Transcript Unavailable.
जनपद सदस्यों ने अनुविभागीय अधिकारी सौसर को सौपा ज्ञापन ---------------------------------------------------------------------- 15 वे वित्त आयोग अनुदान राशी का जनपद पंचायत सौसर द्वारा सदस्यों के क्षेत्र में भेदभाव पूर्ण वितरण करने पर जनपद सदस्यों ने सुची तत्काल रोकने श्रीमान एसडीएम महोदय सौसर से कीया निवेदन नियमानुसार सभी सदस्यों के क्षेत्र में बराबरी का वितरण होना था ऐसा बैठक में सभी जनपद सदस्यों ने तय किया था पर कुछ ही क्षेत्र जैसे रंगारी जनपद क्षेत्र के सवरणी मे 22 लाख रुपये का आबंटन तो तीनखेडा- सायखेडा क्षेत्र में 40 लाख तो घोटी जनपद के परतापुर अम्बाडी मे 13 लाख तो घडेला मे 10 लाख का वितरण कीया गया जबकी सौसर ब्लॉक में 20 जनपद क्षेत्र है इसमें कुछ क्षेत्रीय को कुछ भी नहीं दीया गया तो कुछ क्षेत्र में 3-4 लाख रुपये ही दीये गये ऐसा जनपद अधीकारी यो ने क्यों कीया यह जाच का विषय है जबकि सदस्यों की बैठक में सर्वसम्मति से यह तय हुआ था की 10-12 लाख का एक ही कार्य क्षेत्र में कीया जाना था जीसका प्रोफार्म भी सभी सदस्यों से भर कर लिया गया था किन्तु जब वितरण की सुची जारी हुयी ईसमे मिथ्या कथन था की यह सुची सभी सदस्यों की सहमति से जारी की गयी है. शासन के आदेश नुसार ऐसा बडा कार्य जो 10-12 लाख रुपये का हो जो की पर्याप्त फंड के अभाव में ग्राम पंचायत नहीं कर पाती ऐसा एक कार्य एक जनपद क्षेत्र में हो जो 10-12 लाख की लागत का हो ऐसी राशी प्रत्येक जनपद क्षेत्र में स्विकृत करनी चाहिए थी पर जनपद पंचायत सौसर द्वारा ऐसा न करके भेदभाव पूर्ण राशी का वितरण किया जीसके कारण जनपद सदस्यों को अपने क्षेत्र की जनता को जवाब देना मुश्किल हो रहा है. अत: वितरित राशी की सुची को तत्काल रोक लगा कर शासन के नियमानुसार सभी जनपद सदस्यों की सहमति से समान वितरण होने श्रीमान एसडीएम महोदय सौसर को पत्र सौपकर आवश्यक कार्यवाही करने का जनपद सदस्यों एव नेताओं ने निवेदन किया संदीप भकने जनपद सदस्य ,विनायक मरसकोले अरुण गांवठे राधेश्याम बेंडे दिलीप शेन्डे एव वरिष्ठ नेता भागवत महाजन जी पुनाराम बावीसटालेजी केशव बोडेजी सुभाष आमने आदी उपस्थित थे
मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाड़ा से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जिले के विकासखंड सौंसर के सिविल अस्पताल में शुरू वैक्सीनेशन के लिए अस्पताल के कर्मचारी इंतजार कर रहे थे। लेकिन लोग टीका लगाने से कतरा रहे थे। अब हाल यह है कि टीका की कमी के कारण मारामारी की स्थिति है। ऐसे समय में अस्पतालों में विशेष वर्ग को पहले टीका लगाने और पहले से बैठे लोगों को इंतजार करवाने की शिकायतें मिल रही है। सौंसर में जनपद सदस्य सुमन पातुरकर ने कहा कि वैक्सीनेशन में कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे हैं भेदभाव को रोकने की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि सिविल अस्पताल सौंसर में वर्ग विशेष के कर्मचारी द्वारा अपनी मनमानी चलाई जा रही है। शुक्रवार को वे स्वयं वैक्सीन लगाने पहुंची। सिविल अस्पताल सौसर में वर्षों से जमे जकड़ वर्ग विशेष के कर्मचारियों की मनमानी से अस्पताल में आने वाले गरीब वर्ग के मरीज हमेशा से परेशान होते रहे हैं।
Transcript Unavailable.
