धरहरा(संवाददाता):प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियादी केन्द्र धरहरा के सभागार में दिव्याग शिविर का आयोजन किया गया ।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डां प्रभात रंजन ने दिव्याग शिविर मे दिव्यागो के बीच श्रवन यंत्र का वितरण किया।दिव्याग चन्द्रदेव पासवान व महेन्द्र पासवान को श्रवन यंत्र वितरित करते हुए बीडीओ ने कहा कि सरकार समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांग जनो को हर सुविधा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है,इसलिए दिव्याग,भिक्षुक एवं असहाय वृद्ध लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही अतिमहत्वाकांक्षी योजनाओ का लाभ उठाऐ ताकि दिव्याग लोग अपने आप को असहज महसूस न कर सके।उन्होंने कहा कि बुनियाद केन्द्र के माध्यम से असहाय व विधवा को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए बुनियाद केन्द्र सक्षम है।मौके पर डीपीएम अरूण कुमार,सेन्टर मैनेजर कश्मीरी चौधरी,नाजमीन खातुन सहित बुनियाद केन्द्र के कर्मी मौजूद थे।

उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जागरूक किया गया किसान गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेर द्वारा धराहरा प्रखंड के गोरिया गांव में कृषि वैज्ञानिक डॉ विनोद कुमार द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत किसानों को जागरूक किया गया तथा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के तहत भी किसानों को जागरूक किया गया। वरीय वैज्ञानिक मुकेश कुमार द्वारा बताया गया कि स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत कई कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं ।कुछ कार्यक्रम केंद्र पर तथा कुछ किसानों के साथ किसान के गांव में भी जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ।घर के आस-पास बर्तन वासन, खुद की सफाई, पशुओं की सफाई करना आवश्यक है। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर डॉ विनोद कुमार ने किसानों को बताया कि कोई भी समान लेने के पहले मैन्युफैक्चर डेट और एक्सपायरी डेट देखना चाहिए।किसी वस्तु पर एक्सपायरी कहां लिखा रहता है, के बारे में जानकारी दी गई। एक्सपायरी डेट के बाद उसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए या नहीं।कितना नुकसान हो सकता है कि जानकारी दी गई।

धरहरा(संवाददाता):शराबबंदी को लेकर सरकार लाख कोशिश कर ले पर शराब एवं शराबियो का गठजोड़ पुराना है जिससे प्रशासन को शराबियो एवं शराब मे लिप्त लोगो पर अंकुश लगाना धरहरा मे मुश्किल साबित हो रही है।धरहरा बाजार मे नशे की हालत मे एक शराबी ने अपने साथियो के साथ सोमबार की रात्रि एक दुकानदार को जहाँ मारपीट कर जख्मी कर दिया वही मंगलबार की शाम धरहरा थाना क्षेत्र के भलार निवासी 26 वर्षीय छोटु सिंह को ईटवा गांव के सड़क पर शराब पीकर उत्पात मचाते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। धरहरा पुलिस पीडि़त लोगो की शिकायत एवं मध अधिनियम के साथ लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज अपने कर्तव्यो का निर्वाह तो कर रही है परंतु पुलिस प्रशासन का भय शराबियो एवं शराब माफियो मे नही है।धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह एवं लडै़याटाड़़ थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर समय -समय पर शराब माफियो के ठिकाने पर छापेमारी कर कई भट्टीयो को ध्वस्त तो कर ही रहे है लेकिन देशी एवं विदेशी शराब के अवैध विक्रेता पुलिस-प्रशासन के आँखो मे धुल डालकर शराब के उधोग-धंधे मे लगे है जिसके गिरेवान तक पहुँचने मे धरहरा एवं लडै़याटाड़ की पुलिस विफल साबित हो रही है ।

