धरहरा(संवाददाता):बुनियादी केन्द्र धरहरा के डीपीएम अरुण कुमार चौधरी ने आर्थिक रुप से नि:शक्त लोगो के बीच कंबल वितरित किया।बुनियादी केन्द्र धरहरा के सचिव दीपक कुमार, पप्पु कुमार ने धरहरा मानगढ़ स्थित दिव्यांग जनो के घर पहुँचकर एक दर्जन लोगो को कंबल वितरित क्रम मे कहा कि सरकार आर्थिक रूप से सभी नि:शक्तो को सहायता प्रदान करने के लिए बुनियादी केन्द्र जैसे सरकारी संस्था खोलकर हर सुविधा प्रदान कर रही है ताकि नि:शक्त लोगो को सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ शतप्रतिशत मिल सके।डीपीएम अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि बुनियाद केन्द्र के माध्यम से समय - समय पर कैम्प लगाकर कई तरह की योजना वृद्ध ,निशक्त लोगो को प्राथमिकता सूचि के अनुसार प्रदान की जाएगी ।
धरहरा(संवाददाता):सरकार द्वारा चलाई जा रही अतिमहत्वकांक्षी योजनाओ का जिलाधिकारी रचना पाटिल ने बुधबार को अमारी पंचायत पहुँचकर निरिक्षण किया।डीएम रचना पाटिल ने अमारी पंचायत के वार्ड नम्बर पाँच एवं वार्ड नम्बर -2 मे हर घर जल का नल की वस्तु स्थिति से भी रू-ब-रु हुई,जहाँ वार्ड नम्बर दो के महादलित टोला मे हर घर नल का जल हर घरो तक नही पहुँचने पर योजना से जुडे़ लोगो से वस्तु स्थिति की जानकारी लेकर महादलित समुदाय के लोगो तक पानी पहुँचाने का निर्देश दिया ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकार की अतिमहत्वकांक्षी योजनाओ का लाभ सभी लोगो तक पहुँच सके।अदलपूर मे मनरेगा व आईसीडीएस विभाग के संयुक्त रुप से बनाए गए आँगनबाडी़ केन्द्रो के भवन के जमीनी हकीकत से भी अवगत हुई।मनरेगा योजना से नकटा आहार के दोनो तरफ वृक्षारोपण का भी निरीक्षण किया तथा धान अधिप्राप्ति हेतु कृषको को भी अपने-अपने धान सरकारी मूल्य पर पैक्स को देने को कहा ताकि किसानो को सरकार के योजनाओ का लाभ शतप्रतिशत मिल सके।मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज कुमार,सीओ पुजा कुमारी,अमारी पंचायत के मुखिया रत्नेश कुमार,उपमुखिया सह वार्ड पाँच की वार्ड सदस्या कौशल्या देवी,वार्ड पन्द्रह के वार्ड सदस्य पांडव गुप्ता सहित अन्य कर्मी मौजूद थे ।
धरहरा(संवाददाता):सरकार जल-जीवन हरियाली को लेकर जहाँ खजाना खोल रखी है वही वन विभाग स्थाई पौधशाला धरहरा मे कार्यरत मजदुरो को छह माह से मजदुरी नही मिलने के कारण मजदुरो के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।वन विभाग धरहरा के स्थाई पौधशाला मे वर्षो से कार्यरत मजदूर सच्चिदानंद सिंह,बद्री मंडल सहित अन्य मजदुरो ने बताया कि हमलोगो को अगस्त माह से मजदूरी वन विभाग धरहरा द्वारा आज तक भुगतान नही किया गया है जिससे हमलोगो के घरो मे भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है जबकि स्थाई पौधशाला मे मिट्टी काटकर पौधो को बीज बुआई के साथ सिंचित कर पौधा को उगाने का कार्य किया लेकिन छह माह से मजदूरी नही मिला इसके बावजूद मजदूरी मिलने की आस मे मजदूरी आज भी निरंतर कर रहा हूँ।वन विभाग द्वारा हमलोगो को प्रत्येक दिन की मजदुरी दो सौ 68 रुपये की दर से दी जाती है।वनो के क्षेत्र पदाधिकारी सदानंद राम भी मजदूरों के मजदूरी पर चुप्पी साधे हुए है और आवंटन नही रहने की बात कह रहे है जिससे मजदुरो मे वन विभाग के पदाधिकारीयो के प्रति आक्रोश व्याप्त है ।
