मैं प्रिंस कुमार न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत है साथियों अभी मैं रोहतास जिला प्रखंड चेनारी पंचायत मल्हीपुर के ग्राम सिंहपुर प्राथमिक विद्यालय में हो रहे वर्तमान में चार दिवारी से लेकर छात्र की भविष्य रुकावटें हो सकती है क्योंकि चार दिवारी अधूरी हो रही है जिससे कोई फायदा नहीं हो सकता जो समस्या पहले थी आज भी वही हो सकता है इसको तालमेल के साथ चारों तरफ से चार दिवारी अच्छे तरीके से हो अधिकारी से निवेदन है दोनों पक्षों के उपस्थिति में नापी कराकर चार दिवारी अच्छे तरीके से कारण ताकि जब तक विद्यालय रहेगा तब तक यह समस्या उत्पन्न होगी इससे निवारण होना सबसे परम कर्तव्य है आने वाले भविष्य में छात्रों का किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

साथियों गर्मी का मौसम आने वाला है और इसके साथ आएगी पानी की समस्या। आज की कड़ी में हम आपको बता रहे है कि बरसात के पानी को कैसे संरक्षित कर भूजल को बढ़ाने में हम अपना योगदान दे सकते है। आप हमें बताइए गर्मियों में आप पानी की कौन से दिक्कतों से जूझते हैं... एवं आपके क्षेत्र में भूजल कि क्या स्थिति है....

मै मिथुन कुमार कैमुर बाणी सभी को नमस्कार आज बता दु की बभनगवा गांव मे नल जल सोखता बना है लेकिन किसी काम का नही है ईस पर ढकन नही है और ईसमे बच्चे भी गिर सकता है ईससे दुर्घटना भी हो सकता है धन्यवाद

जी हां साथियों आपको बता दे कि आगामी बसंत पंचमी मेले को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ भीड़ कैमूर पहाड़ी के गोद में बसे हैं बाबा गुप्तेश्वर नाथ पहुंचने लगी है आपको बता दे की वन विभाग के द्वारा दुर्गावती जलाशय के समीप गुप्ता धाम जाने वाले मार्ग पर चेक नाका बनाकर गेट को बंद किया गया था वही आज रविवार को चेनारी वन विभाग के पदाधिकारी के द्वारा उक्त गेट को खुलवाया गया और श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति मिली इस तरीके से प्रखंड क्षेत्र में जिले के श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल व्याप्त है वहीं अधिकतर खुशी का माहौल व्यापारियों में है जो गुप्ता धाम परिसर पर अपनी जीविका के लिए ठेले खेमचे और दुकान सजाते हैं!

साथियों आपको बता दे कि आज रविवार के दिन पूरे चेनारी प्रखंड क्षेत्र में लगभग 5 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही इस दौरान हमने जाना बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा तो उनके द्वारा बताया गया कि बिजली सप्लाई के कार्य को लेकर और मेंटेनेंस के कार्य को लेकर लगभग 5 घंटे तक पूरे प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप रही!

2016 में 14% छात्र औपचारिक शिक्षा से बाहर थे जो कि देश में 2023 में भयानक सुधार होने के बाद भी अब मात्र 13.2 फीसद बाहर हैं ... 2016 में 23.4 फीसद अपनी भाषा में कक्षा 2 का पाठ नहीं पढ़ पाते थे आज 2023 में अति भयानक सुधार के साथ ये आंकड़ा 26.4 प्रतिशत है ... देश के आज भी 50 फीसद छात्र गणित से जूझ रहे हैं ... मात्र 8 साल में गणित में हालात बद से बदतर हो गए ... 42.7% अंग्रेजी में वाक्य नहीं पढ़ सकते हैं... अगर आप सरकार से जवाब माँगिए , तो वे कहती है कि वो लगातार बैठकें कर रहे हैं लेकिन असर की रिपोर्ट बताती है कि ये बैठकें कितनी बेअसर हैं... तो विश्व गुरु बनने तक हमें बताइये कि *-----आपके गांव या जिला के स्कूलों की स्थिति क्या है ? *-----वहां पर आपके बच्चों को या अन्य बच्चों को किस तरह की शिक्षा मिल रही है ? *-----और आपके गाँव के स्कूलों में स्कुल के भवन , बच्चों की पढ़ाई और शिक्षक और शिक्षिका की स्थिति क्या है ?

मै कन्हैया राम ग्राम बभन गांव मोबाइल वाणी न्युज एक्सप्रेस कैमूर के सभी सुलतानी का नमस्कार NH.319 परसथुआ ओवर ब्रीज काम सफल हो गया है जिसके चलते भारी वाहन कोचस मोहनिया के तरफ जाने वालो का सर्बिया हुआ धन्यावाद

मैं प्रिंस कुमार न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत है साथियों रोहतास जिला प्रखंड चेनारी पंचायत मल्हीपुर के ममरेजपुर वार्ड नंबर 2 में मनमानी ढंग से स्ट्रीट लाइट लगा जिसे ग्रामीण जनता ने आरोप लगाते हुए बताएं की मनमानी ढंग से इस गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगा हुआ है महादल्ली टोला में अंधेरा में रहते हुए हैं आज भी अंधेरा में है जनरल कास्ट में जो स्ट्रीट लाइट लगा है जबकि महादलित टोला में एक ही ऐसा नहीं होना चाहिए।

बिहार राज्य के रोहतास जिला के महीमपुर पंचयत से आशीष कुमार, मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि इन्होने 29/11/2023 को मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड कराया था।जिसमे उन्होंने बताया था कि मल्हिपुर पचांयत के मल्हिपुर गांव मे एक ऐसा मुहल्ला है।जहाँ पर अभी तक नाली और गली का निर्माण नहीं किया गया था ।उस मुहल्ले मे रहने वाले लोगो की स्थिति बहुत बत्तर थी।जिसके बाद आशीष कुमार इस खबर को सम्बंधित अधिकारी के साथ मोबाइल वाणी के माध्यम से साझा किया और एक महीना के बाद उस मुहल्ले मे काम लगना शुरू हो गया l

लड़कियों के सपने सच में पुरे हो , इसके लिए हमें बहुत सारे समाजिक बदलाव करने की ज़रूरत है। और सबसे ज्यादा जो बदलाव की ज़रूरत है, वो है खुद की सोच को बदलने की। शिक्षा महिलाओं की स्थिति में बड़ा परिवर्तन ला सकती है लेकिन शिक्षा को लैंगिक रूप से संवेदनशील होने की जरूरत है। गरीब और वंचित समूह के बच्चों को जीवन में शिक्षा में पहले ही सीमित अवसर मिलते हैं उनमें से लड़कियों के लिए और भी कम अवसर मिलते हैं, समान अवसर तो दूर की बात है। सरकारी स्तर पर जितने ही प्रयास किये जा रहे हों, यदि हम समाज के लोग इसके लिए मुखर नहीं होंगे , तब तक ऐसी भयावह रिपोर्टों के आने का सिलसिला जारी रहेगा और सही शौचालय न होने के कारण छात्राओं को मजबूरी में स्कूल छोड़ने का दर्द सताता रहेगा। तब तक आप हमें बताएं कि *----- आपके गांव में सरकारी स्कूल में शौचालय है, और क्या उसकी स्थिति कैसी है? *----- क्या आपको भी लगता है कि सरकारी स्कूल में शौचालय नहीं होने से लड़कियों की शिक्षा से बाहर होने का बड़ा कारण है *----- शौचालय होने और ना होने से लड़कियों की शिक्षा किस प्रकार प्रभावित हो सकती है?