धरहरा(संवाददाता):- धरहरा प्रखंड के ईटवा गांव में एक घर में आग लगने से हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि ईटवा निवासी श्रवण साह पिता- रामचन्द्र प्रसाद साह का ईटवा महादलित टोला के पास ईंट-पक्के का एक मकान है जिसमें वे गाय को रखते हैं तथा गाय का चारा हेतु भुस्सा के साथ-साथ टोकरी रखते हैं जिससे वे लोग अपना रोजी-रोटी चलाते हैं, वहीं श्रवण साह ने बताया कि दोपहर के करीब साढ़े तीन के आसपास ग्रामीणों ने सूचना दी कि घर में बहुत तेज आग लगा हुआ है उसके बाद हमलोग वहां पहुंचे तथा ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। तत्पश्चात ग्रामीणों ने दमकल वाले को भी सूचित किया, जिसके बाद दमकल भी घटनास्थल पर पहुंच कर पूर्ण रूपेण आग पर काबू पा लिया।श्रवण साह ने बताया कि जबतक आग पर काबू पाया गया तब तक उनका घर का सारा सामान वह करीब सात हजार के आसपास की टोकरी व घर का दरवाजा, दुकान का सारा रैंक जलकर राख हो गया। घटनास्थल पर धरहरा अंचलाधिकारी पूजा कुमारी व धरहरा पुलिस पहुंच पीड़ित को हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया।
धरहरा(संवाददाता):धरहरा थाना क्षेत्र के माताडीह गाँव मे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो मे मारपीट की घटना मे एक पक्ष के पाँच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।जख्मी का ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरहरा मे किया गया एवं दो लोगो को गंभीर अवस्था मे सदर अस्पताल मुगेर रेफर किया गया।पीडि़त पक्ष के माताडीह निवासी अरविन्द कुमार ने मारपीट के मामले मे माताडीह गाँव के महेन्द्र यादव,सहेन्द्र यादव,रविन्द्र यादव,रंजन यादव, फुटन यादव ,राजाराम यादव, शैलेश कुमार ,मिथुन कुमार , माटो यादव के विरुद्ध धरहरा थाना को लिखित आवेदन देकर कारवाई की माँग किया।अरविन्द यादव ने बताया कि जब मेरा पुत्र सौरभ कुमार माताडीह चौक पर पहुँचा तो घात लगाए महेन्द्र यादव, सहेन्द्र यादव ,रविन्द्र यादव सहित नौ लोगो ने हथियार से लेंस होकर मेरे पुत्र को घेरकर लोहे के रड से मारपीट करना प्रारंभ कर दिया ।हल्ला सुनकर जब हमलोग अपने घर से निकले तो महेन्द्र यादव सहित नौ लोगो ने हम लोगो को लोहे के रड से मारना प्रारंभ कर दिया जिसमे मै ओर मेरा पुत्र सौरभ कुमार,गौरव कुमार ,पियुष कुमार,एवं बीच बचाव करने पहुँचे ब्रजेश कुमार को सिर पर मारकर जख्मी कर दिया । गहरा जख्म होने के कारण सौरभ एवं ब्रजेश को सदर अस्पताल मुगेंर रेफर किया गया है । इस मामले मे धरहरा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी नवल किशोर ने बताया कि पीडि़त पक्ष के लोगो ने लिखित आवेदन दिया है । दोषियो के विरुद्ध कारवाई की जाएगी ।
- मुंगेर के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र धरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन में उपलब्ध है आधुनिक सुविधाओं से लैस मशीन और प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी - सीएचसी परिसर में साफ- सफाई के साथ बायो मेडिकल कचरे के संग्रहण का रखा जाता है विशेष ख्याल केयर इंडिया के तकनीकी सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मौजूद - केयर इंडिया के ब्लॉक मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि केयर इंडिया के तकनीकी सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में फैसिलिटी के साथ ही ग्राउंड लेवल पर काम किया जा रहा है। बताया कि सीएचसी के नए भवन में एएनएम ड्यूटी रूम, फैमिली प्लांनिग कॉउंसलिंग रूम, ट्राइज़ रूम यहां डिलीवरी के लिए आने वाली प्रसूति महिलाओं का पूरा हिस्ट्री डिटेल्स लेने के बाद डिलीवरी की स्थिति देखने के बाद डिलीवरी कराने या प्रतीक्षा करने की सलाह दी जाती है। इसके साथ ही एएनसी वार्ड, ब्लड स्टोरेज रूम के साथ ही डॉक्टरर्स डयूटी रूम भी उपलब्ध है । बताया कि सीएचसी के पहले तल्ले पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ऑपरेशन थियेटर मौजूद हैं । इसके साथ ही पहले तल्ले पर ही लोगों के कोरोना टीकाकरण के लिए तीन रूम वेटिंग रूम, वैक्सीनेशन रूम और निगरानी कमरा (ऑब्सेवशन रूम) बनाया गया