कोरोना संक्रमण के बीच गरीबो और असहायों के बीच मदद का काम अभी भी जारी है। जिले के चेवाडा बेलदरिया में सीआरपीएफ जवान सुरेश केवट ने एक बार पुनः सुखा राशन बांटा। उन्होंने लगभग 200 लोगो को राशन पहुचाया। बताया गया कि बंगाल के मेदनीपुर में पदस्थापित सुरेश ने अपने साथियों के माध्यम से यह सहायता अपने ग्रामीणों को पहुचाई। उन्होंने राहत पैकेट में चावल, आटा के साथ खाने पिने के अन्य जरुरी सामान बंद कर लोगो के घर तक बिना मांगे पहुचाया। उन्होंने बतया कि इस कार्य में उसके साथी रणजीत कुमार, एसएसबी के बलराम यादव और सेना के अभिरंजन कुमार ने भी आर्थिक सहयोग किया है।

जिले में कोरोना संक्रमण से जुड़ी अच्छी खबर है। जिले में पॉजिटिव लोगों के ठीक होने का सिलसिला लगातार जारी है। जिले से अब तक कुल 1245 लोगों का सैंपल भेजा गया है। इसमें अब तक 975 लोगों का सैमप्ल निगेटिव आ चुका है। जबकि 109 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव कुल 109 लोगों में 31 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं जिसकी जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सतेंद्र प्रसाद ने दी। उन्होनें बताया की जिले में कुल 78 एक्टिव केस हैं।

जिले में 06 और कोरोना पोजिटिव के नेगेटिव होकर घर जाने का समाचार मिला है। जिसमे एक सात साल की बालिका भी शामिल है। जिले में यह संख्या अब 31 हो गयी है। जिले में अभी तक 109 लोग इस संक्रमण के शिकार हुए है। 31 के स्वास्थ्य होकर घर जाने के बाद अब सक्रिय कोरोना पोजिटिव की संख्या 78 रह गयी है। ये सभी एक माह से ज्यादा समय से पोजिटिव पाए जाने बाद कोविड केयर सेंटर में इलाजरत थे। छ के जाँच के लिए सैम्पल कई बार यहाँ से भेजे गये थे। इन सभी के पोजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद यहाँ ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। जिला सूचना व जन सम्पर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद ने बताया कि नेगेटिव रिपोर्ट आने वालो में अरियरी प्रखंड के एफनी गाव के रविन्द्र कुमार, शिव कुमार मंडल और नित्यानंद मंडल शामिल है। ये सभी सुरत से ट्रक पर सवार होकर अपने घर आये थे। इन सभी के स्वस्थ्य होने के बाद इनके सम्पर्क में आये और पोजिटिव लोगो के जाँच रिपोर्ट आने की आशा बढ़ गयी है। इसके अलावे शेखोपुरडीह के रिशु कुमार और बरबीघा प्रखंड के सर्वा के दीपक पाण्डेय और हैदरचक की सात साल की बालिका शामिल है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी को विशेष समारोह आयोजित कर कोविड केयर सेंटर से सभी को सम्मान बिदाई दी गयी। सभी को विशेष उपहार देकर बिदा किया गया। घर जा रहे सभी लोगो ने भी स्वास्थ्य कर्मियों और डाक्टरों का शुक्रिया अदा किया। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना केयर को लेकर किये गये उपायों की भी प्रशंसा की।

