बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार शेखपुरा जिला के एसकेआर कॉलेज बरबीघा क्वारंटाइन सेंटर और प्रखण्ड क्वारंटाइन सेंटर घाटकुसुम्भा में ठहरे प्रवासी नागरिकों की हालात का जायजा लेने के उद्देश्य से स्थानीय जिला स्तर के अधिकारियों के साथ लगभग आधा घण्टे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग किया। विडियो कॉन्फ्रेन्सिंग से समय बरबीघा में डीएम इनायत खान और एसपी दयाशंकर एकसाथ उपस्थित थे। जबकि घाटकुसुम्भा में डीडीसी सत्येंद्र कुमार सिंह मौजूद थे। सीएम नीतीश कुमार ने दोनो क्वारंटाइन सेंटरों के जायजा लेने में 15 -15 मिनट का वक्त दिया। सीएम को मोबाइल के द्वारा सेंटर में रह रहे लोंगो को और सेंटर को दिखाया गया। इस दौरान सीएम ने सेंटर में रह रहे 4 -4 लोंगो से बातचीत भी की। उन प्रवासी मजदूरों से सेंटर में रहने के दौरान किसी तकलीफ या समस्या के बारे में भी पूछताछ किया। साथ ही दूर प्रदेशों से लौटने के बाद यहां किस तरह का रोजगार करने के इच्छुक है। इस बाबत एसपी दयाशंकर ने बताया कि सीएम जिला में इन मजदूरों के लिए रोजगार सृजन हेतु मंथन किया। इन प्रवासी मजदूरों को मनरेगा , गाड़ी , छोटे छोटे कुटीर उदयोग , जीविका आदि से जोड़ने पर जोर दिया। सीएम के भीसी को लेकर शनिवार की सुबह से सारे विभाग के जिला स्तर के अधिकारी एवम प्रखण्ड प्रभारी गण तैयारियों में जुटे थे।

कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सभी प्रखंडों में क्वॉरेंटाइन कैंप स्थापित किए गए हैं। बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को 21 दिनों तक वहां रखा जाएगा। इस अवधि में उन्हें आवासन, भोजन, पेयजल शौचालय, अंग वस्त्र, दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री यथा थाली ,कटोरा गिलास इत्यादि की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।अभी अरियरी प्रखंड में उच्च विद्यालय बेलछी में 11 और उच्च माध्यमिक विद्यालय हुसैनाबाद में 110 व्यक्ति प्रवासी व्यक्ति हैं। यहां 121 व्यक्ति दोनों कैंपों में रह रहे हैं। शेखोपुर सराय में 2 क़ुरण्टाईन सेंटर हैं। नीमी कॉलेज में 43, शेखपुरा पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवासी मजदूरों को रहने के लिए पूरी तैयारी कर दी गई है।घाट कुसुम्भा प्रखंड में मध्य विद्यालय गगौर ,22और ब्लॉक आवासीय परिसर में 12 मजदूर प्रवासी मजदूर निवास कर रहे हैं।शेखपुरा प्रखंड में बॉयज हॉस्टल शेखपुरा में 123 व्यक्ति निवास कर रहे हैं। इसके अलावा अभ्यास मध्य विद्यालय संजय गांधी महिला कॉलेज ,गर्ल्स हॉस्टल आदि में भी पूरी सफाई कर प्रवासी मजदूरों को रहने के लिए बनाया गया है। बॉयज डाइट हॉस्टल में ,टीवी और योगा प्रशिक्षण की भी सुविधा दी गई है चेवाड़ा प्रखंड में मॉडल उच्च विद्यालय चेवाड़ा में 66 प्रवासी मजदूर अभी रह रहे हैं। बरबीघा, एस के आर महाविद्यालय बरबीघा में 110 व्यक्ति कैंप में हैं . जिले में रहने वाले कुल प्रवासी मजदूरों आदि की संख्या 497 है। क़ुरण्टाईन केंद्रों की संख्या 11 है।

