नमस्कार श्रोता सुरभी यादव और आप छिंदवाड़ा मोबाइल वाणी जुन्नरदाव सुन रहे हैं जिला मुख्यालय में ग्राम पंचायत पनार के वार्ड उन्नीस और बीस की महिलाओं ने पानी के संकट को लेकर पंचायत भवन के सामने खाली बोतलों के साथ विरोध प्रदर्शन किया । इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं जिसके कारण उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । यहाँ एक हैंडपंप है जहाँ खराब पानी भी मिलता है । महिलाओं ने कहा कि उन्हें दूर से पानी लाना पड़ता है , जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है । यहां तक कि अस्वच्छ पानी भी अधिक समस्याएं पैदा कर रहा है । यही कारण है कि गाँव वालों ने खाना खाया । खाली बर्तन , बाल्टी और डिब्बे दिखाते हुए महिलाओं ने मांग की है कि जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था की जाए । ग्रामीणों का कहना है कि अगर सर्दी के मौसम में पानी होगा तो गर्मी के मौसम में कितनी समस्या होगी । ग्रामीणों ने मांग की है कि पानी की उचित व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े ।