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए पार्ट 2 के सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर चलते हुए 1 वर्ष पूर्ण होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में एनडीए पार्ट 2 में मात्र 1 वर्ष में कई जन उपयोगी ऐतिहासिक फैसले लिए गए। जिसमें धारा 370 खत्म करना मुस्लिम महिलाओं के लिए अभिशाप बन चुका तीन तलाक को खत्म करना, सारी बाधाओं को खत्म करते हुए राम मंदिर निर्माण शुरू करवाना, करतारपुर गलियारा राष्ट्र को समर्पित करना ब्रू रियांग समझौता करना बोडो समझौता करना चंद्र मिशन टू का सफल प्रक्षेपण आयुष्मान भारत के तहत एक करोड़ से ज्यादा लोगों को लाभ देना, कोविड-19 जिससे पूरा विश्व तबाह हो गया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में करुणा से पूरा भारत एकजुट होकर लड़ रहा है। इससे देश की आर्थिक गतिविधियों में हुए नुकसान को पूर्ण करने के लिए प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया है। जो अतुलनीय है और कोविड-19 की लड़ाई में भारत के प्रबंधन को देखते हुए डब्ल्यूएचओ ने हमारे देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को अपना अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया। जिससे पता चलता है कि पूरे विश्व में नरेंद्र मोदी के कोविड-19 को रोकने के लिए किया गए ।प्रबंधन को स्वीकार किया है प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के जिलाध्यक्ष दारो बिंद , जिला महामंत्री राजीव सिन्हा, धीरज कुमार, जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिंद , प्रदेश कार्यकारिणी मनोज सिन्हा , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रियंका सिन्हा भी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव के अवसर पर वुधवार को बरबीधा रेफरल अस्पताल में रक्तदान किया ।इस मौके पर ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ कृष्ण मुरारी सिंह ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है । रक्तदान से शरीर को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है ब्लिक शरीर और स्वस्थ्य हो जाता है । उन्होंने कहा कि जिस तरह से स्वयंसेवक समाज के हित के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं अगर प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति तैयार हो जाए तो किसी भी व्यक्ति को कभी परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा । मौके पर जिला कार्यवाह अनिल कुमार ने कहा कि स्वयंसेवक अपने सामाजिक दायित्व के तहत अपना रक्तदान करते हैं इसके लिए समाज को आगे बढ़ने की आवश्यकता है इस अवसर पर जिला कार्यवाह अनिल कुमार जिला महाविद्यालय छात्र प्रमुख अंकुश कुमार, सुधीर कुमार, नीतीश कुमार दीपक कुमार, विनोद कुमार ने अपना रक्तदान किया । मौके पर सह जिला कार्यवाह अभय कुमार,दीपक कुमार, मनोज कुमार राय, सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे ।

बुधवार को सदर प्रखंड के लाेदीपुर पंचायत के लोदीपुर डीह, लोदीपुर बीघा एवं पथरैटा गाँव मे जदयू बरवीघा विधान सभा प्रभारी डा० राकेश रंजन के सौजन्य से सभी घरों में साबुन मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया गया। बुजुर्गों को गमछा दे कर सम्मानित किया गया तथा कोरोना महामारी से बचने का सावधानी बताया गया। डॉ रंजन द्वारा कोरोना वाईरस के रोकथाम हेतु देश मे शुरू किए गए लॉक डाउन के दौरान जनहित और गरीबों के हित मे लगातार अभियान चलाकर परोपकार किया जा रहा है।

जिले में प्रवासी नागरिकों के आने का क्रम अभी जारी है ।जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम ने बताया कि सोमवार को ट्रेन संख्या 05643 आई है । जिस पर जिले के कुल 383 प्रवासी नागरिक शेखपुरा जंक्शन पर उतरे हैं। इसके अलावा 05607 नंबर की ट्रेन जिसको शेखपुरा जंक्शन पर ठहराव नहीं था। जिसको असामाजिक तत्वों ने चेन पुलिंग कर रोक दिया। उस पर 348 , प्रवासी नागरिक शेखपुरा के हैं। इस प्रकार जिले में ट्रेन से आने वाले कुल प्रवासी व्यक्तियों की संख्या 770 है।इसमें शेखपुरा प्रखंड के 198,अरीयरी प्रखंड के 352 बरबीघा के 60 चेवाड़ा 112, घाट कुसुंबा 10 और शेखोपुर सराय 34 व्यक्ति थे।इसमें छह व्यक्ति डेंजरस जोन से आने वाले हैं और 764 ग्रुप ख से आने वाले हैं जिनको प्रखंडों में बने विशेष शिविर में स्क्रीनिंग और मेडिकल जांच किया गया और नाश्ता और पेयजल आदि दिया गया । प्रवासी नागरिकों को शपथ पत्र पर भराया गया कि 14 दिनों तक हुए अपने घर में क्वारंटाइन रहेंगे। इसके अलावा सभी प्रवासी नागरिकों का निबंधन कराया गया और विशेष वाहन से सभी को उनके घरों तक पहुंचाया गया। जो छह व्यक्ति रेड जोन से आए हैं उनको प्रखंड स्तरीय होम क्वारंटाइन में भर्ती कl14 दिनों के लिए गया।

