बिहार राज्य के जिला मुंगेर के सदर महुली पंचायत के शेरपुर से विपिन कुमार साथ में ललिता कुमारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उनके साथ कई ऐसे और परिवार जो बाढ़ पीड़ित है बाढ़ से प्रभावित है। वे लोग शेरपुर के मध्य विद्यालय में शरण लिए हुए है। सरकार की तरफ से तीन दिन का भोजन मिला उसके बाद कुछ नहीं मिल रहा है बड़ी दिक्कतों का सामना करते हुए बच्चों के साथ रह रहे है। वे अभी अपने घर भी लौट नहीं सकते है क्योंकि बाढ़ में सब बर्बाद हो गया है
बिहार राज्य के जिला मुंगेर के सदर प्रखंड के शेरपुर से बीणा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि तीन माह से वृद्धा पेंशन रूका हुआ है। बहुत परेशानी में है। घर में एक बच्चे की तबियत ख़राब है इसलिए ये मोबाइल वाणी से आर्थिक मदद की मांग करती है
मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 और वार्ड नंबर 6 के बॉर्डर के निकट बसे 15 से 20 घरों के निवासियों को न तो सड़क है और ना ही नाला है और तो और शुद्ध पेयजल की भी कोई व्यवस्था नहीं है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक कर पूरी खबर को सुनें और बने रहे मोबाइल बाणी के साथ आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल सबसे आगे सबसे पहले हर पल पल की खबरें सुने 092787 01369 पर कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर को सुनें और तीन नंबर का बटन दबाकर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया साझा करें यदि आप स्मार्टफोन उपयोग करता है तो मोबाइल वाणी ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को ऐप परसुने और लाल वाली माइक बटन दबाकर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया रिकॉर्ड करें धन्यवाद
अंकित राज घर शेरपुर मेरा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 13 है
बिहार राज्य के मुंगेर जिले से अंजलि जी ने मुंगेर की आवाज के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि उनके घर के पास एक स्कुल है, जिसमे एग्जाम या फिर रिज़ल्ट निकाले जाने पर बच्चों से पैसे या फिर सामान लिए जाते हैं।साथ ही अंजलि जी ने बताया कि स्कुलों में शिक्षकों के द्वारा बच्चों से पैसे मांगना बिल्कुल गलत है।इस पर सरकार को उचित करवाई करनी चाहिए
बिहार राज्य के मुंगेर जिले के शेरपुर से विपिन कुमार जी ने मुंगेर की आवाज के माध्यम से बिनोद कुमार जी से बातचीत की। बातचीत के दौरान बिनोद कुमार जी ने बताया कि वो एक किसान हैं और खेती में फायदा न होने पर मजदुरी मिलने पर क्र लेते हैं।साथ विपिन कुमार जी के पुछे जाने पर बिनोद कुमार जी ने बताया की फसल बीमा के बारे में पुरी जानकारी ना होने के कारण अभी फसल बीमा नहीं करवाया है। उन्होंने केवल LIC कराया है ताकि उनके परिवार को भविष्य में लाभ मिल सके। विपिन कुमार जी का कहना है कि सभी को बीमा करवाना चाहिए ताकि परिवार का भविष्य सुधर पाये।
बिहार राज्य के मुंगेर जिले से विपिन कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से शेरपुर ग्राम के सौरभ राही से बात किया। उस बातचीत के दौरान सौरभ जी ने बताया की वो रेलवे में काम करते है. इनका कहना है की मोबइल वाणी के माध्यम से कई ज्ञानवर्धक बातें बताई जाती हैं।जिससे आम लोगों तक तत्काल जानकारी पहुंच जाती है। साथ ही सौरभ राही जी का कहना है जिन क्षेत्रों में नेट,टीवी की सुविधा नहीं है,वहां पर मोबाइल के माध्यम से जानकारी पहुंचाया जा रहा है जो की बहुत ही अच्छा है।साथ ही कार्यक्रम राज्य स्तर पर,जिला स्तर पर चलायी जा रही है तो इसे सभी शेयर करें और आगे बढ़ें । सौरभ राही ने कहा कि लल्लन छुट्टन कार्यक्रम में जो वित्तीय बचत योजना के बारे में बताया जाता है उसको सभी लोग सुनें और इसका लाभ उठायें।
मुंगेर मोबाइल वाणी के माध्यम से दीपक कुमार आर्य ने मुंगेर के मोहम्मद अमजद सेन से पैसों की अनौपचारिक बचत के बारे में बातचीत किया. जिसमें मोहम्मद जी कहते हैं कि घर में पैसा रखने से दीमक लग जाता है,घर से पैसा चोरी भी हो सकता है और बताते हैं कि उसकी बहन ने चावल के अंदर पैसा रखा था लेकिन उसमें जंग लग गया था। और जब वहां से पैसा निकाला तो उसने अपने भैया से पूछा कि क्या ये पैसा मार्किट में चलेगा और जब मार्केट में पैसा चेंज करते हैं उनसे पूछा तो वो बोला कि इसका 50 प्रतिशत पैसा कटता है ।तो उसने बोला ऐसा बात तो नहीं होता है केवल 50 प्रतिशत ही पैसा कट जाएगा । तो उसने कहा कि नहीं होगा अगर आपको बदलना तो कहीं और चले जाइए। वो बोला कलकत्ता जाते हैं बदलने के लिए।इसलिए 50 प्रतिशत पैसा कटेगा। इसलिए पैसों को बैंक में रखना चाहिए और परिवार वाले लोगों को भी बैंक में पैसा रखने का सलाह देते हैं।