मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि जिले में नर्सस एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर बुधवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हड़ताल के पहले ही दिन जिला प्रशासन की व्यवस्था लड़खड़ा गई । ऐसे में प्रबंधक ने कोविड स्टॉफ कि वार्ड में ड्यूटी लगाई लेकिन वार्ड की व्यवस्थाओं से अनजान कोविड- बीपी ,शुगर जांच के उपकरण, दवाएं, इंजेक्शन तलाशते नजर आए। ऐसी स्थिति में भर्ती मरीज प्राथमिक इलाज के लिए परेशान होते रही ।सबसे ज्यादा दिक्कत गायनिक वार्ड में सामने आए यहां बहुत जरूरी होने पर ही ऑपरेशन किए गए । अस्पताल की दूसरी मंजिल में भर्ती कैंसर पीड़ित मरीज के परिजनों ने नाम उजागर न करने की बात पर कहा कि उनके मरीज की हालत काफी गंभीर हैं। स्टाफ नया होने की वजह से बीपी, शुगर और प्लस रेट जांच में भी दिक्कत आ रही है। मजबूरी में हमें बाजार से प्लस ऑक्सीमीटर और बीपी की मशीन खरीदनी पड़ रही है। यह हालत सर्जिकल वार्ड में के में भी है। यह सिर्फ एक मेल नर्स ड्यूटी पर थी। उसे ही भर्ती मरीजों को इंजेक्शन लगाने थे और ब्लड सैंपल निकाल कर जांच के लिए लैब भेजने थे। जिसकी वजह से कई मरीजों को समय पर इंजेक्शन एवं दवा नहीं मिल पाई । ऐसे ही लगभग हर वार्ड में देखने को मिली है।