , क्रार्तिक चौधरी , रंजीत चौधरी ने मारपीट प्रारंभ कर दिया । जितेन्द्र चौधरी ने हमे लोहे के रड से वार किया जिसमे मेरा दाहिना हाथ की हथेली जख्मी हो गया ।कार्तिक चौधरी ने मेरे पाकेट मे रखे दस हजार रूपया निकाल लिया एवं मारपीट के क्रम मे सड़क पर गिरा मोबाईल रंजीत चौधरी ले लिया और गाली - ग्लौज करते हुए कहा कि ज्यादा बोलोगे तो हरिजन केश मे फसाकर जेल भेज देगे और जल्दी तुम्हारा बेल भी नही होगा ।मै किसी प्रकार से ईटवा चौक से भागकर अपना जान बचा पाया ।पीडि़त प्रकाश शर्मा ने धरहरा सामुदायिक केन्द्र मे अपना प्राथमिक उपचार कराया । धरहरा पुलिस घटना की तहकिकात मे जुट गई है ।

धरहरा (संवाददाता):-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में कोरोना जाँच कीट चार दिनों से समाप्त हो चुका है। कोविड -19 की जांच कराने आए मरीज सामुदायिक केन्द्र धरहरा से बैरंग खाली लौट रहे हैं । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाँ महेन्द्र कुमार ने बताया कि कोरोना जाँच कीट नही रहने के कारण आर टी पीसीआर की जांच नही हो रहा है । सनद रहे कि सरकार कोविड - 19 से आवाम की सुरक्षा प्रदान करने हेतु जहाँ हर मुमकिन कोशिश कर स्वास्थ्य विभाग के लिए सरकारी खजाना खोल रखी है वही धरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे कोरोना जाँच कीट नही होना मुगेंर के स्वास्थ्य विभाग को कटघरे मे खडा़ करती है । कोरोना जाँच कीट नही होने से अतिपिछडा़ बाहुल्य धरहरा प्रखंड के दो लाख की आबादी बाला क्षेत्र मे लोग कोरोना जाँच के बगैर संशय की स्थिति मे जीने को विवश है । सनद रहे कि धरहरा प्रखंड मे तेरह पंचायत है जहाँ की घनी आबादी मे कोरोना पोजेटिव की संख्या दो शतक के पार पहुँच चुकी है और सरकारी आकडे़ के अनुसार कई लोग कोरोना से काल के मुँह मे चले गऐ है इसके बावजूद मुगेंर स्वास्थ्य विभाग सजग नही हुई और कोरोना जैसे महामारी के जाँच मे कोताही बरतती है तो वह दिन दूर नही जब मुगेंर स्वास्थ्य विभाग के कारण कोरोना से संक्रमितो की संख्या मे मुगेंर का स्थान प्रबल दिखाई देगा । जदयू की पूर्व महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष बबीता राय मंडल , पूर्व प्रखंड प्रमुख फुला देवी , पूर्व जिला परिषद सदस्य मनोज पासवान, राजीव रंजन उर्फ नीलू सहित सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार चंद्रवंशी ने जिला प्रशासन से कोरोना जाँच कीट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धरहरा मे उपलब्ध कराने की माँग किया है ताकि धरहरा प्रखंड के आवाम की कोविड -19 की जाँच हो जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सके ।