धरहरा (संवाददाता):- कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों में दहशत का माहौल ब्याप्त है। जहां एक तरफ जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग कोरोना से बचाव के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कह रही है तो वहीं कंटेनमेंट जोन सहित आसपास के क्षेत्रों में सेनिटाइजिंग न होने से लोगों में संक्रमित होने का भय सताने लगा है। सनद रहे कि धरहरा प्रखंड का एक भी पंचायत कोरोना के प्रकोप से नहीं बचा हुआ है, जहां धरहरा के विभिन्न गांवों को मिलाकर संक्रमितों की संख्या दो सौ के पास पहुंच चुकी है तथा क्षेत्र में हो रही संदिग्ध मौत से लोगों में कोरोना का खौफ बना हुआ है।
धरहरा(संवाददाता):- धरहरा प्रखंड में कोविड-19 से बचाव हेतु जारी की गई गाइड लाइन की उड़ाई जा रही है धज्जियां।कोरोना एक भीषण आग की तरह दिन-प्रतिदिन जिस रफ्तार से लोगों के बीच अपना पांव पसार रहा है उसके बावजूद भी कुछेक दुकानदार ऐसे भी जो सरकार के गाइड लाइन को ताक पर रख कर दिन मे 10 घंटे तक अपनी दुकानों को खोले रख रहे हैं।इस संदर्भ में कांग्रेस नेता अनुज सिंह, अनमोल मिश्रा, केशव मिश्रा सहित बुद्धिजीवियों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना जिस तेजी से धरहरा प्रखंड में बढ़ रहा उससे लोगों को जागरूक होना चाहिए न कि 10 घंटे दुकान खोलकर सरकार के गाईड लाईन की फजीहत उड़ानी चाहिए। क्योंकि कोरोना किसी एक के पास बंध कर रहने वाला वायरस नहीं है इसलिए इस विपदा की घड़ी में प्रत्येक लोगों को सहजता बरतनी चाहिए।
धरहरा(संवाददाता):-धरहरा थाना क्षेत्र के ईटवा गांव में रविवार की रात मजदूर पंकज मंडल की हुई निर्मम हत्या मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।धरहरा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी नवल किशोर ने बताया कि मृतक की पत्नी पिंकी देवी के बयान पर गांव के ही सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें धरहरा थाना ने तत्परता दिखाते हुए तीन नामजद आरोपित चंदर मंडल, संजीव कुमार तथा छोटू कुमार को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।
धरहरा(संवाददाता):-कोरोना महामारी का प्रकोप धरहरा प्रखंड में निरंतर जारी है।कोरोना एक भीषण आग की तरह दिन-प्रतिदिन नए नए लोगों को संक्रमित करता ही जा रहा है। शनिवार को कोरोना की जाँच 91 लोगो ने कराई जिसमे 21लोग कोरोना पोजेटिव पाए गए,अब धरहरा मे कोरोना संक्रमितो की संख्या शतक के पार हो गया है अगर धरहरा प्रखंडवासी एतिहात नहीं बरते तो कोरोना संक्रमितों की संख्या जिस रफ्तार से बढ़ रही है उससे कुछ ही दिनों में पूरे प्रखंड को अपने आगोश में ले लेगा। धरहरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि धरहरा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से ग्रामीणों की जांच की जाने पर शनिवार को 21 लोग कोरोना पोजेटिव पाए गए हैं । कोरोना संक्रमितो की संख्या अब तक शतक के पार पहुँच चुका है ।उन्होंने धरहरा प्रखंडवासियो को सरकार के गाईड लाईन के अनुसार कोविड-19 से बचाव हेतु घर पर रहने एवं जरूरी काम पड़ने पर मास्क लगा कर ही घर से निकलने तथा समय-समय पर हाथ को सेनिटाइज करने का सुझाव दिया। जिससे कोरोना के चैन को तोड़ा जा सके। धरहरा प्रखंड में आए दिन लगातार कोरोना पाँज़िटिव की संख्या बढ़ने से पूरे प्रखंड में दहशत का माहौल बना हुआ है ।कोरोना ने धरहरा के विभिन्न क्षेत्रो मे अपना पाँव पसार लिया है ।विदित हो कि जिला प्रशासन कोरोना से निपटने के लिए हर संभव प्रयासरत है, किन्तु कोरोना का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अगर प्रखंड के लोग एतिहात नही बरते हैं तो कोरोना वायरस जैसे महाकाल के मुँह से लोगो को बचाना बहुत मुश्किल होगा ।