शुक्रवार के दिन डीएम इनायत खान आदेश के आलोक में आज शेखपुरा जिला के एस के आर कॉलेज में क़ुरण्टाईन कैंप में सभी प्रवासी मजदूरों का डॉक्टर, फैजल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरबीघा के द्वारा मेडिकल चेकअप किया गया। इस केंद्र में 66 प्रवासी यहां भर्ती हैं ,किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 का लक्षण या संदिग्ध मरीज नहीं पाया गया।.कोरोना वायरस के रोकथाम के बारे में सभी उपस्थित प्रवासी मजदूरों को विस्तृत जानकारी सुलह कराई गई। साथ ही उन्हें सोशल डिस्टनसिंग का अनुपालन करने , मास्क लगाए रखने और हाथों की अच्छी तरफ साफ सफाई साबुन से करने की सलाह दी गई। उन्हें पुलिस , प्रशासन और चिकित्सक को इस विषम परिस्थिति में सहयोग करने की भी सलाह दी गई। उधर डॉक्टर महेंद्र कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ,अरियरी की टीम के द्वारा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय बेलछी, प्लस टू हाई स्कूल बेलछी और उत्क्रमित उच्च विद्यालय हुसैनाबाद में में निर्वासित प्रवासी मजदूरों का हेल्थ चेकअप किया गया। कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए सभी प्रवासी मजदूरों को कई टिप्स दिया गया । उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सोशल डिस्टेंस .मास्क .सैनिटाइजर आदि का प्रयोग अवश्य करें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोदीपुर गांव पहुँचकर ग्रामीणों से मिलकर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया। शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश कुमार जिले में मात्र एक कोरोना मरीज़ के मिलने के पश्चात लोदीपुर गांव के ग्रामीणों से मिलने उनके पास अपने टीम के साथ पहुँचे। विदित हो कि जिला में मात्र अब तक एक मरीज़ ही कोरोना का मिला है। जिसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव के लोगों के लिए किए गए तैयारी का जायजा लेने खुद लोदीपुर गांव पहुँचे। उन्होंने साफ सफाई में कमी पर कड़ा एतराज जताया।जिसका प्रतिवेदन जिला जज को सौपते हुए बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार को भी दिया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार को कई दिनों से लोगों के द्वारा शिकायत किया जा रहा था। जिसके जाँच हेतु खुद सचिव अपने टीम के साथ उस गांव में पहुँचे

नागरिकों से प्राप्त शिकायत के आधार पर उत्पाद विभाग ने नगर क्षेत्र के इंदाय मोहल्ले के सटे पहाड़ की तलहटी में छिपाकर रखे गए शराब की खोज की। उत्पाद विभाग के भारी-भरकम टीम द्वारा सघन छापामारी और खोज के बाद भी कुछ बरामद नहीं हो सका। इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि उत्पाद विभाग को स्थानीय नागरिकों द्वारा यह सूचना मिली थी बड़ी संख्या में शराब के कारोबारी पहाड़ की तलहटी में भारी मात्रा में शराब छुपा कर रखे हुए हैं। यहां से रात्रि में छुपे छुपे शराब लोगों के घरों पर पहुंचा जाता है। नागरिकों के सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक बिपिन कुमार, उतपाद दरोगा शिवेन्द्रकुमार आदि के नेतृत्व में सैप जवानों और उतपाद बलों ने नागरिकों द्वारा बताएं स्थानों की घंटों छानबीन की। बहुत से स्थानों पर मिट्टी खोदकर भी शराब बरामद करने का प्रयास किया गया। उसके बावजूद घंटों के मशक्कत के बाद भी यहां कुछ भी बरामद नहीं हुआ। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक बिपिन कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग नागरिकों के सभी सूचनाओं का सत्यापन करने में लगा है। लॉक डाउन के नियमों के अनुसार लोगों को घरों में रहने और शराब से दूर रहने की उन्होंने अपील की। उन्होंने आस-पास हो रहे शराब निर्माण कार्य और बिक्री को लेकर विभाग और पुलिस को सूचना देने की अपील की है।

उत्पाद विभाग राज्य मुख्यालय बिहार पटना के निर्देशों के आलोक में उत्पाद विभाग के द्वारा जिले के विभिन्न सड़क मार्गों पर शराब बरामदगी को लेकर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशों के आलोक में जिले के शेखपुरा -लखीसराय मुख्य सड़क पर नीरपुर गांव के समीप कई दोपहिया और चार चकिया वाहनों की तलाशी ली गई। अभियान का नेतृत्व उत्पाद अवर निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने की। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान किसी भी वाहन से न तो शराब की बरामदगी हो सकी और न ही किसी की गिरफ्तारी। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन का नाजायज फायदा उठाकर शराब की खेप लाने ले जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

:- सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा-अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ छद्म युद्ध का समर्थन जारी रखेगा तो सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई फिर की जाएगी। :- करगिल विजय दिवस की आज 20वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। :- तेहरान में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने ईरान में जब्त ब्रिटिश जहाज पर सवार 18 भारतीय नागरिकों से मुलाकात की। :- बिहार और असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर। :- जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पी वी सिंधु और बी साई प्रणीत आज अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे।

-वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा- सरकार का भारत को 2024-25 तक 50 खरब डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनाने का लक्ष्‍य वास्‍तविक योजना पर आधारित। -सरकार ने लोकसभा में आश्‍वासन दिया कि रेलवे का निजीकरण नहीं किया जाएगा। -भारत और पाकिस्‍तान के बीच करतारपुर गलियारे पर अगली बातचीत रविवार को होगी। -नेपाल में लगातार वर्षा से 17 लोगों की मौत। -विश्व कप क्रिकेट फाइनल के लिए धर्मसेना और इरासमस होंगे मैदानी अंपायर।