है जहाँ आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 60 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं और गम्भीर बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। महिलाओं का पूरा मेडिकल हिस्ट्री जाना जाता - सीएचसी धरहरा में कार्यरत लेबर रूम इंचार्ज नीलम शर्मा ने बताया कि सीएचसी में डिलीवरी के लिए आने वाली प्रसूति महिलाओं को सबसे पहले उनका पूरा मेडिकल हिस्ट्री जानने के बाद कंडीशन को जानने के बाद तत्काल डिलीवरी के भेजने के साथ ही डिलीवरी में देरी होने की स्थिति में वेट करने की सलाह देती हूँ। बताया कि इस दौरान ही प्रसूति महिलाओं को परिवार नियोजन के महत्व के साथ ही इसके लिए स्पेसिफिक मेथड की भी जानकारी देती हूँ। बताया कि सीएचसी में कुल 12 एनएनएम नर्स कार्यरत हैं जो आठ घन्टे के रोस्टर में तीन शिफ्ट में काम करती है। उन्होंने बताया कि वो 2009 से ही लेबर रूम में काम कर रही हैं । पहले प्रसव के दौरान होने वाली कॉम्प्लिकेशन को समझने में परेशानी होती थी लेकिन अमानत ज्योति का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद लेबर रूम में एपीएच, पीपीएच केस को हैंडल करने में कोई परेशानी नहीं आती है। ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड कंडीशन होने पर ही पेशेंट को सदर अस्पताल मुंगेर रेफर करती हूँ। टीकाकरण के लिए कोल्ड चेन की सुविधा मौजूद है- सीएचसी धरहरा के ब्लॉक हेल्थ मैनजर राजेश कुमार ने बताया कि यहां नियमित टीकाकरण और कोरोना टीकाकरण के लिए कोल्ड चेन की सुविधा मौजूद है। इसके साथ ही यहां इलाज के दौरान जमा होने वाले बायो मेडिकल कचरे के भंडारण के लिए चार रंगों का चार डस्टबिन काला, लाल, पीला और नीला मौजूद है। बताया कि गंभीर रूप से बीमार मरीजों को सदर अस्पताल मुंगेर रेफर करने के लिए यहां दो एम्बुलेंस हमेशा तैयार रहते हैं।
धरहरा(संवाददाता):रविवार को साई क्रिकेट क्लब मुगेंर वनाम एम सी सी धरहरा के बीच धरहरा के गाँधी मैंदान मे फाइनल मैच खेला गया।जिसमें निर्धारित 20 ओवर मे साई क्रिकेट क्लब मुंगेर ने 200 रन का बेहतरीन पारी खेलकर एम सी सी धरहरा को 19 रनो से हरा दिया । साई क्रिकेट क्लब मुगेंर ने टाँस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।निर्धारित 20 ओवर मे साई क्रिकेट क्लव मुंगेर के बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए रिशव ने 73 रन , प्रशांत ने 30 रन बनाकर अपने टीम को 200 रन बनाकर मजबूत स्थिति मे खडा़ कर दिया था, वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी एम सी सी धरहरा की टीम ने कडा़ संघर्ष करते हुए 181 रन बनाकर आँल आउट हो गए जिसमे एम सी सी धरहरा के कप्तान रोहित कुमार सिंह अपने टीम को जीताने के लिए भरपुर कोशिश किए,परंतु 25 रन ही बनाकर आउट हो गए जिससे कडा़ संघर्ष मे धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह की टीम लक्ष्य का पिछा करते-करते 19 रनो से हार गई । धरहरा दक्षिण पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह उर्फ मनोहर सिंह ने दोनो खिलाडि़यो से परिचय प्राप्त कर रनर ,विनर का खिताब दोनो खिलाडी़यो को प्रदान किया ।मौके पर श्याम सिंह ,सहित अन्य खिलाडी़ मौजूद थे ।
धरहरा(संवाददाता):लड़ैयाटाँड़ थाना क्षेत्र के जसीडीह गांव में अपने जमीन को देखने पहुंचे उत्तर टोला धरहरा निवासी रणबीर कुमार कुशवाह के पुत्र अमन कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया।जख्मी अमन कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह जब मैं रोज की भांति जसीडीह में अवस्थित अपने खेत टहलने गया तो देखा कि मेरे जमीन पर जेसीबी मशीन से गढ्ढा खोदा हुआ था। मैंने आस पास के लोगों से पूछा कि मेरे जमीन पर यह गढ्ढा कौन खोदा है,इसी पर जसीडीह निवासी लक्ष्मी मंडल के घर से छः से सात लोग निकले ।सभी के हाथ में लोहे का रड और डंडा था,लक्ष्मी मंडल के कहने पर वे लोग हमारे साथ गाली-ग्लौज करते हुए मारपीट प्रारंभ कर दिया जिस कारण लोहे के रड से मेरा सिर फट गया उक्त लोगो ने मुझे मारपीट करने के दौरान गले से ढाई भर का सोने का चैन भी छिन लिया । राहगीरों के सहयोग से मेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरहरा में चिकित्सक ने इलाज किया।इस बावत लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि जख्मी युवक अमन कुमार के द्वारा लक्ष्मी मंडल सहित चार नामजद व तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया गया है संबंधित लोगों के विरुद्ध जांचोपरांत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
