धरहरा(संवाददाता):- प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी मैदान धरहरा के प्रांगण मे गुरुवार को जीविका समूह के तत्वावधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवक-युवतियों को उनके हुनर व योग्यता के अनुसार रोजगार सह स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में रोजगार प्राप्ति के लिए 1013 युवाओं ने अपना निबंध कराया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, प्रखंड परियोजना प्रबंधक अनिल प्रसाद ,संकुल संघ प्रबंधक सिम्मी मिश्रा, रोजगार प्रबंधक सोमनाथ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को रोजगार मिलेगा साथ ही उचित मार्गदर्शन भी आगे कॅरियर के निर्माण के लिए कार्य कौशल की जानकारी से युवा आगे बढ़ सकेगे। प्रखंड परियोजना प्रबंधक अनिल प्रसाद ने कहा कि रोजगार मेले के मुख्य उद्देश्य अपने कार्य कौशल को पहचाने और उनके अनुरूप प्रशिक्षित होकर रोजगार प्राप्त करे।उन्होंने महिलाओं को हर परिस्थिति मे अपने आप को मजबूत बनाने मे एक उधारण देते हुए बताया कि जब भी आपदा आई है। महिलाओं ने परिवार को आर्थिक और मानसिक मजबूती प्रदान की है। रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में राष्ट्रीय स्तर की 12 कंपनियां शामिल हुईं। सभी कंपनियों ने अपने -अपने स्टाँल लगाऐ। इस कार्यक्रम की सफलता व सफल संचालन हेतु डीपीसीयू मुंगेर के प्रतिनिधि श्री सोमनाथ , रोजगार प्रबंधक रुपेश कुमार, विशेषज्ञ सिद्धार्थ कश्यप ,क्षेत्रीय समन्वयक डॉ चंदन मिश्रा, रिशव, शिवानी, कोमल, रंजन, सुशील, सुजीता, बबीता, सरिता, एरिया कोऑर्डिनेटर राहुल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
धरहरा(संवाददाता) :- गुरूवार को धरहरा थाना क्षेत्र के मानगढ़ गांव में एक महिला ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। मृतक महिला राकेश कुमार की 32 वर्षीय पत्नी सुप्रिया भारती थी। घटना के दौरान घर में कोई भी मौजूद नहीं था। मृतक की सास सरोजनी देवी ने बताया कि वे और उनका पोता आयुष राज दीया बनाने के लिए मिट्टी लाने तालाब पर गये थे जबकि घर के अन्य सदस्य बाजार गए हुए थे। मृतक का पुत्र तालाब से मिट्टी लेकर दादी के साथ वापस घर लौटने पर दरवाजा अंदर से बंद पाया। अनहोनी की आशंका पर परिवार वालों ने ग्रामीणों के सहयोग से दरवाजा का कुंदी तोड़ कर दाखिल हुआ तो देखा कि महिला रस्सी के फंदे से पंखे में लटकी मृत पड़ी है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
धरहरा (संवाददाता):-धरहरा प्रखंड के धरहरा दक्षिण पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच सह धरहरा प्रखंड के सरपंच संघ के अध्यक्ष राकेश रंजन उर्फ कालीचरण ने मंगलवार को धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह को बुके व अंगवस्त्र भेंट किया।राकेश रंजन ने कहा कि बिहार पुलिस सप्ताह के दौरान खेल और दौर में बेहतर प्रदर्शन कर धरहरा थानाध्यक्ष ने धरहरा के नाम को जिले में गौरवान्वित किया है इसके लिए मैं पूरे प्रखंड वासियों की ओर से धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह को हार्दिक बधाई देता हूं। उन्होंने थानाध्यक्ष से कहा कि धरहरा प्रखंड के 13 पंचायतों की आम जनता को न्याय दिलाने एवं पंचायत को अपराधमुक्त बनाने की आपसे सहयोग की अपेक्षा करता हूं।