धरहरा(संवाददाता):- कोरोनो महामारी से जहाँ पुरा आवाम त्राहिमाम है वही धरहरा प्रखंड का पहाडी़ इलाका मे भी कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। बुधवार को एक महिला ए एन एम एवं दो पुरुष जाँच रिपोट मे कोरोना पाँजेटिव पाए गए है। मंगलवार को भी दो कोरोना संक्रमित पाए गए थे। सोमवार को 8 पुरूष एवं 4 महिला कोरोना संक्रमित पाए गए थे।अब धरहरा प्रखंड में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या कुल 27 हो गई है अगर धरहरा प्रखंडवासी एतिहात नहीं बरते तो कोरोना पाज़िटिव की संख्या निरंतर बढ़ती चली जाएगी। बैंकों में भी एक कर्मचारी कोरोना पाज़िटिव पाए गए। धरहरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने बताया कि धरहरा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से ग्रामीणों की जांच की जाने पर बुधवार को एक ए एन एम एवं दो पुरूष कोरोना पाज़िटिव पाए गए। उन्होंने धरहरा प्रखंडवासियो को सरकार के गाईड लाईन के अनुसार कोविड-19 से बचाव हेतु घर पर रहने एवं जरूरी काम पड़ने पर मास्क लगा कर ही घर से निकलने तथा समय-समय पर हाथ को सेनिटाइज करने का सुझाव दिया। धरहरा प्रखंड में आए दिन लगातार कोरोना पाँज़िटिव की संख्या बढ़ने से पूरे प्रखंड में दहशत का माहौल व्याप्त है।वहीं बुधवार को यह आकडा़ 27 पर पहुँच चुका है। विदित हो कि जिला प्रशासन जहाँ कोरोना से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर हर संभव प्रयासरत है, किन्तु कोरोना का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।
धरहरा(संवाददाता):-जनता दल यूनाईटेड के जनाधार को वापस लाने को लेकर पाँच पंचायतो मे जदयू के प्रखंड अध्यक्ष चिरंजीवी सिंह उर्फ मुंगेरी सिंह की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गई।नवमनोनित प्रखंड अध्यक्ष का जदयू कार्यकर्ताओ ने हेमजापुर ,बाहाँचौकी,शिवकुण्ड, ईटवा ,अदलपुर मे फुल माला पहनाकर स्वागत किया ।प्रखंड अध्यक्ष चिरंजीवी सिंह ने कहा कि जदयू प्रखंड का ताज जो हमे मिला है वह गुलाब फुल के काँटो का ताज नही है यह बबुल के पेड़ का काँटो भरा ताज है जिस काँटा पर चलकर मैं जदयू संगठन मे गुलाबो का फुल खिलाने आया हूँ ।उन्होने कहा कि संगठन ही जदयू पार्टी की रीढ है संगठन के बिना हमलोग अपने मिशन को कामयाब नही कर सकते है । इसलिए जो पुराने नए कार्यकर्ता है जो भी जदयू के सच्चे साथी है मजबुती के साथ संगठन मे काम करे और बिहार के मुखिया नीतीश कुमार एवं जमालपुर विधानसभा के पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री शैलेश कुमार द्वारा बिहार मे विकास की लंबी लकीर खींचे जाने की जानकारी गाँव -गाँव तक पहुँचाए तभी हम बिहार ही नही पुरे हिन्दुस्तान मे जदयू का झंडा लहरा सकते है ।उन्होने जदयू के तमाम साथियो को आश्वस्थ किया कि जिन -जिन साथियो को कोई गिला -शिकवा है बैठकर समाधान किया जाएगा और पूर्व मंत्री के पहल पर हर समस्या का निदान होगा । मौके पर प्रवीण सिंह उर्फ डब्बु , संजय मंडल ,पंकज साह ,रितेश कुमार ,कंतलाल मंडल सहित जदयू संगठन के लोग मौजूद थे ।
