प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त का किया वितरण प्रदेश के 79.51 लाख किसानों के खातों में हुई 1787.12 करोड़ रूपये की राशि अंतरित छिंदवाड़ा जिले के 2.04 लाख से अधिक किसानों के खातों में भी हुई अंतरित 40.87 करोड़ रूपये से अधिक की राशि प्रधानमंत्री श्री मोदी के सीधे प्रसारण के कार्यक्रम को छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय पर देखा व सुना गया ========================================================== प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के यवतमाल से वर्चुअली पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त जारी की जिसमें मध्यप्रदेश के 79.51 लाख किसानों के खाते में 1787.12 करोड़ रूपये की अंतरित की गई राशि शामिल है। इस कार्यक्रम के माध्यम से छिंदवाड़ा जिले के 2 लाख 4 हजार 379 किसानों के खातों में भी 40 करोड़ 87 लाख 58 हजार रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित हुई है । उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को केन्द्र सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की सम्मान राशि 3 किश्तों में दी जाती है तथा प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की सम्मान निधि दी जाती है। इस प्रकार किसानों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में दिये जाते हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के सीधे प्रसारण के कार्यक्रम को छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष के साथ ही जिले की अन्य तहसीलों व जनपद पंचायतों में भी देखा व सुना गया । इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में पूर्व विधायक चौरई श्री पं.रमेश दुबे, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री रमेश पोफली, श्री अलकेश लांबा व अन्य जनप्रतिनिधि, अतिरिक्त कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.के.मेहरा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
सिल्लेवानी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सितापार पांगडी के पास सुर्याबुर्या क्षेत्र में गायमुख रोड पर तेंदुएं ने बकरी का शिकार किया। तेंदुआ वन विभाग के लिए मुसीबत बन गया है । बितें एक सप्ताह से सौंसर रेंज में मूवमेंट व शिकार के बाद कल मंगलवार की रात्रि में सिल्लेवानी रेंज में गायमुख रोड पर बकरी का शिकार किया है । सिल्लेवानी रेंज अधिकारी आर के श्रीवास से प्राप्त जानकारी के अनुसार तेंदुआ ने सितापार पांगडी क्षेत्र के गायमुख माता मंदिर मार्ग से लगे श्रावण पातुरकर के खेत में एक बकरी का शिकार किया है । किसान ने बताया की तेंदूए ने शिकार के एक और बकरी बकरी को घसीट कर ले गया है । लेकिन वन अमले को आसपास में शिकार की हूई बकरी नहीं मिली वन अमले ने दिनभर सितापार पांगडी और आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग की और ग्रामीणों को पशुओं की सुरक्षा करने व स्वयं सुरक्षित रहने को कहा । इधर तेंदुआ पकड़ में नहीं आने से क्षेत्र में दहशत का वातावरण बना हुआ है।
Transcript Unavailable.
एकनाथ षष्ठी मेला व हरिनाम संकीर्तन सप्ताह की तैयारियां शुरू ------------------------------------- देश में महाराष्ट्र पैठन के बाद मात्र दुसरा षष्ठी मेला मध्यप्रदेश के पांढुर्णा जिले के सौसर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामाकोना में लगता है ।मेले में आध्यात्मिक एवं धार्मिक कार्यक्रम के तैयारी के संबंध में विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर में मंदिर देवस्थान समइऊकई बैठक संपन्न हुई । बैठक में निर्णय लिया गया की अखंड हरिनाम संकीर्तन सप्ताह 25 मार्च से सुरु होगा । ज्ञात हो की विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर में परंपरानुसार रंग पंचमी से अष्टमी तक शांति बम्ह एकनाथ महाराज षष्ठी महोत्सव का आयोजन होता है । इसी मेले के अंतर्गत अंखड हरिनाम संकीर्तन सप्ताह का आयोजन भी संपन्न होगा । मंदिर सरभराहकार हभप गोपाल महाराज खंडाईत ने बताया की प्रतिवर्ष की पंरपरा नुसार सभी आयोजन संपन्न होंगे । बैठक में भाऊराव चौधरी, चिंतामन गाढवे,कृष्णा जी चौरागडे,डॉ. गुलाबराव पांडे, ग्रामवासी एवं मंदिर देवस्थान समिति के सदस्य प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