पेट्रोल,डीजल और गैस के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ राजद का एक दिवसीय धरना पेट्रोल ,डीजल और घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों, बिहार में बढ़ते अपराध तथा स्थानीय जन समस्याओं को लेकर प्रदेश एवं जिला राजद के निर्देश पर अनुमंडल स्तरीय एक दिवसीय धरना सब्जी मार्केट धरहरा में प्रखंड अध्यक्ष रामबालक यादव के नेतृत्व में किया गया। मुख्य अतिथि जिला राजद अध्यक्ष डॉ देवकीनंदन सिंह थे।धरना को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ देवकीनंदन सिंह ने कहा कि आज देश की जनता महंगाई को लेकर त्रस्त है ।वही मोदी सरकार मस्त है ।एक ओर देश के किसान काला कानून के विरोध में 4 माह से आंदोलन कर रहे हैं ।वहीं दूसरी ओर पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ने जनता का कमर तोड़ दिया है। राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। वहीं धरना की अध्यक्षता कर रहे धरहरा प्रखंड अध्यक्ष रामबालक यादव ने कहा कि प्रखंड के किसानों का धान सरकार के इशारे पर बीसीओ नहीं खरीद रहे हैं। प्रखंड कार्यालय में व्यापक भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।यहाँ बिना चढ़ावा के एक भी काम गरीबों का नहीं होता है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजद के वरिष्ठ नेता सह राज्यपरिषद सदस्य नरेश सिंह यादव ने कहा कि साजिस के तहत मुंगेर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल नहीं बन पा रही है।जबकि मुंगेर को छोड़कर सभी कमिशनरी मुख्यालय में बिहार सरकार ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल खोलने की घोषणा कर चुकी है।मुंगेर के साथ ऐसा अन्याय हमारी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल बर्दाश्त नहीं करेगी। धरना को राजद के प्रधान महासचिव डॉ शरदचंद्र राय, वरीय नेता दीपक सिन्हा ,जिला परिषद सदस्या प्रो अरुणा राय,जिला सचिव राजेश रमण, हिमांशु यादव, संदीप यादव ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर जमालपुर नगर राजद अध्यक्ष मंटु यादव,विनय यादव,पूर्व प्रमुख अशोक यादव,मो सगीर अहमद,शक्ति धर मंडल ,वैशाखी मांझी,गंगा यादव, नटवर नरेश महतो, गंगा यादव ,प्रकाश माँझी, कन्हैया यादव, दिनेश सिंह, सावित्री देवी ,लीलामणि देवी प्रभु यादव ,महेश्वर यादव सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।
धरहरा (संवाददाता):शांतिपूर्ण व निष्पक्ष पैक्स चुनाव कराने को लेकर जहाँ हर केन्द्र पर पुलिस बल की तैनाती की गई है तो वहीं वरीय अधिकारी लगातार सभी मतदान केन्द्रों का मुआयना कर रहे है।प्रखंड विकास पदाधिकारी डां प्रभात रंजन व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी इन्द्रदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया कि धरहरा प्रखंड के तेरह पंचायत में से छः पंचायतो मे पैक्स अध्यक्ष पद हेतु मतदान शान्तिपूर्ण हो रहा है,जिसके लिए कुल 31 मतदान केंद्र बनाए गए है।आपको बता दे कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ-साथ वरीय अधिकारीयो की भी नजर सभी मतदान केन्द्रों पर बनी हुई है।
गाँधी मैदान धरहरा मे एम सी सी धरहरा बनाम जमालपुर के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया।मैच के मुख्य अतिथि धरहरा दक्षिण पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह उर्फ मनोहर सिंह ने दोनो टीमो के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
धरहरा प्रखंड मे अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारन ठंड में जीने को मजबूर धरहरा प्रखंड के हास्पीटल- रेल्वे स्टेशन दशरथ पूर एवम सार्वजनिक स्थल पे अलाव की व्यवस्था नही होने से परेशान है जनता