धरहरा(संवाददाता):- एम एल सी चुनाव में पुरुष मतदाताओं से अधिक महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रखंड मुख्यालय स्थित धरहरा के सभागार में 208 जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 123 महिला एवं 85 पुरुष मतदाताओं ने अपने-अपने मत डाले। वहीं एक मतदाता नहीं रहने के कारण शत् प्रतिशत मतदान होने से धरहरा प्रखंड चुक गया। दंडाधिकारी के रूप में नियुक्त प्रमोद बैठा की देखरेख में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न हुआ। मौके पर पीठासीन पदाधिकारी सह तारापुर के बीडीओ संजय कुमार,पोलिंग -1 राजू बोदरा, पोलिंग-2 अभिषेक कुमार तथा पोलिंग-3 रितेश कुमार अपने-अपने फर्ज का निर्वहन करते दिखे।
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के मुंगेर जिले से सुबोध गोस्वामी मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकारी दफ्तरों की खराब सुविधा को देखते हुए राज किरण गुप्ता से साक्षात्कार किया। राज किरण गुप्ता ने बताया कि यहां पर गर्मी के मौसम में पानी की कोई सुविधा नहीं है और शौचालय से लेकर बिजली की भी कोई सुविधा नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकारी दफ्तर के शौचालय साफ नहीं रहते हैं। लेकिन सरकारी दफ्तरों के कर्मचारियों के शौचालय साफ-सुथरे रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी दफ्तरों में बाहर से आए नागरिकों को पीने की पानी की कोई सुविधा नहीं होती है।
धरहरा (संवाददाता):- एक ओर जहां बिहार के सीएम नीतीश कुमार केंद्र सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना मनरेगा से मजदूरों को शत प्रतिशत काम मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं ।वहीं दूसरी ओर मुंगेर के नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड में अंचलाधिकारी और कर्मचारी की मनमानी के कारण मनरेगा योजना का कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। सीओ जहां अंचल में खतियान नहीं होने की बात कहकर पंचायत प्रतिनिधियों को योजना का एनओसी नहीं दे रही है,तो वहीं दूसरी ओर अपने चहेते कुछ लोगों को एनओसी मुहैया करा रही है जो जांच का विषय है। सीओ व कर्मचारी की मनमानी तथा योजना की एनओसी नहीं मिलने से खफा नक्सल प्रभावित बंगलवा पंचायत की पंचायत समिति सदस्या सह पूर्व प्रखंड प्रमुख फूला देवी ने डीएम नवीन कुमार को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। डीएम सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों को दिए आवेदन में फूला देवी ने कहा है कि जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत बंगलवा मे 02 अक्टूबर 1919 को जल संचय तथा जल संरक्षण का कार्य प्रारंभ किए जाने वाली योजना का चयन किया गया था, जोकि वार्षिक कार्य योजना 2021-22 में भी शामिल है तथा वार्ड कार्यकारिणी से भी अनुमति प्राप्त है। वार्षिक कार्य योजना के क्रमांक संख्या 61 जल संचय योजना, वार्ड संख्या 01 कोठवा पुल से लेकर गुल्लर पेड़ तक गहराई एवं खुदाई कार्य के लिए सीओ द्वारा एनओसी निर्गत नहीं की जा रही है। जिस कारण योजना का कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। जब भी सीओ पूजा कुमारी से एनओसी की मांग की जाती है तो एक ही रटा रटाया जवाब दिया जाता है, कि अंचल में खतियान उपलब्ध नहीं है। पूर्व प्रखंड प्रमुख फूला देवी ने डीएम को दिए आवेदन में बताया कि जब अंचल में खतियान उपलब्ध नहीं है तो फिर एक खास व्यक्ति को कैसे एनओसी निर्गत किया गया जिसकी छाया प्रति भी आवेदन के साथ संलग्न है जो कि जांच का विषय है ।पंचायत समिति सदस्या फूला देवी ने डीएम से मामले की सहानुभूति पूर्वक अपने स्तर से जांच करते हुए योजना का एनओसी निर्गत कराने की मांग की है जिससे कि नक्सल प्रभावित धरहरा में जल संचय योजना के तहत कार्य शुरू हो सके और मजदूरों को मनरेगा योजना के तहत रोजगार मुहैया कराया जा सके।