धरहरा(संवाददाता):नौकरशाह की उदासीनता के कारण धरहरा अंचल कार्यालय मे अपने जमीन की जमाबंदी को लेकर दर-दर भटक रहे है 80 वर्ष के वृद्ध । बाहाँचौकी पंचायत के सुन्दरपुर निवासी 80 वर्षीय बुध्दु महतो अपने जमीन की जमाबंदी सुधार हेतु ढाई वर्ष पूर्व अंचल कार्यालय धरहरा मे आवेदन दिया,लेकिन नौकरशाह की उदासीनता के कारण आज तक वृद्ध की डेढ कट्ठा जमीन की जमाबंदी सुधार नही हो पाया।80 वर्ष के वृद्ध जब किसी प्रकार से पैदल चलकर प्रखंड पहुँचे तो सीओ पुजा कुमारी ने संबंधित कर्मचारी का मोबाईल नम्बर देकर आश्वासन का घुट पीलाकर चलता कर दिया लेकिन वृद्ध का जमाबंदी सुधार नही हो पाया।इस संबंध मे जब संबंधित राजस्व कर्मचारी सतीश कुमार से पुछा गया तो बताया गया कि संबंधित वृद्ध के जमीन की जमाबंदी सुधार हेतु डी सी एल आर को लिखा गया है । सनद रहे कि धरहरा अंचल कार्यालय मे बिचौलीयो एवं दलालो को पदाधिकारीयो का संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण दलालो के माध्यम से आने बाले लोगो का काम समय सीमा के अनुरुप हो जाती है और जो लोग दलालो के माध्यम से नही आते है उसका काम महीनो यू-ही फाइल धुल फाँक रही है जिससे नीतीश सरकार का भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का सपना अब सपना बनकर रह गया है।

धरहरा (संवाददाता):बिहार सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना धरहरा प्रखंड मे भ्रष्टाचार की भेट चढ चुकी है।सनद रहे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर घर नल का जल घर-घर पहुँचाने के लिए जो पंचायतो को राशि खर्च करने का अधिकार सौपा था वह प्रखंड के पदाधिकारीयो,कर्मीयो एवं जनप्रतिनिधियो ने उसे भ्रष्टाचार की भेंट चढा़ दिया।धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित आजिमगंज पंचायत के वार्ड नम्बर एक मे तीन वर्ष पूर्व हर घर नल का जल पहूँचाने के लिए एक सौ दस फीट का बोरिंग कर जल मीनार तैयार की गई परंतु यह जल मीनार भ्रष्टाचार की भेट चढ़ जाने के कारण हर घरो तक हर घर नल का जल पहुँचाने मे विफल साबित है।वार्ड सदस्या भारती देवी ने बताया कि वर्ष 2018 मे ही उनके वार्ड के 125 घरो मे सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल पहुचाने के लिए राशि आवंटित हो गई थी किन्तु धरहरा प्रखंड विकास पदाधिकारी के कहने पर यह हर घर नल का जल योजना का काम ग्लैक्सी एंटरप्राइजेज को दिया गया,किन्तु तीन वर्ष होने को है 125 घरो को पानी मिलना तो दूर की बात है अभी तक मात्र 60 घरो मे ही पाइप व नल लगा है।बाकी का घर अभी भी ज्यो का त्यो है।वार्ड सदस्या ने बताया कि जब इस संबंध में ग्लैक्सी एंटरप्राइजेज के मालिक सिपू भारती से बात करके काम को जल्द पूर्ण कर सभी घरो तक सरकार के योजनाओं को पहुँचाने के लिए कहा गया और ऐसा नही करने पर पदाधिकारीयो से इसकी शिकायत करने की बात कहीं गई तो सिपू भारती साफ शब्दों में कहते है कि तुम पदाधिकारियों की चिंता मत करो वे हमारे साथ है।वार्ड सदस्या ने ये भी बताया कि जब सिपू भारती के कारनामे से धरहरा प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवगत कराया तो वे हमे डांट कर भगा दिये और आज तक लोगो को सरकार का हर घर नल का जल का लाभ वार्ड के लोगो को नही मिल पाया है ।वहीं बीडीओ डाँ प्रभात रंजन ने बताया कि हर घर नल का जल योजना को पूर्ण करने का निर्देश योजना से जुडे़ लोगो को दी गई है।जल्द ही योजना का लाभ संबंधित वार्ड के लोगो को मिलेगा ।

