प्रदेश में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता और ट्रांसमिशन नेटवर्क की विश्वसनीयता बढ़ाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी(एम पी ट्रांसको) द्वारा रिले टेस्टिंग सिम्युलेटर पैनल पर आधारित दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में प्रदेशभर के एक्स्ट्रा हाई टेंशन सबस्टेशनों से आए टेस्टिंग इंजीनियरों ने सहभागिता की।
सत्र 2025–26 में व्यावसायिक शिक्षा संचालित होने वाले छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के सभी हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय छिंदवाड़ा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
जनपद पंचायत चौरई के अध्यक्ष सरोज राधेश्याम रघुवंशी व उपाध्यक्ष शैलकुमारी कमलेश वर्मा ने भोपाल में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों एवं राज्यस्तरीय पदाधिकारियों की कार्यशाला में शामिल हुए ।जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री मान प्रहलाद सिंह पटेल जी से सौजन्य भेंटकर उन्हें जनपद पंचायत भवन के भूमिपूजन हेतु आमंत्रित किया ।
Transcript Unavailable.
शासकीय महाविद्यालय चौरई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सक्रिय एवं प्रतिभावान स्वयंसेवक शिवम सनोड़िया ने हिमाचल प्रदेश के मनाली में राष्ट्रीय साहसिक प्रशिक्षण शिविर में दस दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण कर महाविद्यालय एवं जिले का नाम गौरवान्वित किया है। यह शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित प्रमुख प्रशिक्षण कार्यक्रमों में से एक है, जिसमें देशभर से चयनित स्वयंसेवक भाग लेते हैं।महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी श्री चन्द्रशेखर उसरेठे ने बताया कि शिवम ने शिविर के दौरान पर्वतीय वातावरण के अनुरूप कई महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण गतिविधियों में हिस्सा लिया। उन्होंने रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग, पर्वतीय ट्रैकिंग, रिवर क्रॉसिंग, ऑब्सटेकल ट्रेनिंग, टेंट लगाना, मॉर्निंग वॉक और व्यायाम जैसी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन गतिविधियों ने उनकी शारीरिक क्षमता, मानसिक दृढ़ता और टीमवर्क कौशल को सुदृढ़ किया और पर्वतीय परिस्थितियों से निपटने का वास्तविक अनुभव प्रदान किया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं पुलिस प्रशासन सौसर के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
छात्रों ने सिखा नर्सरी में पौधे कैसे तैयार करते हैं । सौंसर - सीएम राइज शास.उच्च. माध्यमिक विद्यालय सौसर नविन व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत कृषि ट्रेड अध्ययनरत छात्र छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य शैलेजा बत्रा,उप प्राचार्य संजय गवनेकर के मार्गदर्शन में आमला डीपो में स्थित नर्सरी में पहुंचकर नर्सरी में पौधे कैसे तैयार किए जाते हैं। पौधे रोपन हेतु उपयोग की जाने वाली केंचुआ खाद, जैविक खाद से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की वहीं रोजगार से जुड़ने के अवसर आदी से संबंधित जानकारी के अलावा। नर्सरी में विविध प्रजाति के पौधे निम, सागोन,आंवला,कंरज चिरोंजी,महुआ, बेल,गुलमोहर, बांस कुंभी आदि पौधो से संबंधित जानकारी प्राप्त की । भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पंचायती राज मास्टर ट्रेनर्स एवं समाजिक कार्यकर्ता दिनकर पातुरकर ने जंगल सत्याग्रह, भुदान आंदोलन , 1934 में निर्मित रेस्ट हाउस एवं स्कूल प्रांगण में स्थित स्मारक के संबंध में जानकारी दी। वहीं सुरज साहु वीटी कृषी, विजय बाविस्टाले सुरभी यादव, प्रांजलि पातुरकर,ने भी छात्र -छात्राओं छात्रों का मार्गदर्शन किया।
मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला से प्रांजलि ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि समर कैंप का शुक्रवार को समाप्त हुआ। कैम्प में प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र बांटे गए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज ======================= लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज दोपहर एक बजे से कलेक्टर कार्यालय छिंदवाड़ा के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिये गये हैं कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्धारित तिथि, स्थल व समय पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें ।
छात्रों को बताया मिलावटी खाद्य पदार्थ कैसे पहचानें