धरहरा (संवाददाता) :- सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट योजना हर घर नल का जल धरहरा प्रखंड के मानगढ़ गुमटी टोला मे हाथी का दाँत बनकर रह गया है। गर्मी का दस्तक देने के बावजूद धरहरा महरना पंचायत के वार्ड संख्या दस महादलित बस्ती मे कई महीनो से लोगो को हर घर नल का जल का सुविधा नही मिलने से गाँव के लोग सरकारी व्यवस्था को कोश रहे है। महादलित वस्ती के गंगा चौधरी, जालेश्वर चौधरी, जोगिन्दर चौधरी, हरिनंदन कुमार, बबलु चौधरी, पंकज चौधरी,महेश चौधरी, गीता देवी आदि ने बताया कि कई महीनो से हर घर नल का जल मुहैया कराने बाला टंकी निम्न गुणवत्ता रहने के कारण चंद दिनो मे ही फट गया जिससे कई महिनो से लोगो को पानी की सप्लाई बंद है। महादलित समुदाय के लोगो ने बताया कि जिसके लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी जानकारी दी गई परंतु धरहरा प्रखंड मे "अंधेर नगरी चौपट राजा" की कहानी चरितार्थ रहने के कारण इस भीषण गर्मी मे लोगो को पानी की व्यवस्था संबंधित पदाधिकारी के द्वारा अब तक मुहैया नही कराई गई जो खेदजनक है। सनद रहे कि धरहरा प्रखंड मे हर घर नल का जल मे काफी पैमाने पर जनप्रतिनिधियो एवं नौकरशाह ने लुट खसौट कर जैसे तैसे सरकार के पैसो की निकासी कर अपने खजाना भरने का काम किया जिसके कारण हर घर नल का जल लोगो को प्यास बुझाने मे विफल साबित है। इस बाबत धरहरा बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि ग्रामीण अपनी समस्या लिखकर दे ताकि योजना से जुड़े सरकारी तंत्र से हर घर नल का जल की व्यवस्था दुरुस्त कर लोगो के घरो मे पानी पहुँचाया जा सके।
धरहरा (संवाददाता):- हेमजापुर ओपी क्षेत्र के चांद टोला के पास से प्रधानाध्यापक चुनचुन गोपाल के 14 वर्षीय पुत्र राजगोपाल को बाइक सवार अपराधियों ने अगवा कर लिया। इकलौते बेटे राज गोपाल के अपहरण किए जाने की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पिता प्रधानाध्यापक चुनचुन गोपाल ने हेमजापुर ओपी प्रभारी रिंकू रंजन को बताया कि अपराधियों ने रविवार रात लगभग 9 बजे उन्हें फोन कर उनके बेटे राजगोपाल के अपहरण की बात कहते हुए दस लाख रूपए रंगदारी की मांग की है। हेमजापुर ओपी प्रभारी रिंकू रंजन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक मुंगेर को दी। पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ नंद जी प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन कर जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया। वही एसडीपीओ नंद जी प्रसाद की टीम ने महज 5 घंटे में ही है अपहरण किए हुए लड़के को खोज निकाला साथ ही घटना में शामिल तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
धरहरा (संवाददाता):- ज्यो- ज्यो एम एल सी चुनाव का मतदान नजदीक आ जा रहा है त्यो -त्यो उम्मीदवार अपनी ओर मतदाताओ को लुभाने के लिए जनसंपर्क अभियान तेज कर दिए है। इसी कडी़ मे शुक्रवार को काग्रेस के एम एल सी प्रत्याशी पंकज कुमार सिंह ने धरहरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर जनप्रतिनिधियो से रू- ब -रू हुए।इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पंकज कुमार सिंह ने धरहरा में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रभाकर सिंह उर्फ पन्ना सिंह के आवास पर पहुंचकर कांग्रेस के नेताओं से मिलकर उनका हालचाल पूछा एवं कांग्रेस के हाथों को मजबूत करने के लिए प्रखंड के नेताओं से अपील किया। वहीं कांग्रेस के एम एल सी प्रत्याशी को कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। जनसंपर्क अभियान मे कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रभाकर सिंह उर्फ पन्ना सिंह ,कांग्रेस के कन्हैया सिंह, कांग्रेस नेता ब्रजेश सिंह, उमेश सिंह,अनमोल मिश्रा,सारोबाग पंचायत अध्यक्ष सुकेश सिंह,अनिल बिंद,पिंटू सिंह सहित दर्जनों नेता मौजूद थे।
