पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चरगी पंचायत के कातर बेड़ा गांव में मकर संक्रांति के मौके पर तीरंदाजी प्रतियोगिता का अयोजन ग्रामीणों की ओर से किया गया. इस प्रतियोगिता में करीब एक सौ ग्रामीणों ने भाग लिया. इसके पूर्व गांव के पाहन दुर्गा मरांडी की ओर से संताली रीति- रिवाज के तहत पूजा अर्चना कर तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया.  इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुभाष मरांडी, द्वितीय स्थान बासुदेव मरांडी और तृतीय स्थान अमरजीत मरांडी ने प्राप्त किया. पाहन दुर्गा मरांडी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर महानंद मुर्मू, राधेश्याम बेदिया, लखी राम मरांडी  रोहित मरांडी सहित अन्य लोगों ने तीरंदाजी का सफल संचालन किया.