धरहरा(संवाददाता):- मालदा डिवीजन के अंतर्गत धरहरा रेलवे स्टेशन मे ट्रेन ठहराव एवं धरहरा के ग्रामीणो की जनसमस्याओ को लेकर लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने रेलवे महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा से कलकत्ता मे मुलाक़ात कर जनसमस्याओ के समाधान के लिए लिखित आवेदन सौपा । लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने रेलवे महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा से मानगढ़ गाँव से धरहरा रेलवे स्टेशन पर बाहरी उपरी पुल,धरहरा रेलवे स्टेशन के बेकार पडी़ खाली जमीन पर रेलवे को राजस्व की प्राप्ति हेतु बेरोजगार नौजवानो के लिए दुकान बनाकर लीज मे देने एवं धरहरा रेलवे स्टेशन पर भागलपुर सूरत एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव सहित अन्य स्टेशन की जनसमस्याओ के समाधान के लिए मिलकर कई सांसदो के लिखित अनुशंसा एवं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा संबंधित रेलवे के निर्देशालय को अग्रतर कारवाई हेतु लिखे जाने का सभी दस्तावेज सौपकर महाप्रबंधक से धरहरा के विकास हेतु मुगेंर बडी़ दुर्गा महारानी का आर्कषक तस्वीर भेट किया। महाप्रबंधक ने आश्वस्त किया कि धरहरा के रेलवे स्टेशन के विकास एवं यात्री सुविधा के लिए हर संभव सुविधा प्रदान की जाएगी।
धरहरा (संवाददाता):-गुरूवार की बीति रात्रि धरहरा थाना क्षेत्र के ईटवा पचरुखी निवासी अर्जुन ताँती के एकलौते पुत्र 32 वर्षीय सुनील कुमार ताँती की कुआँ मे डुबोकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना की सूचना मिलते ही धरहरा पुलिस संबंधित घटनास्थल पर पहुँच कर शव को कुआँ से निकालकर अपने कब्जे मे लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मुगेंर भेज दिया।मृतक के पिता अर्जुन ताँती ने बताया कि मेरा पुत्र पटना मे टाईल्स मिस्त्री का कार्य करता था जो अपने गाँव पचरुखी के ही बिनो ताँती के साथ पटना से ट्रेन पकड़कर घर आ रहा था। क्यूल रेलवे स्टेशन से डीएमयू पकड़कर रात्रि को दशरथपुर पहुँचा और दोनो पैदल ही पचरुखी अपने घर आ रहा थे कि कठौतिया बहियार के कुआँ के पास मेरे पुत्र से हजारो रुपये कमाया हुआ राशि छिन कर कुआँ मे डालकर हत्या की घटना घटित हुई। मेरे बगल के पडो़सी स्व0 भूषण ताँती का 40 वर्षीय पुत्र बिनो ताँती भी मेरे पुत्र के साथ घर आ रहा था लेकिन रात्रि मे घटना की कोई जानकारी नही दिया और शुक्रवार की सुबह जब घटना के विषय मे हल्ला किया तब हम परिवार के सदस्य लोग संबंधित घटना स्थल पर पहुँचे तो मेरा पुत्र कुआँ मे मृत पडा़ दिखाई पड़। मृतक के पिता ने कहा कि मेरा पुत्र व बिनो तांती मे पटना मे कार्य को लेकर मनमुटाव चल रहा था इसके बावजूद मेरा पुत्र सीधा - साधा था और गिला -शिकवा भूलकर दोनो घर साथ में आ रहा था और मेरे पुत्र को घर आने के क्रम मे ही सभी राशि छिनकर कुआँ मे धकेलकर हत्या कर दी गई । सनद रहे कि मृतक अपने माँ पिता का इकलौता पुत्र था दो वर्ष पूर्व ही मृतक की शादी जमालपुर नगर के फुलका के समीप हुई थी। इस घटना से माँ पिता व पत्नी का रो- रो कर बुरा हाल है। धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि घटना के हर पहलु की तहकीकात की जा रही है जल्द ही हत्यारा की गिरफ्तारी की जाएगी।