धरहरा (संवाददाता):धरहरा थाना क्षेत्र के ईटवा पंचायत के रेडक्रास सोसाइटी द्वारा स्थित अमित किराना स्टोर की दुकान मे कुछ अज्ञात चोरो ने ताला तोड़कर हजारों रूपये की राशि का सामान चोरी कर लिया।इस संबंध में पीडि़त दुकानदार ईटवा निवासी सुधीर साव ने बताया कि जब हम शनिवार की रात दुकान बंद कर अपने घर चले गये थे तो रविवार की सुबह जब रोज की तरह दुकान खोलने पहुँचे तो देखा कि मेरा दुकान का ताला टूटा हुआ है ।इसकी सूचना हमने धरहरा थाना को दी।सूचना मिलते ही धरहरा पुलिस घटनास्थल पर पहुच कर चोरी होने की अद्यतन जाँच किया।दुकानदार ने बताया कि चोरो ने मेरे दुकान मे रखे 8 टीना सरसो का तेल,15 बोतल एक लीटर का सरसो तेल,डब्बा मे रखे 3 किलो काजू,20 दर्जन अमूल्या का पैकेट,100 ग्राम वाला 5 दर्जन बजाज तेल,1 पेटी डब साबुन, आधा किलो वाला 15 बोतल हार्लिक्स ,8 किलो छुहारा सहित अन्य सामान व गल्ले से करीब दो हजार रूपये नगदी की चोरी चोरो ने कर लिया।सनद रहे कि ईटवा तिनबटिया चौक पर प्रशासन द्वारा चौकीदार की नियुक्ति की गई लेकिन तीनबटिया मुख्य सङक के पास के दुकान से चोरी होना प्रशासनिक शिथिलता को भी दर्शाता है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

धरहरा (संवाददाता):तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला राजपुताना क्रिकेट क्लब भलार और दौलतपुर जमालपुर के बीच खेला गया।खेल बङा ही रोमांचक रहा।दोनो टीमे ने अपना-अपना फूल परफार्मेंस का प्रदर्शन किया।अंततः राजपुताना क्रिकेट क्लब भलार ने दौलतपुर को जबरदस्त टक्कर देते हुए उसे 7 रनो से हराया और जीत का शेहरा भलार की टीम ने अपने नाम कर लिया।राजपुताना क्रिकेट क्लब भलार की ओर से कप्तान रमन कुमार सिंह ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम के हौसले को मजबुत करने का काम किया तो वही दौलतपुर टीम की ओर से रजक कुमार ने अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए कङी टक्कर देने का काम किया।दोनो टीमो की हौसले को बढाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप मे धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह उपस्थित थे,तो वहीं जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह भी मौजूद रहकर दोनो टीमो को प्रोत्साहित करने का काम कर रहे थे।विजेता टीम को धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने कप व मेडल देकर सम्मानित किया तो वहीं उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।मौके पर ईटवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र सिंह, पवन सिंह,अरविंद सिंह सहित भलार गाँव के दर्जनो प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे।

धरहरा (संवाददाता):कोविड-19 के प्रकोप से जनमानस की सुरक्षा हेतु सरकार ने एक बार फिर गाईड लाइन जारी की है।सरकार के निर्देश के आलोक में बिहार के सभी जिलो के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया था कि वे अपने-अपने जिलो के सभी थाना को यह आदेश जारी करे कि सभी थाना अध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र में दो पहिये एवं चार पहिया वाहन मे सघन मास्क चैकिंग अभियान चलाते हुए लोगो को मास्क अनिवार्य रूप से पहन कर ही वाहन चलाने के लिए जागरूक करें।इसी निर्देश के आलोक में धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व में धरहरा थाना के सभी एसआई व एएसआई ने धरहरा बाजार,दशरथपुर चौक,फुलका गुमटी आदि जगहो पर दो पहिए व चार पहिया वाहन को रोककर वाहन सवारो को मास्क अनिवार्य रूप से पहन कर ही घर से निकलने के लिए जागरूक करते हुए नजर आ रहे है।

मतदाताओं से तेजस्वी यादव की अपील की विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

धरहरा थाना क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा समिति की बैठक किया गया । बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह कहा किसी भी दुर्गा पूजा समिति के द्वारा पंडाल एवं गेट नही लगाया जाएगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Comments


लोजपा के शक्ति प्रदान करने के लिए जमालपुर के केशोपुर एक बैठक्क आयोजन किया गया।बैठक में संगठन पर जोर देने के लिए लोजपा के पूर्व प्रत्याशी हिमांशु शेखर ,लोजपा के विद्यायक प्रत्याशी दुर्गेश सिंह भाग लेने पहुचे जमालपुर केशोपुर संगठन पर चर्चा किया ।जिला अध्यक्ष विनय कुमार गुड्डू ,कपिलदेव मंडल जिला पंचायती राज प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष ,श्याम मुरारी प्रसाद ,मिथलेश मोदी गौतम पासवान प्रखंड अध्यक्ष धरहरा , बबलू यादव जमालपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद पासवान ,अन्य लोग मौके पर मौजूद थे
Download | Get Embed Code

Oct. 12, 2020, 8:56 p.m. | Tags: autopub