धरहरा(संवाददाता) :- रविवार को धरहरा थाना क्षेत्र के माताडीह काली स्थान बहियार के डकरा नाला के समीप से धरहरा पुलिस ने एक शव को बरामद किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेते हुए पोस्टमार्टम हेतू मुगेंर सदर अस्पताल भेजा। शव की पहचान ईटवा पंचायत के वार्ड संख्या 15 के वार्ड सदस्य टुनटुन ताँती के 35 वर्षीय भाजा फंटुस ताँती के रुप मे की गई है। परिजनो ने बताया कि ईटवा पंचायत के वार्ड संख्या पन्द्रह के टुनटुन ताँती का भाँजा 35 वर्षीय फंटुस ताँती पचरूखी मे अपने नाना के घर मे रहता था जो शनिवार को लगभग 8:30 बजे दिन मे अपने नाना के घर से निकला जो वापस नही लौटा और युवक का शव माताडीह पंचायत स्थित काली स्थान बहियार स्थित डकरा नाला के समीप मृत अवस्था मे पुलिस ने बरामद किया। शव देखने से पता चलता है कि अपराधियों ने मृर्तक को पहले मारपीट किया एवं हत्या की घटना को अंजाम दिया। मृर्तक जमालपुर नगर के आशीकपुर निवासी फकीरा ताँती का पुत्र था जो अपने माँमा मामी व नाना नानी के घर मे रहता था । मृतक की शादी भी जमालपुर आशीकपुर मे हुई थी लेकिन कोई संतान नही था। धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया की हत्या के हर पहलू की जाँच की जा रही है।
धरहरा (संवाददाता):- धरहरा प्रखंड के ईटवा गांव में कांग्रेस के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष अनमोल मिश्रा ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन। होली मिलन समारोह के मौके पर कांग्रेस नेता ने प्रखंड के पत्रकारो व जनप्रतिनिधियों को गुलाल लगाकर व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कांग्रेस नेता ने प्रिंट मीडिया से पत्रकार प्रवीण सिंह,सुमित आनंद, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से शेखर कुमार, राहुल रंजन, राकेश कुमार तथा नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सह ताजा टीवी के संवाददाता ललन राज को सम्मानित किया तो वहीं जनप्रतिनिधियों में धरहरा जिला परिषद क्षेत्र संख्या 4 के निवर्तमान जिला परिषद प्रतिनिधि हिमांशु कुमार निराला, ईटवा पंचायत के वार्ड नंबर 7 के वार्ड सदस्य कैलाश मिश्रा तथा उपसरपंच सह वार्ड नंबर 7 के पंच पंकज मिश्रा को सम्मानित किया।होली मिलन समारोह के अवसर पर जिला परिषद प्रतिनिधि हिमांशु कुमार निराला ने कहा कि युवाओं के द्वारा जो इस तरह का आयोजन किया है वह बेहद ही सराहनीय है इससे युवाओं में पूर्वजों की रीत को चलाते रहने की प्रेरणा मिलेगी।
धरहरा(संवाददाता):- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी "रंगों का त्योहार होली" के शुभ अवसर पर पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि विकास मंडल ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन।होली मिलन समारोह का आयोजन पूर्व जिला परिषद सदस्या रीना देवी के ईटवा अवस्थित घर पर किया गया । शनिवार को धरहरा जिला परिषद क्षेत्र संख्या 4 के पूर्व जिला परिषद सदस्या रीना देवी के घर पर विकास मंडल ने होली मिलन समारोह का आयोजन कर ईटवा,पचरूखी,अदलपुर, बारीचक गांव के दर्जनों लोगों के साथ जमकर रंग-गुलाल उड़ाए। वहीं होली पर विकास मंडल ने क्षेत्रवासियो से कहा कि यह जो रंगों का त्योहार होली हमलोग मनाते हैं वह हमें आपस में भाईचारे को जिंदा रखने के लिए मनाया जाता है क्योंकि लोगों के मन में जो भी गिले सिकवे रहते है इसी दिन लोग उसे भूलकर एक दूसरे पर रंग-गुलाल डालकर व एक दूसरे के गले मिलकर पुरानी बातों को पीछे छोड़ भाईचारे के साथ आगे बढ़ते हैं।