सौसर क्षेत्र के वारकरी संप्रदाय के प्रथम कीर्तनकार एवं रामाकोना में एकनाथ षष्ठी महोत्सव की शुरुआत करने वाले संत श्री हीरामल महाराज व वाताजी महाराज के वंशज गुरुवर्य हरी भक्त परायण कुर्मदास महाराज खंडाईत की 84 वर्ष की उम्र में आज उनका निधन हुआ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड सौसर में होली के त्यौहार पर पूर्ण तरीके से लोगों का असर देखा गया। लोगों द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर जिस तरीके से शासन की गाइडलाइन जारी की गई थी। उसका पालन करते हुए लोगों ने शांति बरतते हुए घरों में रहकर होली का त्यौहार मनाया।
मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाड़ा से दिनकर पातुलकर मोबाइल वाणी के माध्यम से मेरा मुखिया कैसा हो इस विषय पर श्रीमती नेहा विलास जोगी से विशेष बातचित की जिसमे उन्होंने बताया कि मुखिया को सामाजिक और धार्मिक होना चाहिए, किसी भी कार्य के लिए उसे तत्पर होना चाहिए एवं लोगो की समस्याओ को ध्यान से सुनना चाहिए। मुखिया को शिक्षित होना बहुत जरुरी है कई ऐसे मुखिया है जो अनपढ़ होने के कारण योजनाओ को ठीक से समझ नहीं पाते है जिसकी वजह से जनता को उसका लाभ नहीं मिल पाता है ,सारे सरकारी नियम को मुखिया को समझना चाहिए। महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण मिला है। महिलाओं में आत्मविश्वास है वे हर क्षेत्र का कार्य कर सकती है इसलिए वे मुखिया पद के लिए भी सक्षम है। इन्होने यह भी बताया की ये महिलाओं को जागृत करने के लिए कई कार्यक्रम चलाती है जिससे महिलाओं को आत्मविश्वास बढ़े
मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाड़ा के सौसर प्रखंड से दिनकर पातुलकर मोबाइल वाणी के माध्यम से राजेन्द्र जी भक्ते से मेरा मुखिया कैसा हो इस विषय पर विशेष बातचीत की जिसमे उन्होंने बताया कि हमारा देश प्रजातान्त्रिक देश है जहाँ पर मतदाता को चुनाव का अधिकार दिया गया है।मतदान के समय मतदाताओं को परिवार और जातिगत समीकरण से ऊपर उठकर वोट करना चाहिए। मध्यप्रदेश पंचायती राज वयवस्था को 25 वर्ष हो गए पर सरकार की मंशा के अनुरूप गाँवो का विकास नहीं हो पाया है। मुखिया ऐसा हो जिसे ग्राम का परिपूर्ण ज्ञान हो एवं उसे समाज के काम और प्रशासनिक काम के प्रति जागरूकता भी होनी चाहिए इसलिए जनता को वैसे प्रतिनिधि की जरुरत है जिसने समाज और और प्रशासनिक काम का अध्ध्यन किया हो और जो सरकारी योजनाओ को धरातल पर लाकर जनता को लाभ पहुँचाये। मुखिया का चयन बहुत सोच समझकर करना चाहिए। जनता भी ग्राम सभा की बैठक में रुचि नहीं दिखाती है जिसके कारण कई बार ग्राम पंचायत योजना को आनन् फानन में बना कर तैयार कर दी जाती है । इनका यह भी कहना है कि जहाँ की ग्राम सभा शश्क्त होगी वो पंचायत पर कंट्रोल कर सकती है पर पंचायत ग्रामीणों पर कंट्रोल नहीं कर सकती है। ग्राम सभा सबसे ऊपर है उसका बड़ा महत्व है। इन्होने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत सचिव जो सुचना निकालती है उसका एक प्रति विधिवत रूप से जिला पंचायत ,पंचो और जनपद सदस्यों को जाना चाहिए और उन्हें आमंत्रित किया जाना चाहिए। सबका साथ मिलेगा तभी सबका विकास होगा।
देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के निरंतर दाम बढ़ते जा रहे हैं।इससे आम जनमानस पर अपनी आजीविका को चलाने के लिए अधिक प्रभाव पड़ रहा है।इसको लेकर आज हमारे साथ छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड सौंसर से संदीपजी ने मोबाइलवाणी पर महंगाई को लेकर जानकारी साझा की और आम जनमानस पर इसका क्या प्रभाव पड़ रहा है, इसको लेकर मोबाइल वाणी पर जानकारी साझा की।
निसंतान अभिशाप नहीं - डाँ भाग्यश्री गांवडे मोबाईल वाणी पर विशेष बातचीत