धरहरा(संवाददाता):-धरहरा प्रखंड के माताडीह पंचायत के दरियापुर अम्बेडकर चौक पर पूर्व मुखिया महेश्वर दास की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंस के साथ अंबेडकर जयंती मनाया गया। इस मौके पर अंबेडकर जी के बने नवनिर्मित छतरी का अनावरण किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में सिया चरण दास, विशिष्ट अतिथि के रूप में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ शशि कांत सुमन मुख्य रुप से मौजूद थे ।जयंती समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ शशिकांत सुमन ने कहा कि भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर ने अपनी लेखनी से समाज को शिक्षित, संगठित होने के साथ ही साथ संघर्ष करने का मूलमंत्र दिए। उनके उपदेशों को आत्मसात कर समाज को नई दिशा दे सकते है ।उन्होने कहा कि शिक्षित बन कर ही हम अम्बेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने की बात कही । मौके पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गरीब तांती, दिनेश दास, विजय दास, गणेश दास, राज कुमार दास, राजेन्द्र ठाकुर, दीनानाथ साहू, महेंद्र मंडल, संजय दास, कार्तिक दास सहित गणमान्य लोगो ने डाँ अम्बेदकर के पदचिन्हो पर चलकर समाज को शिक्षित बनाने की लोगो से अपील किया ।
धरहरा(संवाददाता):-कोविड-19 महामारी का प्रकोप धरहरा प्रखंड में निरंतर जारी है। सोमवार को 8 पुरूष एवं 4 महिला कोरोना संक्रमित पाए गए।अब धरहरा प्रखंड में कोविड-19 संक्रमितों की आंकड़ा कुल 24 हो गई है अगर धरहरा प्रखंडवासी एतिहात नहीं बरते तो कोरोना पाज़िटिव की संख्या निरंतर बढ़ती चली जाएगी। बैंकों में भी एक कर्मचारी कोरोना पाज़िटिव पाए गए। धरहरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि धरहरा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से ग्रामीणों की जांच की जाने पर सोमवार को 8 पुरूष एवं 4 महिला कोरोना पाज़िटिव पाए गए। उन्होंने धरहरा प्रखंडवासियो को सरकार के गाईड लाईन के अनुसार कोविड-19 से बचाव हेतु घर पर रहने एवं जरूरी काम पड़ने पर मास्क लगा कर ही घर से निकलने तथा समय-समय पर हाथ को सेनिटाइज करने का सुझाव दिया। धरहरा प्रखंड में आए दिन लगातार कोरोना पाँज़िटिव की संख्या बढ़ने से पूरे प्रखंड में दहशत का माहौल बना हुआ है पहले औड़ाबगीचा, अमारी, धरहरा दक्षिण एवं महरना पंचायत में आठ कोरोना संक्रमितो की पहचान की गई थी। रविवार को भी प्रखंड के चार अलग-अलग गांवों से चार कोरोना संक्रमितो को चिन्हित कर उन्हें कोरंटाइन किया गया है। जिससे कोरोना संक्रमितो की संख्या आठ से बढ़कर बारह हो गई थी, वहीं सोमवार को यह आकडा़ 24 पर पहुँच चुका है। विदित हो कि जिला प्रशासन कोरोना से निपटने के लिए हर संभव प्रयासरत है, किन्तु कोरोना का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।
बिहार राज्य के जिला मुंगेर से राहुल रंजन मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि धरहरा(संवाददाता):सरकार जहाँ वाटर लेबल को मजबुत बनाने के लिए मनरेगा योजना से सरकारी चापानल के पास सोख्ता निर्माण करा रही है वहीं सोख्ता निर्माण मे जुडे़ मजदुरो को काम करने के बावजूद राशि का भुगतान नही होने से मजदुरो के बीच भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं ईटवा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य वीरचंद्र पटेल ने बताया कि सरकार ने वाटर लेबल को मजबुत बनाने के लिए मनरेगा योजना से सरकारी चापानल के पास सोख्ता निर्माण वृहत पैमाने पर करा रही है परंतु धरहरा प्रखंड के ईटवा मे एक माह तक सोख्ता निर्माण मे कार्य करने वाले मजदुरो को मजदुरी का भुगतान नही होने से मजदुरो के बीच भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।