सी.एम. हेल्पलाइन शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण करने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की सराहना ==================================================== पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग म.प्र.के अपर मुख्य सचिव श्री मलय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (181) में दर्ज शिकायतों का व्यक्तिगत रूचि लेते हुये आवेदकों की संतुष्टि के साथ प्रदेश में “ए-ग्रेड” प्राप्त कर आवेदनों का निराकरण किये जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल की सराहना करते हुये बधाई और शुभकामनायें दी हैं । साथ ही भविष्य में भी इसी निष्ठा और समर्पण भावना से आम जन की सेवा निष्पादन में सी.एम.हेल्पलाइन (181) में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराते रहने की अपेक्षा की है । उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के अनुश्रवण एवं निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप माह जनवरी 2024 में जारी ग्रेडिंग के अनुसार जिला पंचायत छिंदवाड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जैसवाल द्वारा “ए-ग्रेड” प्राप्त करते हुये प्रदेश स्तर पर 12वां स्थान प्राप्त करते हुये विभागीय प्रदर्शन में सराहनीय योगदान किया गया है । इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पार्थ जैसवाल को बधाई और शुभकामनायें दी हैं।
हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में 29 फरवरी को होगा राजनीति शास्त्र विषय का प्रश्नपत्र ===================================================== जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा नियमित व स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिये वर्ष 2024 की हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा संचालित की जा रही है। इस परीक्षा में प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाये रखने के लिये सभी 154 परीक्षा केन्द्रों में कलेक्टर प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है । यह परीक्षा आगामी 5 मार्च 2024 तक प्रात: 9 से 12 बजे तक चलेगी । हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के अंतर्गत आज 29 फरवरी को राजनीति शास्त्र विषय की परीक्षा होगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल ने बताया कि इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले जिले के सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रात: 8 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं । परीक्षा कक्ष में प्रात: 8:45 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
जिले में अचल संपत्ति के मूल्यों की गाईड लाईन वर्ष 2024-25 के संबंध में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न ======================= कलेक्टर छिन्दवाड़ा श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गत दिवस कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में जिले में अचल संपत्ति के मूल्यों की गाईड लाईन वर्ष 2024-25 के संबंध में विचार-विमर्श किया गया । बैठक में छिन्दवाड़ा और पांढुर्णा जिले की कुल 3375 लोकेशनों में से 1411 लोकेशन पर औसतन 8.43 प्रतिशत की वृध्दि प्रस्तावित की गई । बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, जिला पंजीयक एवं संयोजक जिला मूल्यांकन समिति छिंदवाड़ा श्री उपेन्द्र झा और समिति के सदस्यगण उपस्थित थे । बैठक में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा उप जिला मूल्यांकन समिति सौंसर और पांढुर्णा के प्रस्ताव पर पांढुर्णा जिले के कलेक्टर से चर्चा करने के निर्देश दिये गये। इन निर्देशों के परिपालन में जिला पंजीयक एवं संयोजक जिला मूल्यांकन समिति छिंदवाड़ा श्री झा द्वारा आज पांढुर्णा में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में उप जिला मूल्यांकन समिति सौंसर और पांढुर्णा के प्रस्तुत प्रस्तावों के संबंध में चर्चा की गई तथा चर्चा के बाद छिन्दवाड़ा और पांढुर्णा जिले की उप जिला मूल्यांकन समितियों छिन्दवाड़ा, अमरवाड़ा, परासिया, जुन्नारदेव, चौरई, पांढुर्णा और सौंसर द्वारा कृषि भूमि, भू-खण्ड व भवनों की प्रस्तुत दरों पर विचार कर युक्तियुक्त संशोधन के साथ सर्वसम्मति से प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया । इस विषय और संदर्भ में गाईड लाईन वर्ष 2024-25 के लिये 29 फरवरी 2024 तक आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित किये गये हैं। #dmchhindwara #procwa #छिन्दवाड़ा #JansamparkMP Jansampark Madhya Pradesh
Transcript Unavailable.
मौसम में बड़े बदलाव के संकेत, आंधी तूफान व ओलावृष्टि की चेतावनी, 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकती हैं हवाएं IMD ने प्रदेश के खरगोन, शाजापुर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर और सीधी जिले में बिजली चमकने और 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी चलने की संभावना जताई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा और सिवनी में मध्यम गरज के साथ बिजली चमकने/ओलावृष्टि होने की संभावना जताई , साथ ही बैतूल और बालाघाट जिलों में हल्की गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।
Transcript Unavailable.