छिंदवाड़ा अमरवाड़ा सहित अन्य स्थानों पर जश्न मनाकर दिया कार्यकर्ताओ ने बधाई

अमरवाड़ा विधानसभा में नवनियुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत ----- आज अमरवाड़ा विधानसभा में नवनियुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष माननीय श्री संजय पटेल जी का प्रथम आगमन हुआ, आदरणीय पटेल जी का प्रथम आगमन पर पार्टी के वरिष्ठ जनों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया और विश्राम गृह अमरवाड़ा में पूरे विधानसभा के मंडल के अध्यक्ष गण वरिष्ठ कार्यकर्ता गण के द्वारा पटेल साहब का पुष्पमाला से स्वागत किया गया और स्वागत के उपरांत पार्टी की बैठक आहूत की गई ,उक्त बैठक में संजय पटेल जी के साथ जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी जी विधानसभा के प्रभारी उत्तम ठाकुर जी जिला भाजपा के उपाध्यक्ष हजारी साहू जी की उपस्थिति में बैठक में अध्यक्ष जी और जिला महामंत्री जी के उद्बोधन में भविष्य में होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं को कहा गया कि मध्य प्रदेश की सरकार और देश की हमारी सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करें प्रदेश की सरकार के द्वारा पूर्व में मक्का खरीदी की जाती थी किंतु कमलनाथ की 15 महीने की सरकार ने मक्का खरीदना बंद कर दिया था और अन्य योजनाएं भी उन्होंने बंद किया हमें पंचायत चुनाव के पूर्व गांव गांव जाकर के जनता को हमें बताना होगा कि मोदी जी के द्वारा और शिवराज जी के द्वारा किसानों के हित में बहुत से कार्य किए गए हैं इस में सर्वप्रथम किसान सम्मान निधि आज तक किसी भी प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री के द्वारा किसानों को प्रदाय नहीं की गई इसका फायदा हमारे देश के हमारे प्रदेश के सभी किसान भाई ले रहे हैं ऐसी योजनाओं का प्रचार प्रसार हम गांव गांव तक करें और आने वाले समय में हमारे पंचायत चुनाव जनपद चुनाव जिला पंचायत के चुनाव इन सभी में हम हमारे पार्टी के प्रत्याशियों को अधिक से अधिक विजय श्री दिलाएं यही संकल्प आज हमारे जिला अध्यक्ष जी के द्वारा दिलाए गए और जिला अध्यक्ष जी ने संगठन के अन्य विषयों पर भी चर्चा की ! उक्त कार्यक्रम में संजय पटेल जी जिला अध्यक्ष नवनियुक्त किसान मोर्चा, टीकाराम चंद्रवंशी जी जिला महामंत्री भाजपा ,उत्तम ठाकुर जी विधानसभा प्रभारी अमरवाड़ा ,हजारी साहू जी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, देवेंद्र कुमार जैन जी पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका, नवीन कुमार जैन जी पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका ,महेश कुमार जैन जी पूर्व अध्यक्ष भाजपा, भूप सिंह पटेल जी पूर्व अध्यक्ष भाजपा, पंडित बसंत चौबे जी पूर्व अध्यक्ष भाजपा, अध्यक्ष जी के साथ में छिंदवाड़ा से पधारे प्रदीप चौधरी सदस्य कृषि उपज मंडी समिति छिंदवाड़ा ,अल्केश साहू अध्यक्ष किसान मोर्चा सारनामंडल , चित्रेश बारस्कर अध्यक्ष किसान मोर्चा छिंदवाड़ा मंडल, भगवत पटेल अध्यक्ष किसान मोर्चा, सालक राम पूर्व अध्यक्ष ,विनोद साहू ,मुकेश यादव ,शैलेंद्र पटेल अध्यक्ष भाजपा नगर मंडल अमरवाड़ा विनोद चंद्रवंशी अध्यक्ष भाजपा ग्रामीण मंडल ,सोनू सरस वार अध्यक्ष सिंगोली मंडल पवन पवार अध्यक्ष छिंदी मंडल संतोष यादव अध्यक्ष बटका मंडल राजेश देहरिया अध्यक्ष सुरला खापा मंडलऋषि ठाकुर धनोरा प्रदीप पप्पू साहू रामदास बेलवंशी बद्री पटेल राजेश कहार मदन वर्मा हरि सिंह जितेंद्र डेहरिया युग ठाकुर तीरथ सूर्यवंशी आकाश सूर्यवंशी कन्हैया साहू और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

लौह तत्वो के साथ विटामिन्स और अन्य तत्व रहते है मौजूद

दीपक पहले झुककर चलते थे । बोलते नही थे। अब निरन्तर योग से जुड़ने के बाद बोलना और योग सिखाने का कार्य कर रहे है। पतंजलि योग समिति द्वारा दीपक जी का श्री राम मंदिर में मनाया गया जन्मदिन।

शरीर की गर्मी को शांत करता है।

लोगो मे कोरोना काल के बाद दिखा अद्भुत उत्साह और उमंग

इस वर्ष 846 मनोकामना कलश के साथ जवारे हुए स्थापित। लोग सावधानियों के साथ कर रहे है दर्शन।

मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला के अमरवाड़ा से राजेश तिवारी मोबाइल वाणी के माध्यम से अभिजीत से "मेरी भी आवाज़ सुनो' अभियान में ई श्रम कार्ड के विषय मे साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि ई श्रम कार्ड योजना बहुत अच्छी योजना है जो सरकार के द्वारा शुरू की गयी है। ई श्रम कार्ड के जरिये जो किसान है, मजदुर वर्ग है उनको काफी ज्यादा मदद मिलेगी और उनके लिए बहुत ज्यादा मददगार साबित होगा। ई श्रम कार्ड गांव गांव में सीएससी सेंटर द्वारा बनाये जायेंगे और सीएससी द्वारा प्रदान किये जायेंगे।

ग्राम गाडरवारा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एवं सिविल कोर्ट अमरवाड़ा में बाल फैमिली कोर्ट का उद्घाटन हुआ ll माननीय प्रधान न्यायाधीश श्री शर्मा जी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अरविंद गोयल जी सिविल कोर्ट अमरवाड़ा में पदस्थ जिला न्यायधीश माननीय निशा विश्वकर्मा जी और श्री अजय अनिल करोटिया जी तथा अन्य व्यवहार न्यायाधीश गण एवं तहसील अधिवक्ता संघ अमरवाड़ा के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र नेमा , श्री हरी प्रसाद कटारे, श्री अजय सक्सेना, श्री सीताराम कटारे ,श्री रिजवी, श्री शशि राम सूर्यवंशी ,श्री रामेश्वर वर्मा ,श्री केशव वर्मा, श्री संजय डेहरिया श्री धीरज पवार की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर और लोकार्पण के कार्यक्रम संपन्न हुए ll अमरवाड़ा न्यायिक क्षेत्र में यह ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त हुई ll

सोसल मीडिया पर भी इन प्रतिमाओं की धूम मची हुई है। अत्यंत सुंदर मनमोहक मूर्तियों के कारण अन्य जिलों में भी यहां की मूर्तियां विराजित है।