धरहरा(संवाददाता):प्रखंड के धरहरा दक्षिण पंचायत के वार्ड नम्बर एक निवासी नूर मोहम्मद के घर पर व्रजपात गिरने से घर जलकर राख हो गया लेकिन महीनो बीत गए किन्तु आज भी सरकारी सहायता के लिए पीडि़त अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे है।विदित हो कि 10 जूलाई शुक्रवार की रात्रि को नूर मोहम्मद के खपरैल मिट्टी के घर पर अचानक ठनका गिरने से घर जलकर राख हो गया था।नूर मोहम्मद अपनी पत्नी के साथ अपने बगल मे ही रह रहे पुत्र के पास रात्रि मे गया था जिसके कारण पति,पत्नी और परिवार के सदस्य इस व्रजपात की चपेट मे आने से बच गए अन्यथा कई की जान जा सकती थी।नूर मोहम्मद की पत्नी नसीमा खातुन ने बताया कि मै अपने घर के बगल मे अपने पुत्र के घर अपने खपरैल घर मे ताला लगाकर गई थी।करीव 10 बजे रात्रि को कडा़के की बिजली चमकते हुए बहुत जोर से मेरे खपरैल घर पर व्रजपात गिरा जिसमे मेरा खपरैल का घर जलकर नष्ट हो गया।घर मे रखे पलंग,कपडा़,पंखा,पुराना टेलिविजन,गैस चुल्हा,जेवर,दो मोबाईल,आधार कार्ड ,बैक पासबुक, पन्द्ररह हजार रुपया जो मै नागपंचमी के दिन फल बेचकर जमा की थी सभी इस व्रजपात ने जलाकर राख कर दिया।व्रजपात गिरने की सुचना पर अंचलाधिकारी अब्बुल हुसैन 11जुलाई शनिवार को मुखिया अजय कुमार सिंह के साथ पीडित़ परिवारो के घर पहुँचकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया एवं सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन के तहत हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही थी,लेकिन छह माह बीत गए लेकिन सरकार द्वारा दी जाने बाली सहायता राशि आज तक नही मिल पाई।वर्त्तमान सीओ पुजा कुमारी के पास भी सहायता हेतु फरियाद लगाई लेकिन बेरहम लोगो ने हम गरीब की कोई सहायता नही कि और कहा कि आपदा प्रबंधन से जब राशि आएगी तब सरकार का मुआवजा राशि मिलेगी।सनद रहे कि नूर मोहम्मद सब्जी बेचकर अपने परिवार का पेट भरता है जिन्हे रहने के लिए जो घर था वह भी व्रजपात के कहर ने जला दिया जिसके कारण पीडि़त को कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है।पीडि़त परिजनो ने मुगेंर के जिलाधिकारी रचना पाटिल से हर संभव सहायता करने की माँग की है ।
धरहरा (संवाददाता):धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान।धरहरा बाजार मे गुरूवार की शाम धरहरा थाना अध्यक्ष खुद दल-बल के साथ सङक पर खङे हो कर वाहन चैकिंग कर रहे थे इस दौरान वे बिना हेल्मेट सवार, त्रिपल सवार,बिना मास्क वाले दो पहिया वाहन को रोककर उनका जुर्माना काटते नजर आए।सनद रहे कि 1 जनवरी को किसी भी प्रकार का कोई अप्रिय घटना न हो,इसके लिए धरहरा पुलिस पूरी तरह से सजग दिख रही है।जहाँ एक तरफ नक्सल प्रभावित क्षेत्रो का दौरा किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर शराब माफियाओ पर भी नकेल कसने के लिए पुलिस सङक पर दिख रही है।
धरहरा (संवाददाता):धरहरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित माताडीह पंचायत के बरमन्नी गाँव से 15 लीटर महुआ शराब के साथ एक ब्यक्ति को धरहरा पुलिस ने गिरफ्तार किया।धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बरमन्नी गाँव की ओर से सङक के रास्ते एक ब्यक्ति आ रहा कि तभी अचानक पुलिस गाङी देखते ही वह खेतो मे भागने लगा,जिसपर उन्हे संदेह हुआ तो उन्होंने खेतो मे उसका पीछा किया जिसके बाद काफी मसक्कत के बाद उसे पकङा गया,जिसके पास से 15 लीटर महुआ शराब बरामद की गई।थाना अध्यक्ष ने कहा कि 1 जनवरी को लोग पिकनिक मनाने के लिए बरमन्नी व बरमसिया के पहाङी झरनो पर जाते है,इसी कारण से धरहरा पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रो मे पुलिस गस्ती तेज कर दी है।पुलिस गस्ती के दौरान ही एक शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया है।थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासन शराब माफियो के विरूद्ध लगातार कारवाई कर रही है।धरहरा थाना क्षेत्र मे शराब बेचने बालो को बख्सा नही जाएगा।सूचना मिलने पर इसी तरह कारवाई की जाएगी ।