धरहरा (संवाददाता):- धरहरा थाना क्षेत्र के ईटवा पचरूखी में एक ब्यक्ति का लाश कुंआ में मिला है।मृतक ब्यक्ति पचरूखी निवासी अर्जुन तांती का 32 वर्षीय पुत्र सुनिल कुमार तांती बताया जा रहा है।ब्यक्ति की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया है तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पिता अर्जुन तांती ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व ही उन्होंने सुनील की शादी फुल्का में की थी। हालांकि अभी तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची है पुलिस आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा होगा।
धरहरा (संवाददाता):- धरहरा के कांग्रेस युवा प्रखंड अध्यक्ष अनमोल मिश्रा ने चलाया कांग्रेस का सदस्यता अभियान। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ने आदिवासी बाहुल्य गांव सराधी,बिलोखर, बरमसिया में जाकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेकर राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो गरीबों के लिए सोचती है।पार्टी सदस्यता अभियान के दौरान प्रखंड युवा अध्यक्ष अनमोल मिश्रा ने ग्रामीणों से गांव की समस्या से रूबरू होते हुए कहा कि जल्द ही इन समस्याओं को दूर करने के लिए मैं पंचायत से लेकर प्रखंड तक के पदाधिकारियों से बात कर इसे जल्द से जल्द दूर कर करूगा।मौके पर ग्रीन लेडी के नाम से मशहूर जया दीदी,संजय मिश्रा,उमेश सिंह भूतपूर्व मुखिया बेंजामिन मुरमुर, रविकांत कोड़ा सहित कांग्रेस पार्टी के सदस्य मौजूद थे।
धरहरा (संवाददाता):- धरहरा मे अपराधियों ने सेंधमारी करते हुए एक ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया है जिसमें 11 लाख के गहन चोरों ने ले उड़े । मौके पर पहुंची धरहरा पुलिस ने जांच में ज्वेलरी के खाली डिब्बे को बरामद किए हैं। सनद रहे कि धरहरा बाजार में राजलक्ष्मी नामक ज्वेलर्स दुकान में सोमवार की देर रात बदमाशों ने सेंधमारी कर चोरी कर ली। दुकानदार ने बताया कि दुकान में रखे लगभग 11 लाख रुपए की सोने व चांदी के जेवरात और तीन लाख नकद चोरों ने गायब की है। चोरी के विरोध में दुकानदार और स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और धरहरा-दशरथपुर मुख्य पथ को घंटों जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी होने का आश्वासन दिया इसके बाद सभी लोग शांत हुए। लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क जाम होने के कारण वाहनों का परिचालन ठप रहा।
धरहरा (संवाददाता):- महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सुबह से ही शिवालयों में भक्तोंजनो की भीड़ लगनी शुरू हो गई। श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक कर बहुत ही उत्साह के साथ भगवान की पूजा आराधना करते नजर आए।बहुत सारे श्रद्धालुगन मां गंगा के पावन जल में डुबकी लगाकर तथा गंगाजल लेकर शिवालयों में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।
धरहरा (संवाददाता):- धरहरा थाना क्षेत्र के ईटवा गांव से नशे की हालत में गोली चलाते एक व्यक्ति को धरहरा पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति ईटवा निवासी स्वर्गीय गणेश यादव का पुत्र अशोक यादव है। धरहरा पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी एक व्यक्ति नशे की हालत में अंधाधुंध फायरिंग कर रहा है जानकारी मिलते ही धरहरा पुलिस सक्रिय हुई और अशोक यादव के घर को घेर लिया। पुलिस ने अशोक यादव के पास से एक देसी कट्टा,एक जिंदा कारतूस तथा 6 खोखे बरामद किए। वहीं लगातार ताबड़तोड़ फायरिंग होने से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल छा गया।