सोमवार को भाजपा कार्यालय शेखपुरा मे भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त पदाधिकरियों को सामूहिक रूप में में स्वागत किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष दारो बिन्द,जिला महामंत्री राजीव कुमार सिन्हा,धीरज कुमार,उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिन्द,युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित कश्यप ने सभी पदाधीकारीयो का स्वागत फूल माला पहनाकर किया । पार्टी के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष जैकी कुमार,अविनाश कुमार महामंत्री कुमार गौरव,शैलेश बिन्द एवं मंडल अध्यक्ष कृष्णमुरारी,संजीव कुमार का स्वागत फुल माला पहना कर किया गया । इस अवसर पर सभी नवमनोनित पदाधिकारियों ने कहा कि हम सभी युवा मोर्चा के लोग इस जिला में पार्टी को और भी मजबूत करने का काम करेंगे।

डीएम इनायत खान निर्देशों के आलोक में जिले के सभी इच्छुक व्यक्यिो को मनरेगा के तहत कार्य कराने का निदेश उपविकास आयुक्त को दिये है। इसके आलोक में सत्येन्द्र कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त, शेखपुरा ने बताया कि इन्छुक जिले के प्रवासी नागरिको को मनरेगा के तहत कार्य करने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। अभी तक जिला में 323 स्थलो पर मनरेगा के द्वारा कार्य शुरू किया गया है। कार्य के दौरान व्यक्तियों को कारोना संक्रमण के रोकथाम के लिए 7861 मास्क का वितरण किया गया है। इसके अलावे कार्यरत 323 व्यक्तियों को साबुन और हैन्डवास भी सुलभ कराया गया है। मनरेगा के तहत 1108 इन्छुक प्रवासी नागरिको के द्वारा कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया था, जिसमें से 904 व्यक्तिायों को जाॅब कार्ड सुलभ करा दिया गया है। इसमें से 735 व्यक्तिायों को द्वारा मनरेगा में कार्य कराया जा रहा हैं । उप विकास आयुक्त ने बताया कि सभी पी0 ओ0 को निर्देशित किया गया है कि कार्य करने के इच्छुक सभी व्यक्तियों को कार्य देना सुनिष्चित करें।

सोमवार को प्रखंड अंतर्गत हुसैनाबाद में जीविका द्वारा मास्क निर्माण केंद्र की शुरुआत की गई है। हुसैनाबाद पंचायत के मुखिया आलोक कुमार ने इस केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने इस केंद्र से 10,000 मास्क का ऑर्डर भी दिया।. इस अवसर पर मुखिया ने जीविका को गुणवत्तापूर्ण मास्क बनाने का आग्रह किया। उद्घाटन अवसर पर मुखिया के अलावा जीविका के प्रखंड परियोजना पदाधिकारी रंजीत कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक संजीव कुमार, सामुदायिक समन्वयक आभा कुमारी, रणधीर कुमार, जीविका मित्र रेणु कुमारी आदि मौजूद थे. ।।इस अवसर पर जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने बताया कि अब हम लोगों को कोरोनावायरस के साथ जीने का तरीका ढूंढना चाहिए।. सभी को दूरी बनाकर चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य है। इसके साथ ही साबुन के साथ 20 सेकंड तक बार-बार हाथ धोना भी कोरोना बचाओ की एकमात्र तकनीक है। उसने बताया कि जीविका द्वारा इसके पूर्व जिले के लगभग सभी प्रखंड मुख्यालयों में मास्क निर्माण केंद्र का संचालन शुरू कर दिया है। उद्घाटन अवसर पर मुखिया आलोक कुमार ने मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को जीविका दीदी के परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने की सलाह दी।