मजदुर सुबोध मंडल,उपेन्द्र कुमार ,ईश्वर पंडित,संदीप कुमार ,कन्हैया कुमार ,सहित सोख्ता निर्माण मे लगे मजदुरो ने बताया कि मनरेगा योजना का उद्देश्य मजदुरो के खाता मे एक सप्ताह काम करने के बाद राशि मजदुरो के खाते मे विभाग द्वारा भेजा जाता है परंतु एक माह बीत जाने के बावजूद विभाग द्वारा हम मजदुरो के खाते मे राशि नही पहुँची है जिससे हमलोगो के बीच भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।इस बाबत पंचायत रोजगार सेवक कमलेश कुमार ने बताया कि सभी मजदुरो का मजदुरी हेतु विभाग के साईट पर मजदुरी भुगतान के लिए भेजा गया है । प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज प्रसाद ने कहा कि सोख्ता निर्माण मे लगे मजदुरो को जल्द ही भुगतान विभाग द्वारा की जाएगी।मनरेगा योजना मे राशि की कोई कमी नही है।मनरेगा योजना से बन रहे सोख्ता निर्माण का कार्य तीव्र गति से किया जाएगा ताकि जल संचय से वाटर लेबल को मजबुत किया जा सके।
धरहरा(संवाददाता):- दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट टुर्नामेंट मे बिहार के लाल एवं मुगेंर जिले के धरहरा प्रखंड के औडा़बगीचा निवासी महेन्द्र मंडल के पुत्र पारस कुमार का चयन से धरहरा प्रखंड मे हर्ष व्याप्त है।दिव्यांग प्रीमियर लीग डी पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल के एक ही प्रारूप पर आयोजित किया जा रहा है। शारजाह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम शारजाह संयुक्त अरब अमीरात में 3 अप्रैल से 10 अप्रैल 2021 तक भारत देश की प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग ले रही हैं, इसका पहला मैच 3 अप्रैल को खेला जाएगा और अंतिम मैच 10 अप्रैल 2021 को होगा। पिछले कुछ टूर्नामेंटों में अनुभव और शानदार प्रदर्शन के आधार पर ऑल राउंडर के रूप में पारस कुमार को चुना गया है।डीपीएल टूर्नामेंट टीम के नेतृत्व में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की भी उम्मीद करते हुए बोर्ड ने डीपीएल मे पारस को अपना खेल कौशल का प्रदर्शन करने की बात कही है ।विश्व में अच्छी भावना और बेहतर खेल के साथ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हुए दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के सभी अधिकारी ने दुबई मे आयोजित डीपीएल क्रिकेट टुनामेंट मे बिहार के लाल पारस का चयन किया है । दुबई जाने से पहले आगरा में पाँच दिवसीय फिटनेस शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमे 26 मार्च 2021 को आगरा मे डीपीएल के चयनित खिलाडी़ को बुलाया गया है । बोर्ड ने फिटनेस शिविर में शामिल होने के लिए 28 मार्च 2021 निर्धारित किया है।ठहरने की व्यवस्था युवा छात्रावास, संजय प्लेस आगरा में की गई है। 26 मार्च की शाम के खाने से पहले खिलाडी़यो की उपस्थिति अनिवार्य है। युवा छात्रावास में प्रवेश से पहले कोविड- 19 प्रमाण -पत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है । जदयू महिला प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष बबीता राय मंडल ,अतिपिछडा़ प्रकोष्ठ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह ,धरहरा प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख फुला देवी ,जिला परिषद के पूर्व सदस्य मनोज पासवान सहित खेल प्रेमियो ने बिहार के लाल एवं मुगेंर जिले के धरहरा प्रखंड के औडा़बगीचा निवासी पारस कुमार को डीपीएल मैच मे चयन होने पर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने खेल प्रदर्शन से देश का नाम रौशन करने की बात कही है ।