फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गोडराटांड की की टीम ने 2- 1 गोल से जीता

झारखंड सरकार की मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने  प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार के मैदान में स्थानीय क्रिकेट समिति की ओर से आयोजित स्व जगरनाथ महतो स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का उद्घाटन फीता काट कर किया. इसके पूर्व मंत्री ने स्व जगरनाथ महतो एवं ललित प्रकाश के चित्र पर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि दी. मंत्री का स्वागत बुके दे कर किया गया. आज का पहला मैच पेटरवार लीजेंड्स बनाम पेटरवार पावर हाउस के बीच खेला गया. जिसमें पेटरवार पावर हाउस के टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला किया वहीं बल्लेबाजी करने उतरी पेटरवार लीजेंड्स की टीम ने 12 ओवर में 148 रन बनाए और 149 रनों का लक्ष्य दिया वहीं पेटवार पावर हाउस ने आसानी से  मैच जीत लिया. मैच के मैन ऑफ द मैच राजेश कुमार रहे.  अंपायर की भूमिका में भोला प्रसाद उनके साथ दिए जितेंद्र कुमार.  दूसरा मैच गोला 11 बनाम पेटरवार नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. जिसमें पेटरवार नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया. वही गोला 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 121 रनों का लक्ष्य पेटरवार नाइट राइडर्स को दिया. वहीं पेटरवार नाइट राइडर्स ने लक्ष्य पूरा करने में नाकाम रही. निर्धारित 12 ओवर में सिर्फ 116 रन बना सकी मैच के मैन ऑफ द मैच राजन रहे. मौके पर जिप सदस्य प्रहलाद महतो व अशोक मुर्मू, मुखिया सावित्री देवी, झामुमो जिला अध्यक्ष हीरा लाल मांझी, जिला उपाध्यक्ष मनोहर मुर्मू, प्रखंड झामुमो अध्यक्ष कृष्णा महतो, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, गंगाधर महतो, सत्यम प्रसाद, उदय बेदिया, शौकत अंसारी, हासिम अंसारी, शक्तिधर महतो, मुरलीधर महतो, दीपक वर्मा, मिथुन महतो, कपिल महतो, प्रभाकर प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

पेटरवार क्रिकेट समिति के तत्वावधान में स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में आगामी 27 जनवरी से स्व जगरनाथ महतो स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का अयोजन किया जायगा. 27 जनवरी को टूर्नामेंट का उद्घाटन मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी की ओर से किया जाएगा- उक्त जानकारी टूर्नामेंट समिति ने दी.

Transcript Unavailable.

पेटरवार प्रखंड के दारिद पंचायत अंतर्गत जरूवा टांड़ में शांति निकेतन क्लब जरुवा टांड़ के तत्वावधान में आयोजित जरुवा टांड़ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच का उद्घाटन दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने फीता काटकर और बल्लेबाजी कर किया.  उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेल में भी खिलाड़ियों के लिए बहुत स्कोप है. ऐसे आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है. उन्होंने आयोजकों को बधाई दी और टूर्नामेंट के सफल संचालन की शुभकामनाएं भी दीं. यहां खेले गए उद्घाटन मैच में इलेवन स्टार पेटरवार ने शांति निकेतन क्लब जरुवा टांड़ को 75 रनों से पराजित कर उद्घाटन मैच अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इलेवन स्टार ने 145 रन बनाए. 145 रन का पीछा करने उतरी शांति निकेतन टीम ने मात्र 75 रन ही बनाने में कामयाब रही. मौके पर पंचायत के मुखिया गोपाल मुंडा, हासिम अंसारी, सदाम अंसारी, समिति के अध्यक्ष अमित कुमार मुंडा, सचिव करण कुमार मुंडा, कोषाध्यक्ष गंगाधर मुंडा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

एमएसडी क्लब मेला टांड़ बुंडू के तत्वावधान में आयोजित आठ दिवसीय नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को इलेवन स्टार पेटरवार और सदमा इलेवन के बीच खेला गया. टूर्नामेंट के फाइनल मैच में इलेवन स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर टीम के गुड्डू सिंह और गुड्डू पोद्दार ने धुंआधार बल्लेबाजी कर 159 रन का विशाल स्कोर बनाया. विशाल रन का पीछा करने उतरी सदमा इलेवन की टीम ने 9.3 ओवर में 160 रन बनाकर टूर्नामेंट अपने नाम किया. जिसमें सदमा टीम के शमशाद अंसारी ने 78 रनों की पारी खेली जबकि कैफ अंसारी ने 33 रन का योगदान दिया. टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली सदमा इलेवन की टीम को 11 किलोग्राम मुर्गा और उप विजेता टीम को 6 किलोग्राम मुर्गा पुरस्कार स्वरूप कमिटी की ओर से प्रदान किया गया.

मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर पी पी एल  मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फ्रेंडली मैच का आयोजन पेटरवार हाई स्कूल के मैदान में किया गया. मैच का उद्धघाटन समाजसेवी ब्रजेश कुमार मिश्रा, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार गुप्ता एवम कमेटी के अध्यक्ष संटू राम  सिंह ने संयुक्त रूप से किया. फ्रेंडली मैच पेटरवार लीजेंड बनाम बोकारो हेल्थ वॉरियर टीम के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हेल्थ वॉरियर की टीम ने 18 ओवर में 125 रन बनाया  जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए पेटरवार लीजेंड की टीम ने 3 विकेट की नुकसान 12 ओवर में मैच पर कब्जा जमा लिया. मो. सनु अहमद को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया.  मौके पर डॉ कुंदन राज, बुंडू पंचायत के पूर्व मुखिया अजय सिंह, अजीत लोहानी, पिंटू महतो ,बबली जैन, कुमार अनुज, सत्यप्रकाश सिंह, गुड्डू पोदार आदि मौजूद थे.

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चरगी पंचायत के कातर बेड़ा गांव में मकर संक्रांति के मौके पर तीरंदाजी प्रतियोगिता का अयोजन ग्रामीणों की ओर से किया गया. इस प्रतियोगिता में करीब एक सौ ग्रामीणों ने भाग लिया. इसके पूर्व गांव के पाहन दुर्गा मरांडी की ओर से संताली रीति- रिवाज के तहत पूजा अर्चना कर तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया.  इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुभाष मरांडी, द्वितीय स्थान बासुदेव मरांडी और तृतीय स्थान अमरजीत मरांडी ने प्राप्त किया. पाहन दुर्गा मरांडी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर महानंद मुर्मू, राधेश्याम बेदिया, लखी राम मरांडी  रोहित मरांडी सहित अन्य लोगों ने तीरंदाजी का सफल संचालन किया.  

दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच सम्पन मैच के विजेता व उपविजेता को पूर्व विधायक ने समानित किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर

Transcript Unavailable.