जिलाधिकारी इनायत खान द्वारा आदेश जारी किया गया है, कि कोविड -19 के संक्रमण ,संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से स्वस्थ व्यक्तियों में तेजी से फैलता है। इससे विश्वव्यापी संकट के कारण, इस वायरस से अकाल मृत्यु हो रही है। विशेषकर बच्चों, वृद्धजन एवं शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए यह वायरस काफी घातक सिद्ध हो सकता है। इसका संक्रमण स्पर्श ,भीड़-भाड़ एवं संक्रमित व्यक्तियों के द्वारा छुए गए, वस्तुओं को छूने से तेजी से फैल रही है ।इस कारण से संक्रमण से बचाव के लिए एक जून 2020 से अगले आदेश तक संपूर्ण शेखपुरा जिला में रात्रि 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक उक्त अवधि में किसी भी व्यक्ति को बिना कोई विशेष कारण के आवागमन की अनुमति नहीं होगी । इस बाबत डी पी आर ओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि डॉक्टरों, पुलिस बलों एवं अनिवार्य सेवारत व्यक्तियों पर यह आदेश लागू नहीं होगी । जिलाधिकारी ने इस आदेश को पूर्ण अनुपालन करने के लिए ,अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी , एसडीपीओ सभी अंचलाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिया गया है।

शनिवार की सुबह मोर्निंग वॉक पर निकले एक 26 वर्षीय युवक अमित कुमार की मौत दौड़ने के क्रम में हफनी तेज हो जाने के बाद शहर के वार्ड संख्या 13 अहियापुर मुहल्ला के लोग उसे अचेत समझकर सदर अस्पताल इलाज हेतु ले गए। जहां चिकित्सक द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिए जाने के बाद मुहल्ले के लोंगो ने अस्पताल में समय पर उचित इलाज न किये जाने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा मचाया। अस्पताल में कार्यरत फार्मसिस्ट मनोज कुमार और एंबुलेंस चालक नवल कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया। जबकि अस्पताल में तैनात महिला नर्सों के साथ बदसलूकी भी की। इस बाबत चिकित्सको ने बताया कि राधे लाल का पुत्र अमित पूर्व में ही मर चुका था। अस्पताल में उसे मृत घोषित करने के बाबजूद लोग उसे ऑक्सीजन लगाने और इलाज करने हेतु जोर दे रहे थे। उन्होंने बताया कि उपद्रवियों द्वारा मारपीट करने से घायल कर्मी मनोज कुमार की स्थिति गम्भीर बनी है। इसको लेकर सभी चिकित्सक व कर्मी इमरजेंसी सेवा को छोड़कर बेमियादी हड़ताल पर चले गए है।सदर अस्पताल उपाधीक्षक से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। घटना में शामिल बदमाशो के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने , अस्पताल में पुलिस बलों की स्थायी तैनाती करने , सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने आदि की मांग सिविल सर्जन से भी मिलकर की। उन्होंने कहा कि गत दो दिन पहले खुद को एसपी ऑफिस का कर्मी बताकर अस्पताल के गार्ड के साथ अभद्र व्यवहार करने तथा चिकित्सक डॉ अर्जुन प्रसाद के साथ भी अशोभनीय व्यवहार करने की घटना घट चुकी है।

जिला में कोरोनावायरस पॉजिटिव संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में 18 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिससे जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 90 हो गई है। इसमें से 16 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं जिले में कुल एक्टिव कोरोनावायरस संक्रमित 74 लोग है। इस बाबत जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि जिला से अबतक 934 संदिग्ध मरीजो को सेम्पल जाॅच के लिए पटना भेजा गया है। जिसमें 90 मरीजों का सेम्पल पॉजिटिव पाया गया है। 16 मरीज स्वस्थ्य होकर अपना घर जा चुके है। फिलहाल जिले में पोजेटिव मरीजो की संख्या 74 है जो जखराज स्थान में आईसोलेटेड है।

प्रखंड के कुसुम्भा पंचायत के बरैया बिगहा कोरान्टाइन कैम्प में आए हुए प्रवासी मजदूरों को मनरेगा में रोजगार हेतु 44 मजदूरों को पंचायत के मुखिया कौशलेन्द्र कुमार द्वारा जॉब कार्ड प्रदान किया गया । साथ में प्रखण्ड कार्यकम पदाधिकारी, पंचायत रोजगार सेवक मौजूद थे । मालूम हो की सरकार वैसे लोगों को जॉब कार्ड देने का निर्देश दिया है जो मनरेगा के तह्त काम करने की इच्छा रखते हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा वितरित किए जा रहे हैं । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिन्दू परिषद और भाजपा के सदस्यों ने अब आम लोगों के बीच रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 11 तत्वों से बने शुद्ध आयुर्वेद काढा का वितरण शुरू किया है । इस संबंध में सह जिला कार्यवाह अभय कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के कारण परेशान रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले गरीबों को पहले प्राथमिकता के आधार पर भोजन उपलब्ध कराया अब धीरे धीरे रोजगार लोगों को मिलना शुरू हो गया है । अब आम लोगों को स्वस्थ्य रखने एवं उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए 11 तत्वों से बने काढा का वितरण शुरू किया गया है। बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री भाजपा संजय कुमार उर्फ कारु सिंह ने कहा कि प्रतेक दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में काढा पिलाने का कार्य किया जा रहा है । विश्व हिंदू परिसद के उपाध्यक्ष उपेन्द्र प्रेमी,अरुण भगत ने कहा कि स्वास्थ्य रहने के लिए काढा पिना जरूरी है लगातार 15 वे दिन काढा वितरित किए जा रहा है , मौके पर जिला व्यवस्था प्रमुख सुभाष बरविगहीया , दीपक कुमार, ,रोहित कुमार,रानाप्रताप नगर महामंत्री भाजपा,अरबिंद हरिओम, राजकुमार केसरी, संतोष कुमार बलराम आनन्द, राजकुमार अमन कुमार सहित अन्य स्वयंसेवक लगे हुए हैं ।

