मोबाइल वाणी और माय कहानी का एक ख़ास पेशकस आपके लिए कार्यक्रम भावनाओं का भवर जहाँ हम सुनेंगे मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने से जुड़ी कुछ जानकारियां , तो आइये, आज की कड़ी में सुनेंगे बुलिंग यानि कि ताकत दिखाके बदमाशी करना क्या होता है और इसका पहचान कैसे किया जाये साथ ही इस समस्या से निपटने के लिए क्या किया जा सकता है इस बारे में । हां तो साथियों, बुलिंग का सामना करना कोई आसान काम नहीं होता है। हमारे समाज में कई ऐसे लोग हैं जो इसका शिकार है. क्या आपने या आपके किसी जानने वाले ने कभी अपने जीवन में बुलिंग का सामना किया है ? आखिर क्या वजह है कि समाज में बुलिंग जैसी समस्या उत्पन्न होती है और क्यों लोग इस समस्या से जूझने के लिए मजबूर होते हैं ? बुलिंग से जूझने में माता पिता की क्या भूमिका हो सकती है ? साथ ही इसी तरह की और भी जानकारी सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। https://www.youtube.com/@mykahaani

धनबाद विभाग द्वारा आयोजित विभाग स्तरीय प्रश्नमंच के वैदिक गणित बाल वर्ग में पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पेटरवार के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिन्हें विद्यालय में पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया.  इस विद्यालय के कक्षा सप्तम के भैया ओम कुमार, भैया सुमित कुमार एवं भैया आर्यन कुमार प्रसाद ने सामूहिक रूप से सरस्वती शिशु मंदिर कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में आयोजित धनबाद विभाग के विभाग स्तरीय प्रश्नमंच के वैदिक गणित (बाल वर्ग) में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया. विद्यालय की ओर से प्रभारी सुरेश साव एवं वैदिक गणित के आचार्य राजीव रंजन मिश्रा ने इन विद्यार्थियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रान्त स्तरीय प्रश्नमंच में भी सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया.  इनकी सफलता में विद्यालय के अन्य सभी आचार्य एवं दीदी जी का भी भरपूर सहयोग रहा.

झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता नरेश महतो जानकारी दे रहे हैं कि विद्यासागर हाई स्कूल दुग्दा में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है और इसलिए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जानी चाहिए।

पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पेटरवार में संकुल स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया. जिसका उद्घाटन विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष रविकांत सिंघला, सचिव संजय सिन्हा, कोषाध्यक्ष नागेश्वर सिंह, सदस्य रथलाल महतो, सदस्या नेहा साव,  जैनामोड़, खैरा चातर व पेटरवार के प्रधानाचार्य क्रमशः आनंद गोस्वामी, रजनीकांत पाण्डेय व नवीन कुमार ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वल व वंदना के साथ किया.  इस प्रतियोगिता में विज्ञान, कंप्यूटर, वैदिक गणित, संस्कृत, अंग्रेजी, संस्कृति ज्ञान एवं मूर्तिकला विषयों के शिशु वर्ग, बाल वर्ग एवं किशोर वर्ग के लिए संकुल के चार विद्यालय पेटरवार, जैनामोड़, कसमार और खैराचातर के लगभग 150 भैया-बहनों ने भाग लिया. प्रश्नमंच में विज्ञान विषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनमोड़, बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनमोड़, किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़, कंप्यूटर विषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़ , बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़, किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़, वैदिक गणित विषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान कसमार, बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान  जैनामोड़ किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़ , संस्कृत विषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार , द्वितीय स्थान जैनामोड़, बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार , द्वितीय स्थान जैनामोड़ , किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार , द्वितीय स्थान जैनामोड़, अंग्रेजी बिषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान कसमार, द्वितीय स्थान जैनामोड़, बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़,  किशोर वर्ग में प्रथम स्थान जैनामोड़, द्वितीय स्थान पेटरवार, संस्कृति ज्ञान विषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान खैराचातर , द्वितीय स्थान जैनामोड़, बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार , द्वितीय स्थान जैनामोड़, किशोर वर्ग में प्रथम स्थान जैनामोड़, द्वितीय स्थान पेटरवार एवं मूर्तिकला में प्रथम स्थान में बहन विनीता कुमारी पेटरवार रहे. इस प्रतियोगिता को सुसम्मपन कराने में विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदीजी का सहयोग रहा.

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय मिर्जापुर के 33 छात्र छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, प्रखण्ड 20 सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, ज़िप सदस्य माला देवी, पंसस मनीषा कुमारी ने संयुक्त रूप गुरुवार को किया.  24 छात्रा व 9 छात्रों को साइकिल मिला.  मौके पर स्कूल अध्यक्ष रविशंकर प्रधानाधायक संतोष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. 

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पतकी पंचायत के  उत्क्रमित मध्य विद्यालय रंगामाटी की 25 छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो, जिला परिषद सदस्या  माला कुमारी, मुखिया मुनकी देवी व पंसस मनीषा कुमारी ने संयुक्त रूप सोमवार को किया. विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की पढ़ाई नियमित व लेशन प्लान के अनुसार करें ताकि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सके. बच्चे भी अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए सतत प्रयास करते रहें. मौके पर पूर्व मुखिया नारायण गंझु, महेंद्र ठाकुर , संजय कुमार, विकाश रजवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता बालेश्वर महतो ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय नावाडीह में मंगलवार को शिक्षक - अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय एवं अभिभावकों के बीच विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास,उपस्थिति,उपलब्ध सुविधाओं,विद्यार्थियों को मिलने वाले सरकारी लाभ, आदि पर चर्चा की गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता जे.एम.रंगीला ने बताया कि बोकारो जिला के चास स्थित रामरुद्र सीएम उत्कृष्ट विद्यालय के एयर विंग एनसीसी कोर्स के तीन बच्चों मृत्युंजय कुमार, कृष्ण कुमार और प्रियंका कुमारी का चयन गणतंत्र दिवस 2025 परेड के लिए हुआ है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता नागेश्वर महतो ने बताया कि पेटरवार प्रखण्ड अन्तर्गत पतकी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतकी के 66 छात्र छात्राओं के बीच बुधवार को साइकिल का वितरण किया गया। कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त साइकिल का वितरण गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो व पतकी मुखिया मुनकी देवी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर पूर्व मुखिया नारायण गंझु, समाज सेवी महेंद्र ठाकुर, संजय रजवार, भारत कुमार, सहित विद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्राएँ उपस्थित थे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।