मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना एवं आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में जरूरतमंदों का आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शनिवार से शुरू किया गया। इसका शुभारंभ डीएम नवीन कुमार ने किया।

Transcript Unavailable.

मैं प्रिंस कुमार न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत है साथियों अभी मैं रोहतास जिला प्रखंड चेनारी पंचायत मल्हीपुर के ग्राम सिंहपुर प्राथमिक विद्यालय में हो रहे वर्तमान में चार दिवारी से लेकर छात्र की भविष्य रुकावटें हो सकती है क्योंकि चार दिवारी अधूरी हो रही है जिससे कोई फायदा नहीं हो सकता जो समस्या पहले थी आज भी वही हो सकता है इसको तालमेल के साथ चारों तरफ से चार दिवारी अच्छे तरीके से हो अधिकारी से निवेदन है दोनों पक्षों के उपस्थिति में नापी कराकर चार दिवारी अच्छे तरीके से कारण ताकि जब तक विद्यालय रहेगा तब तक यह समस्या उत्पन्न होगी इससे निवारण होना सबसे परम कर्तव्य है आने वाले भविष्य में छात्रों का किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

मैं प्रिंस कुमार न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत है रोहतास जिला प्रखंड चेनारी पंचायत नारायण के नारायण गांव के चापाकल प्रोग्राम होने से ग्रामीण जनता पानी पीने को लेकर काफी परेशान है इस समस्या को लेकर ग्रामीण जनता ने

मै मिथुन कुमार कैमुर बाणी मे सभी स्रोता का नमस्कार मै आज बता दु की कैमुर जिला प्रखंड कुदरा पंचायत सासंना ग्राम बभनगवा मे मोहनिया बिधान सभा के बिधायक संगिता के द्वारा रोड को किया गया सिलनय्यास किया गया जिसमे सामी ल वार्ड संजय राम बिडीसी सेशनाथ यादव ग्रामीण जनता भी सामील रहे धन्यावाद

मैं सामुदायिक संवाददाता आशीष कुमार आज छात्रों को न्यूज़ एक्सप्रेस मोबाइल वाणी के बारे में diya जानकारी और उन सभी लोगों से कॉल भी करवाया गया

नमस्कार साथियों में सामुदायिक संवाददाता आशीष कुमार, आज छात्र लोगों को न्यूज़ एक्सप्रेस मोबाइल वाणी के बारे में दिया गया जानकारी और उन सभी लोगों से कॉल भी करवाया गया टोल फ्री नंबर पर l

आज हमने चलो घूमने चले कार्यक्रम के तहत आज हमने मल्हीपुर पंचायत के क्षेत्र में पहुंचे हुए और यहां पर टमाटर की खेती बहुत ही अच्छे तरीके से की जाती है। जिसको लेकर काफी किस प्रसन्न होते हैं खास बात यह है कि 3 वर्षों से यहां पर मंडी लगाई जा रही है जिससे टमाटर की सप्लाई बहुत तेजी से हो जाती है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे हुए हैं चंद्रशेखर कुमार का जन्म प्रमाण पत्र डिजिटल करने के लिए कार्यालय में और यहां पर बातचीत होने से पता चला कि अभी जो डिजिटल करती है जन्म प्रमाण पत्र मैं वह उपस्थित नहीं है जिनको लेकर चंद्रशेखर कुमार अभी नाराज है।

चेनारी प्रखंड के चेनारी आधार सेंटर पर पहुंचे हुए और यहां पर एक छात्रा का समस्या यह था कि इनका जन्म प्रमाण पत्र सुधारवाना था आधार कार्ड पर लेकिन जन्म प्रमाण पत्र डिजिटल ना होने के कारण इनका नाम नहीं सुधरे।