कोरोना महामारी के बीच फसल चक्र में दूरी ना रहे और किसान समय रहते खरीफ फसल की खेती करें, इसके लिए शनिवार, 30 मई को जीविका के जिला कार्यालय सभागार में जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा के नेतृत्व में सभी 6 प्रखंडों के जीविकोपार्जन- फार्म नोडल कर्मियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यतः खरीफ के मौसम में लगाए जाने वाले फसलों के विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।इस मौके पर डीपीएम अनीशा ने बताया कि, खरीफ फसल की खेती के साथ-साथ जैविक विधि से फसलों एवं सब्जियों की खेती पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके साथ-साथ जिले के अलग-अलग प्रखंडों में हो रहे मसूर दाल की खेती, मूंग की खेती के अलावा उत्पादक समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की गुणवत्ता बरकरार रखते हुए उसकी पैकेजिंग - ब्रांडिंग कर बाजार में ग्राहकों को उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास करें।

Transcript Unavailable.

बरबीघा प्रखंड के महमदा गाँव के खंधा में अपना खेत देखने जाते किसान दिनेश चौहान की करंट लगने से मौके पर मौत हो गई । वहीं मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया की दोपहर में अपना खेत देखने जा रहे रहे दिनेश चौहान 11 हजार वोल्ट के तार के चपेट में आ जाने से हुई है इनका मौत । बता दें कि पहले से तार टूटकर खेत मे गिरा हुआ था और अचानक दिनेश चौहान का पैर उस पर पड़ा और मौके पट मौत हो गया ।

रालोसपा 27 मई को सभी जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी । सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अभियान समिति जितेंद्र नाथ ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला अध्यक्षों ,प्रदेश पदाधिकारियों विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय तथा स्थानीय नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगातार सप्ताह भर तक बैठक की गई। इसके बाद यह बात निकाल आयी हैं कि राज्य के गरीबों व मजदूरों की स्थिति खराब है, उनके रोजगार पर उत्पन्न संकट आ गया है,इघर प्रदेश मे चलाये जा रहे कोरिटीन सेंटरों के खराब हालात के कारण भी परेशानी हो रही हैं ।कुल मिलाकर कोरोना के इस संकट काल से निबटने में राज्य सरकार असफल रही हैं, इसके लिए सूबे के सीएम का इन मुद्दों पर ध्यान दिलाने के लिए 27 मई को दिन के 11बजे से 1बजे तक सभी जिला मुख्यालयों में पार्टी की से सांकेतिक धरना दिया जायेगा । इस दौरान शेखपुरा में जितेंद्र नाथ के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। इस दौरान पूर्ण रूप से सोशल डिसटेसिग का पालन किया जायेगा।

जिले के अरियरी प्रखण्ड मुख्यालय फरपर स्थित मध्य विद्यालय में बनाये गए क्वारंटाइन सेेंटर में गत तीन दिनों से रह रहे 50 से अधिक की संख्या में पुरुष एवम महिला प्रवासियों ने शनिवार को जमकर हंगामा मचाया। सेंटर से निकल कर प्रवासी मजदूरों ने सड़क जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलने के तुंरन्त बाद बीडीओ संजय कुमार सेंटर पर पहुंचकर आक्रोशित प्रवासियों को समझा बुझाकर मामला शांत किया। आंदोलनकारी प्रवासी मजदूरों का कहना था कि वे लोग तीन दिनों से इस केंद्र में जानवरों से भी बदतर स्थिति में रह रहे है। इस केंद्र में प्रवास कर रहे प्रवासियों को न तो खाने पीने की कोई व्यवस्था की गई। न ही बिजली , बिछावन या कोई किट की। पीने का पानी भी इस केंद्र में मयस्सर नही हुआ। कोई भी पदाधिकारी या मुखिया या वार्ड सदस्य हमलोंगो का हाल जानने पहुंचा। इस बाबत डीआरडीए निदेशक सह अरियरी प्रखण्ड के प्रभारी पदाधिकारी सत्येंद्र त्रिपाठी ने कहा कि सभी लोंगो को समझा कर उन्हें अपना अपना घर भेजा जा रहा है। ये लोग ग्रीन जॉन त्रिपुरा से यहां आए है। इन्हें सात दिनों तक होम क़ुरण्टाईन रखा जाएगा। साथ ही प्रत्येक परिवार के बैंक खाता में एक -एक हजार रुपये दिया जाएगा। सभी प्रवासियों से शपथ पत्र लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली , मुम्बई , सूरत , गाजियाबाद जैसे चिन्हित देश के दस जिलो से आने वाले प्रवासियों को ही प्रखंडस्तरीय क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिनों तक रखा जाएग।