धरहरा प्रखंड के बंगलवा पंचायत में किसान सम्मान का आयोजन शक्ति बायो कंपनी भागलपुर के द्वारा किया गया शिव शक्ति बायो कंपनी d s m उमाकांत पाठक DSM Kamlesh Mishra प्रेम प्रकाश गुप्ता branch service incharge कुंदन कुमार गोस्वामी sales executive की मौजूदगी में किसान योगेंद्र कोरा अजीमगंज पंचायत के मुखिया परमानंद मांझी मुखिया प्रतिनिधि के साथ अन्य किसानों को भी सम्मान पत्र देकर एवं चादर भेंट किया गया
धरहरा(संवाददाता):-धरहरा थाना क्षेत्र के ईटवा संतनगर में जमीन विवाद को लेकर किशोरी बिन्द ने अपने पुत्र व कुछ सहयोगियों को साथ लेकर राजाराम बिन्द के परिजनों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।ईटवा संतनगर निवासी राजाराम बिन्द एवं किशोरी बिन्द के बीच जमीन विवाद को लेकर धरहरा जनता दरबार में मामला चल रहा था इसी को लेकर राजाराम बिन्द एवं उसकी धर्मपत्नी शनिवार को 11 बजे धरहरा थाना के जनता दरबार में पहुँची थी,लेकिन किशोरी बिन्द जनता दरबार में नही पहुँच कर मौके का फायदा उठाते हुए अपने सहयोगियों के साथ राजाराम बिन्द के घर पहुँच कर गाली-गलौज करते हुए उसकी दोनो पुत्री व पुत्र के साथ मारपीट कर घर से भगा दिया और उसके मिट्टी के घर को तोङ-फोङ कर दिया तथा उसके सभी कीमती सामान को अपने साथ लेकर चला गया।इन्टर मे पढ रही राजाराम की पुत्री मनीषा कुमारी ने बिलखते हुए बताया कि जब हमारे माता-पिता धरहरा थाना के जनता दरबार गए हुए थे तभी करीब 12 बजे दिन मे दशरथी निवासी किशोरी बिन्द व उसका पुत्र राजीव बिन्द,विभीषण बिन्द,जुल्मी बिन्द सहित दर्जनो लोगों के साथ मेरे घर पहुँच कर गाली-गलौज करते हुए हम सभी भाई-बहन के साथ मारपीट करना प्रारंभ कर दिया एवं घर मे रखे सामान को तोङफोङ किया एवं कीमती सामान ले लिया और मेरे घर से हमलोगो को भगा दिया।तब मै रोते-बिलखते धरहरा थाना पहुँची और इस घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दिया।घटना की जानकारी मिलते ही राजाराम बिन्द ने किशोरी बिन्द सहित एक दर्जन से अधिक लोगो के विरूद्ध गाली-गलौज करने एवं मारपीट करने तथा घर को तोङफोङ कर घर से भगा देने के संबंध में लिखित शिकायत धरहरा थाना को दी है।इस मामले में धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने पीङित परीजनो को न्याय संगत कारवाई करने का भरोसा दिया है।
धरहरा(संवाददाता):सरकार के निर्देश के आलोक में कोविड -19 से बचाव हेतु धरहरा डाकघर मे डाक कर्मी एवं उपभोक्ताओं का कोरोना जाँच हेतु शिविर आयोजित की गई।शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरहरा के फार्माशिस्ट संतोष कुमार,ए एन एम कुमकुम कुमारी,रीना कुमारी, जितेन्द्र कुमार,राजा कुमार ने एक सौ लोगो का पीपी कीट पहनकर कोरोना जाँच किया,जिसमे सभी लोग निगेटिव पाए गए।फार्माशिस्ट संतोष कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में सभी सार्वजनिक स्थानों को चिन्हित कर कोरोना जाँच हेतु शिविर लगाया जाएगा,ताकि कोविड -19 से आवाम की सुरक्षा की जा सके।
धरहरा(संवाददाता):एस बी आई शाखा धरहरा की ओर से बैक परिसर में कोविड -19 से बचाव हेतु कोरोन जाँच शिविर आयोजित की गई।कोरोना जाँच शिविर मे धरहरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डां महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पीपी कीट पहनकर दर्जनो बैंक कर्मी व उपभोक्ताओ का कोरोना जाँच प्रक्रिया अपनाई ग ई ।एस बी आई शाखा के प्रबंधक प्रभाकर आर्य,दीपक कुमार,रितेश कुमार सिंह सहित दर्जनो लोगो का शिविर के माध्यम से 'आन द स्पोट' कोरोना जाँच कर जाँच रिपोर्ट निगेटिव पाया गया।इस शिविर के होने से बैंक उपभोक्ताओं को कोरोना से बचाव हेतु जानकारी प्रदान किया गया ताकि स्वंय सुरक्षित रहकर लोगो को भी सुरक्षित रखने का संदेश जाँच शिविर मे दी गई।शिविर में ए एन एम कुमकुम कुमारी,रीना कुमारी,राजा कुमार,संतोष कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।