विधानसभा प्रभारी लखन कुमार वर्मा ने कार्यकर्ताओं से किया मुलाकात। विजय अभियान के तहत कार्यकर्ताओं से विधिवध चर्चा भी किया
Transcript Unavailable.
विकास की मिलेगी सौगात, दिन है विशेष #विकसित_भारत के लिए विकसित मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi द्वारा आज वीसी के माध्यम से ₹17,500 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास #viksitbharat #MadhyaPradesh PMO India MyGovIndia CM Madhya Pradesh Dr Mohan Yadav Press Information Bureau - PIB, Government of India Viksit Bharat Jansampark Madhya Pradesh
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-एक छिंदवाड़ा में दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का शुभारंभ ======================= पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-एक छिंदवाड़ा में आज दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। विद्यालय के प्राचार्य श्री हरि प्रसाद धारकर ने कला जगत के स्थानीय बडे कलाकारों डॉ.शांतनु पाठक, श्री रोहित रूसिया और श्री विजय आनंद दुबे के साथ फीता काटकर व माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी का आयोजन विद्यालय की कला शिक्षिका सुश्री पूजा उपाध्याय के मार्गदर्शन में विद्यालय की छात्राओं कु.कृतिका भारती, कु.भूमि भलावी, कु.अदिति चौकसे, कु.दूर्वा अहिरवार, कु.एंजेल गाडगे, कु.आस्था डोले, कु.विशाखा शर्मा, कु.लक्ष्मी वर्मा आदि ने किया। प्राचार्य श्री धारकर सहित अन्य अतिथियों ने विद्यालय के लगभग 150 विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग की प्रशंसा की और कला शिक्षिका सुश्री पूजा उपाध्याय के विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान करने के लिए बधाई दी।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत "मेरी पॉलिसी मेरे हाथ" कार्यक्रम का जिला स्तर पर शुभारंभ ===================================================== प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आज आंचलिक अनुसंधान केन्द्र चंदनगांव छिंदवाड़ा में "मेरी पॉलिसी मेरे हाथ" कार्यक्रम का जिला स्तर पर शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर किसान संघ के अध्यक्ष श्री मेहर सिंह चौधरी, अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय डॉ.वी.के.पराड़कर, कृषि अनुविभागीय अधिकारी श्री सचिन जैन व श्री एन.के.पटवारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मोहखेड़ श्री डी.एस.घाघरे, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी,गण भारतीय कृषि बीमा कंपनी के जिला प्रतिनिधि श्री संजय पठाडे और सभी तहसीलों के प्रतिनिधियों के साथ ही जिले के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार "मेरी पॉलिसी मेरे हाथ" कार्यक्रम के अंतर्गत रबी मौसम 2023-24 की फसल की बीमा पॉलिसी का वितरण जिले के सभी गांव में बीमित किसानों को 28 जनवरी से किया जा रहा है। इस दौरान भारतीय कृषि बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा फसल बीमा पाठशाला का आयोजन कर किसानों को फसल बीमा के लाभ के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी जायेगी ।
बुध्द विहार का उद्दघाटन व धम्म संगोष्ठी हुई
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.