सर्पमित्र सतीश विश्वकर्मा, गौसेवक सुजीत नेमा और पेंटर प्रकाश का हुआ सम्मान

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र श्री राम मंदिर निर्माण जनजागरण अभियान हेतु बटकाखापा खंड की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,विहिप,बजरंग दल, भारतीय जनता पार्टी, एकल अभियान के कार्यकर्ता व परासिया जिला के जिला कार्यवाह रविशंकर जी कहार, जिला संयोजक पर्यावरण संरक्षण दिगंबर जी पवार जागरण श्रेणी के पालक,खंड कार्यवाह शिवकुमार जी कहार, शरीरिक शिक्षण प्रमुख सचिन जी ग्यारसिया,खंड बौद्धिक प्रमुख संतोष कहार,पर्यावरण खण्ड संयोजक रघुराज बरासिया,खंड व्यवस्था प्रमुख सौरभ जी बरासिया भाजपा नगर मंडल अमरवाड़ा अध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल, बटकाखापा मंडल अध्यक्ष संतोष यादव, महामंत्री हरीश साहू उपस्थित हुए।

*➡️ अमरवाड़ा एसडीएम ने ली कोविड-19 वैक्सीन के संबंध में ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक *➡️ बैठक में हर्रई खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीयूष शर्मा ने ,,,कोविड-19 वैक्सीन के बारे में दी विस्तार से जानकारी* *➡️खंड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा ,,,,17 जनवरी से पल्स पोलियो टीकाकरण का क्रियान्वयन के बारे में भी रूपरेखा साझा की गई* *➡️बटकाखापा हर्रई ---एसडीएम दीपक दीपक वैद्य की उपस्थिति में आज हर्रई में कोविड़ 19 वैक्सीन के संबन्ध में ब्लॉक टास्क फ़ोर्स की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे खंड चिकित्सा अधिकारी हर्रई बीएमओ डॉ पीयूष शर्मा हर्रई परियोजना अधिकारी रत्नेश वैद्य तहसीलदार हर्रई शंकरलाल मरावी नायब* *तहसीलदार बटकाखपा सौरभ मरावी और बीईई नारायन अहके उपस्थित रहे,,।* *हर्रई खंड चिकित्सा अधिकारी बीएमओ डॉ पीयूष शर्मा द्वारा कॉविड 19 वैक्सीन को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई,,* *वैक्सिनेशन प्रोटोकोल एवं वैक्सिनेशन स्थान के बारे में बताया गया,,, जिसमें AEFI संस्था की जानकारी साझा की गई।* *इसी माह में 17 जनवरी से पल्स पोलियों टिकाकरण के क्रियान्वन के सम्बन्ध में रूप रेखा भी साझा की गई।* *जिसमे 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों ड्रॉप पिलाया जाना अनिवार्य या प्रस्तावित है,,,।*

*जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री भदौरिया जी को दी गई विदाई* *अमरवाड़ा तहसील अधिवक्ता संघ ने भेंट किया स्मृति चिन्ह* *अमरवाड़ा* : तहसील अधिवक्ता संघ अमरवाड़ा द्वारा पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी एस भदोरिया के सेवानिवृत्ति उपरांत आज अधिवक्ता कक्ष अमरवाड़ा में विदाई समारोह आयोजित किया गया। अधिवक्ता संघ अमरवाड़ा के अध्यक्ष श्री राजेंद्र नेमा सहित सभी अधिवक्ता गण एवं सभी न्यायाधीशों द्वारा फूल मालाओं से वी एस भदोरिया का अभिनंदन किया गया। विदाई समारोह में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश निशा विश्वकर्मा एवं अनिल करोठिया, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग १ सुश्री संध्या मरावी, न्यायाधीश वर्ग 2 सुश्री पलक राय, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 हर्रई श्री बोरासी, अनुविभागीय दंडाधिकारी दीपक वैध, तहसीलदार अमरवाड़ा सुश्री रेखा देशमुख, एडीपिओ लोकेश घोरमारे, वरिष्ठ अधिवक्ता एस के नेमा, अशोक तिवारी,आर सी सोनी, सुरेश तिवारी, अजय सक्सेना, अपर लोक अभियोजक संदीप नेमा, पैरालीगल वालंटियर अंशुल जैन, प्रकाश वर्मा, मनीष नेमा, सीताराम कटारे, विनोद सिंगोरे , डीसी चंद्रवंशी, बृजमोहन वर्मा, अखिल सोनी, दुर्गेश वर्मा, लोकेश सक्सेना, प्रशांत साहू, जगदीश वर्मा, विनोद सिंगारे, सुश्री रजनी राय, परवीन खान, शशिराम सूर्यवंशी, रामचरण डेहरिया, सीएल डेहरिया, राजकुमार सरेआम, रामेश्वर वर्मा, संतलाल परतेती पुनीत बेलवंशी एवं सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ट अधिवक्ता साथी, पत्रकार बंधु देवेंद्र जैन, सुजान सिंह उईके ओम प्रकाश मिश्रा, दिनेश साहू साथी की की उपस्थिति में विदाई दी गई। कार्यक्रम उपरांत तहसील अधिवक्ता अमरवाड़ा द्वारा पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश आदरणीय बीएस भदोरिया साहब को स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई।

*➡️आज न्यू वर्ष में नटनी माई नगरभोज समिति जरूरतमंद परिवारों को बांटेगी 101 डबलबैड कम्बल।* *➡️अमरवाड़ा--- नटनी माई नगरभोज समिति के अध्यक्ष अरूण नेमा व वरिष्ठ सदस्य गणेश साहू जी ने बताया कि उनकी समिति विगत 5 वर्षो से मातेश्वरी जगतदेव मंदिर अमरवाड़ा में सफलतम नगरभोज का आयोजन करती आ रही हैं* *लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते नगरभोज के स्थान पर 101 गरीब जरूरतमंद परिवारों को लगभग 600 रूपये कीमत का डबलबैड कम्बल देने का निर्णय लिया गया । जो दिनांक 01/01/2021 को मातेश्वरी* *जगतदेव मंदिर में प्रेमनारायण ठाकुर पूर्व मंत्री म0प्र0 शासन के मुख्य आतिथ्य व देवेन्द्र जैन पूर्व* *न0पा0 अध्यक्ष* , *संतोष नेमा* , *संतोष नामदेव* , *संतोष पटेल*, *रामस्वरूप पटेल*, *राजेन्द्र सोनी ,हरिशंकर सोनी गुलाब मालवी कुर्सीराम साहू जगदीश सोनी, गोविन्द सोनी (चमारीखुर्द) श्रीमति दयाबती सोनी , चन्द्राबाई डेहरिया , श्रीमति नवीता चौरसिया पूर्व न0पा0 अध्यक्ष श्रीमति रक्षा चौरसिया , गीता चौरसिया , ममता तिवारी, सुमन नेमा, सीमा मालवीय, पुष्पा सुधा सिसोदिया गायत्री निर्मलकर, मंजूलता सोनी ( महक ब्यूटी पार्लर) के विशेष आतिथ्य में मातेश्वरी जगतदेव मंदिर में सम्पन्न होगा ।।।। वही नि:स्वार्थ भाव से 5 वर्षो से नगरभोज कराने वाली नटनी माई नगरभोज समिति के सदस्यों का सम्मान संतोष नेमा व राधेश्याम सोनी द्वारा माॅ जगदम्बा का छाया चित्र व पिछले नगरभोज के चित्र भेंट कर किया जायेगा ।।।।।।।*

आवश्यक सामग्री का किया गया वितरण

लोगों की लापरवाही का है परिणाम

पानी पीने के नियम

S P द्वारा पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई

मातृ शक्तियों की सुरक्षा तथा उनके अधिकार के लिए यह संगठन कार्य कर रहा है