Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दस सितंबर तक डीएलएड नामांकन को ले होगा आवेदन शैक्षणिक सत्र 2021 से 23 में डीएलएड में नामांकन को ले अब 10 सितंबर तक आवेदन किया जाएगा। इसीलिए शिक्षा विभाग ने प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य को पत्र भेंज विस्तारित तिथि से अवगत करा दिया है। जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य सह डीपीयू मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि अब 10 सितंबर तक जिले के दोनों प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। मेधा सूची का निर्माण 18 सितंबर तक किया जाएगा जबकि 22 को मेधा सूची प्रकाशित की जाएगा। सूची पर आपत्ति 29 सितंबर तक तथा अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन 6 अक्टूबर को किया जाएगा
बिहार के रोहतास जिले के तितरार से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से सचिन कुमार बता रहे हैं कि कोरोना प्रोटोकॉल रात्रि १० से गाड़ियां चलनी जाऐंगी लेकिन कुछ अधिकारी १० बजे से पहले ही गाड़ियां बंद करवा दे रहे है। इस वजह से गाड़ी वाले रात में कहीं जाना नहीं चाहते और जाने पर अधिक भाड़ा वसूल करते हैं
देश में 4 मई के बाद छठी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई। पेट्रोल 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ। बढ़ती कीमतों की वजह से आम आदमी को यह महंगाई झेलनी पड़ रही है
दो हार्ड कोर नक्सली गिरफ्तार गोह औरंगाबाद–/ गोह पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है अंकुरी में चल रहे पुल का निर्माण कार्य मे कार्यरत मुंसी शिवनारायण यादव से लेवी की मांग की गई थी मना करने पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। तब से फ़रार चल रहा था जिसे गुप्त सूचना के आधार पर 29 वी वाहिनी के कमांडेंट श्री राजेश कुमार सिंह सी कंपनी कमाडेंट इंस्पेक्टर लोकेश कुमार के नेतृत्व में एसएसबी जवान व गोह थानाध्यक्ष मनोज कुमार उप निरीक्षक मो. तस्लीम खान के साथ संजुक्त अभियान चलाकर दो अभियुक्त सुरेश राजवंशी और बिन्दा राम को डिनडीर गांव से ग्रिफ्तार किया है। उस पर गोह थाना में कांड संख्या 27/20 दर्ज था और वे फरार चल रहा था जिसे जेल भेज दिया गया है।
हसपुरा पुलिस ने पियक्कड़ को जेल भेजा
रालोसपा कार्यकर्ताओं ने कहा पूर्व विधायक की पत्नी दया सागर की मूर्ति थी