मैं प्रिंस कुमार न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत है साथियों अभी मैं रोहतास जिला प्रखंड चेनारी पंचायत मल्हीपुर के ग्राम सिंहपुर प्राथमिक विद्यालय में हो रहे वर्तमान में चार दिवारी से लेकर छात्र की भविष्य रुकावटें हो सकती है क्योंकि चार दिवारी अधूरी हो रही है जिससे कोई फायदा नहीं हो सकता जो समस्या पहले थी आज भी वही हो सकता है इसको तालमेल के साथ चारों तरफ से चार दिवारी अच्छे तरीके से हो अधिकारी से निवेदन है दोनों पक्षों के उपस्थिति में नापी कराकर चार दिवारी अच्छे तरीके से कारण ताकि जब तक विद्यालय रहेगा तब तक यह समस्या उत्पन्न होगी इससे निवारण होना सबसे परम कर्तव्य है आने वाले भविष्य में छात्रों का किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

सर्वर स्लो रहने से आरटीपीएस काउंटर से आवेदनों के निष्पादन में कर्मियों को परेशानी हो रही है। जबकि आवेदक प्रमाण पत्र लेने के लिए साइबर कैफे, तो कभी आरटीपीएस की दौड़ लगा रहे हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

रोहतास

मैं प्रिंस कुमार न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत है रोहतास जिला प्रखंड चेनारी पंचायत नारायण के नारायण गांव के चापाकल प्रोग्राम होने से ग्रामीण जनता पानी पीने को लेकर काफी परेशान है इस समस्या को लेकर ग्रामीण जनता ने

Transcript Unavailable.

मै मिथुन कुमार कैमुर बाणी सभी को नमस्कार आज बता दु की बभनगवा गांव मे नल जल सोखता बना है लेकिन किसी काम का नही है ईस पर ढकन नही है और ईसमे बच्चे भी गिर सकता है ईससे दुर्घटना भी हो सकता है धन्यवाद

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मैं प्रिंस कुमार न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत है साथियों आप सभी को राशन मिलता है तो किसी प्रकार की कोई बदलाव नहीं किया गया है पिछले साल राशन में उपलब्ध जिस माध्यम से किया जा रहा था उसी माध्यम से और आसान मिलेगा किसी प्रकार की कोई शुल्क नहीं लगेगा पर यूनिट के दर से 5 क राशन मिलेगा जिसमें 4 केजी चावल और 1 क गेहूं मिलता है अगर किसी प्रकार की कोई डॉलर मनमानी ढंग से कम दे रहे हैं राशन तो आप खाद्य पूर्ति विभाग में कंप्लेंट कर सकते हैं या खादो पोती विभाग का नंबर डीलर के पास उपलब्ध होता है उनसे मांग सकते हैं या खाद्य पूर्ति विभाग में जाकर बातचीत कर सकते हैं कि हां क्या परेशानी है धन्यवाद साथियों

बिहार राज्य के रोहतास जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से दशरथ राम बता रहें हैं की इनके यहाँ दो महीने से नल जल योजना के तहत नल खराब है जिससे की इन्हें पानी नहीं मिल पा रहा है। और वार्ड प्रसाद का देहांत भी हो चूका है जिससे की कोई समस्या को सुनने वाला भी नहीं है। इसलिए ये आग्रह कर रहें हैं की नल जल सुविधा को जल्द से जल्द सही करवाया जाएँ